विभिन्न समस्याओं को लेकर एबीवीपी नगर इकाई लौरिया द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा

लौरिया : आज सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लौरिया द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम से लौरिया नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी के अनुपस्थिति में कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के विषयों पर कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया।

अभाविप विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि नगर में मुख्य रूप से खुले में मांस मछली के बिक्री पर रोक लगे ताकि उससे गंदगी एवं बीमारी न फैल सके । नगर पंचायत के अंतर्गत सभी वार्डों में सप्ताह में 2 बार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए,रोज सभी वार्डों में शाम के समय फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराया जाए।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले महिलाओं एवं आम लोगों के लिए जनहित में यथाशीघ्र बाजार में शौचालय का निर्माण करवाया जाए। यातायात व्यवस्था के कारण आम लोगों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस को ध्यान में रखते हुए लौरिया में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था कराया जाए ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके।

व्यवसायियों के लिए सब्जी मंडी के लिए स्थाई जगह का व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, नगर पंचायत में बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को मरम्मत करवाने के साथ-साथ नए लाइट लगाए जाए।

वही विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त मांगों के ऊपर अगर 10 दिनों में सकारात्मक कार्रवाई नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नहीं होती है। तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी और उसकी सारी जिम्मेवारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी।।

इस प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा, नगर सह मंत्री प्रभात, रवि पटेल सोनू गुप्ता , चंदन सैनी , राजू मल्ल मौजूद रहे।

रोटरी क्लब नरकटियागंज की ओर से निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ सफल आयोजन

गौनाहा : रोटरी क्लब नरकटियागंज की स्थानीय शाखा अपने रोट्रेक्ट क्लब के सहयोग से रविवार को थारू बाहुल्य क्षेत्र के लोगों के लिए निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन गौनाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय बलबल में किया, जिसमें करीब 455 लोगों को देखा गया एवं निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया ।

इस शिविर में बेतिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डा0 प्रदीप कुमार (नेत्र विशेषज्ञ), डा0 प्रमोद तिवारी(सर्जन), डा0 नंद कुयिलियार , डाo रश्मि कुयिलियार, डाo एस रानी,डॉ बी के चौहान , डॉ सौरभ निखिल , डॉ मोo काजिम , डॉ रंजन कुमार गुप्ता आदि चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जाँच कर दवा दी गई । 

अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने बताया कि य़ह शिविर रोटरी क्लब के सकारात्मक स्वास्थ्य परियोजना के अंर्तगत लगाया गया जिसमें काफी संख्या में मरीजों को देखा गया । वर्मा प्रसाद ने बताया कि जिसमें मीरा पैथोलॉजी के सहयोग से सभी लोगों का निःशुल्क मधुमेह,रक्तचाप,ऊचाई और वज़न की जाँच भी किया गया । अग्रणी अध्यक्ष आशीष कुमार के देख रेख में उक्त शिविर का सफल आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन प्रो एन डी ओझा (AGE) , सचिव प्रोफेसर अतुल कुमार, ई0उमेश जायसवाल,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,डाo बी0 के0 चौहान,डा़oअवध किशोर सिंह, अवधकीशोर सिन्हा, शौखलाल प्रसाद,साथ ही रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश रंजन , सुजय कुमार सिन्हा , डॉ शीला रंजन , डॉ जगन्नाथ , आशीष कुमार, रोट्रेक्ट क्लब के चंदन कुमार,सुदिष्ट कुमार,सुमित कुमार गुप्ता, शशिकांत पाठक, आयुष कुमार,नवीन कुमार, प्रिंस कुमार,आदित्य प्रकाश ,निशांत कुमार,विजयनंदन कुमार, अभिषेक कुमार,विश्वजीत कुमार , प्रिंस कुमार गुप्ता,गुड्डू कुमार , शुभम खंड़ेवाल , शशिभूषण कुमार ,आदि का योगदान रहा।

गौनाहा से दीपक पाठक

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को एपी पाठक ने किया सम्मानित

लौरिया : पूर्व एडीजी, भारत सरकार और भाजपा नेता एपी पाठक ने दिल्ली में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया और सप्रेम पुष्प गुच्छ भेंट किया।

इस दौरान दोनो के बीच देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों को प्रचार प्रसार और भाजपा की और मजबूती पर चर्चा हुई। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में मोदीजी की अगुवाई में भाजपा की प्रचंड जीत हेतु रणनीतियों पर चर्चा हुई।

ज्ञातव्य हो कि पुर्व एडीजी,भारत सरकार सह बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक ने पुर्व में देश की यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी के मंच से भाजपा ज्वॉइन किए और तबसे लगातार भाजपा की मजबूती और मोदीजी की नीतियों के प्रचार प्रसार में लगे है।

सर्वविदित है कि एपी पाठक जी अपने बाबु धाम ट्रस्ट के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ चंपारण के दशकों से सेवा करते आ रहे है। चाहें महिलाओं की कौशल विकास और आत्मनिर्भरता, युवाओं के सम्यक विकास और रोजगार, विकलांगता प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, बाबु धाम ट्रस्ट शिक्षण संस्थान से निःशुल्क शिक्षा और साथ ही गरीबों के बीच लाखों कंबल ,अनाज का वितरण आदि कार्यों से लोगों को लाभ पहुंचाया।

