धनबाद के सत्यप्रकाश द्वारा आज के मैच बड़ा ही रोमांचक बा..., गरदा शॉट लगइलें बाड़न...,आवाज सुनकर झूम उठते हैं लोग
आईपीएल क्रिकेट मैच में मुंबई के स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियों से आईपीएल में लाइव कमेंट्री करते रहें हैं धनबाद के भूली निवासी सत्यप्रकाश,धोनी के रहे करीबी मित्र
धनबाद, जब आईपीएल क्रिकेट मैच में मुंबई स्थित स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियों से आईपीएल में लाइव कमेंट्री करते हुए धनबाद के भूली निवासी सत्यप्रकाश कहता है कि-''आज के मैच बड़ा ही रोमांचक बा..., गरदा शॉट लगइलें बाड़न..., विरोधी टीम के पसीना छूटऽता..., अब त गरदा होखे से केहु न रोक सकी...' उनकी इस आवाज को सुनकर धनबाद के लोग झूम उठते हैं।
क्रिकेट में पहली बार भोजपुरी में कमेंट्री की जा रही है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन के साथ धनबाद के लाल सत्य प्रकाश कृष्णा भोजपुरी कमेंट्री में धमाल मचा रहे है. आईपीएल के मैच में भोजपुरी में कमेंट्री सुनते ही धनबाद समेत झारखंड व बिहार में रहने वाले लोग फुले नहीं समा रहे हैं. हो भी क्यों ना, आईपीएल के माध्यम से पूरी दुनिया में भोजपुरी का डंका बज रहा है.
सत्य प्रकाश कृष्णा पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वह इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त भी हैं. फिल्म '' एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी'' में भी सत्य प्रकाश कृष्णा व धाेनी की दोस्ती के बारे में दिखाया गया है.
धोनी के करीबी मित्रों में रहे हैं सत्यप्रकाश
धनबाद के भूली में रहने वाले सत्य प्रकाश कृष्णा का पैतृक गांव बिहार के बक्सर जिला के नवानगर ब्लॉक स्थित चनवथ में है. बक्सर से जुड़ाव, भोजपुरी भाषा में अच्छी पकड़ और महेंद्र सिंह धोनी से उनकी नजदीकी के कारण उन्हें आइपीएल सीजन-16 में भोजपुरी में कमेंट्री का मौका मिला.
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह भारत के करोड़ों भोजपुरी भाषी लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बताया कि एक समय था जब उनके घर में टीवी नहीं था और आज पूरी दुनिया उन्हें टीवी पर देख रही है. भूली में ही रहने वाले सत्य प्रकाश कृष्णा के भाई स्वयं प्रकाश कृष्णा ने बताया कि भैया का आइपीएल में कमेंट्री करना पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है. महेंद्र सिंह धोनी से उनकी दोस्ती के कारण वह पहले भी काफी चर्चा में रहे. खड़गपुर में भाई के कमरे में धोनी रूम शेयर करते थे.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भोजपुरी अंतरराष्ट्रीय भाषा है. आइपीएल में भोजपुरी में कमेंट्री से गांव-गांव क्रिकेट से जुड़ेगा. निश्चित तौर पर सत्य प्रकाश कृष्णा धनबाद के गौरव हैं. उन्होंने पूरे देश में धनबाद का नाम रोशन किया है.
Apr 10 2023, 14:39