देवघर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्धारित जय भारत सत्याग्रह यात्रा आयेजित
देवघर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्धारित जय भारत सत्याग्रह यात्रा के तहत आज देवघर के स्टेशन रोड स्थित आर एन बॉस लाइब्रेरी में जिला स्तरीय सम्मेलन देवघर कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि और पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख के साथ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जय भारत सत्याग्रह यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में कांग्रेस यह कार्यक्रम कर रही है और कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रही है अविनाश पांडे ने कहा है कि जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई और लोकतंत्र की हत्या की गई जिसको लेकर कांग्रेस पूरे देश में अभियान चला रही है।
इसके अलावा 2024 में कांग्रेस की पुनर वापसी और सरकार से हाल के दिनों में लोकतंत्र की हत्या के मामले को जनता तक ले जाने की तैयारी कर रही है अविनाश पांडे ने कहा कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस जोरदार उपस्थिति दर्ज कराएगी इसके अलावा भारत सत्याग्रह यात्रा के जरिए मोदी सरकार से सवाल पूछ रही है कि सरकार के पास बढ़ती महंगाई का क्या जवाब है बेरोजगारी का क्या जवाब है रुपया जिस तरीके से गिर रहा है ।
उसका क्या जवाब है इन तमाम प्रश्नों को पूछने के लिए जय भारत सत्याग्रह यात्रा शुरू की गई है इसके बाद जिला स्तर पर जिला कांग्रेस कमेटी इससे ग्राम और प्रखंड स्तर तक पहुंचाने का काम करेगी।
Apr 10 2023, 16:07