उन्होंने कोरोना काल में लाखों मास्क ,अनाज और साबुन लोगों के बीच वितरित किया और देश के हर कोने में सेनेटाईज अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से किया जिसका उद्घाटन यशस्वी सांसद मनोज तिवारी जी ने ही दिल्ली में किया था।

*CRPF के शौर्य दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन देश की नई पीढ़ी से की अपील, राष्ट्र सेवा को आगे आएं*

 

बेतिया : आज दिनांक 9 अप्रैल 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) वीरता दिवस (शौर्य दिवस) के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रुप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संस्थापक को एवं वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने विगत वर्षों में मातृभूमि की रक्षा एवं देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

कहा कि हर साल 9 अप्रैल को बल के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2022 में 57वां सीआरपीएफ वीरता दिवस राष्ट्र द्वारा मनाया जा रहा है । इस दिन 1965 में, CRPF की एक छोटी टुकड़ी ने गुजरात के कच्छ के रण में स्थित सरदार पोस्ट में बड़े पैमाने पर आक्रमणकारी पाकिस्तानी सेना को हराकर इतिहास रचा था । सीआरपीएफ के जवानों ने 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया एवं चार को जिंदा पकड़ लिया था। इस युद्ध में, सीआरपीएफ ने छह कर्मियों वीरगति को प्राप्त हुए, जिन्होंने शहादत प्राप्त की थी।इस मंच के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत कार्य करता है। सीआरपीएफ की प्राथमिक भूमिका राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं उग्रवाद-निरोध के लिए पुलिस के संचालन में सहायता करने में निहित है। इस अवसर पर वक्ताओं ने देश की नई पीढ़ी के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा एवं देश की अखंडता के लिए नई पीढ़ी को आगे आने की आवश्यकता है।

विगत वर्षों में जिस प्रकार से युवाओं ने मातृभूमि की रक्षा एवं देश की अखंडता के लिए अपना त्याग एवं बलिदान दिया है। उसमें और भी अत्यधिक सहयोग करने की आवश्यकता है ताकि हम सब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ,अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं अपने पुरखों के सपनों को साकार कर सकें, जिसका सपना बरसों पहले हमारे पुरखों ने देखा था।

बेतिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं जिला प्रशासन के सहयोग से महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में खराब पड़े चापाकल को बनाया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रयास से एवं जिला प्रशासन के सहयोग से विगत 6,7 महीने से महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में खराब पड़े चापाकल को बनाया गया।

 ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कॉलेज प्रशासन को विभिन्न विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें मुख्य रुप से पेयजल की समस्या भी था,मांग पूरा नहीं होने पर जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया तो कॉलेज प्रशासन द्वारा बताया गया कि पेयजल की समस्या के लिए पहले ही कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेतिया को लिखित आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुआ।

इसके उपरांत विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने जिला अधिकारी बेतिया एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेतिया को अवगत कराया तदुपरांत जिला प्रशासन द्वारा छात्र हित में सकारात्मक प्रयास करते हुए यथाशीघ्र चापाकल को ठीक करा दिया गया।

 वहीं जिला संयोजक अभिजीत राय एवं कॉलेज अध्यक्ष सीतांशु दिव्याल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सदेव छात्र हित के लिए कार्य करती है,इस पुनीत कार्य के लिए हम अभाविप सभी विभाग को धन्यवाद प्रेषित करती है।

इस कार्य से महाविद्यालय के तमाम छात्रों को इस प्रचंड गर्मी के मौसम में काफ़ी सहूलियत मिलेगी।महाविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थी परिषद एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.

जंगल मे जलावन लाने गये व्यक्ति को भालू ने किया जख्मी

 गौनाहा :- गोवर्धना वन क्षेत्र मे जलावन का लकड़ी लाने गये एक व्यक्ति को भालू ने जख्मी कर दिया है। 

घायल व्यक्ति कि पहचान मटियरिया थाना क्षेत्र के नया टोटा सेरपुर निवासी 55 वर्षीय हीरालाल मुखिया के रूप में हुई है। 

इसकी जानकारी देते हुए रेंजर सुजीत कुमार ने बताया उक्त व्यक्ति जंगल के डेढ़ किलोमीटर अंदर जलावन का लकड़ी काटने गया था। इसी बीच भालू के चपेट मे आ गया। 

घटनास्थल पर अभी भी खून का निशान, चप्पल आदि बिखरा हुआ है। घटना को लेकर घायल व्यक्ति के परिवार मे मातम पसरा हुआ है। 

परिजनों ने बताया कि परिवार की स्थिति काफी दयनीय है। जंगल से जलावन लाकर बेचने के बाद परिवार चलता था। हीरालाल के भालू के हमले मे घायल हो जाने से उनके परिवार पर दुखो का पहाड टूटा है।

दांडी मार्च नमक सत्याग्रह की 93 वीवर्षगांठ पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति का लिया संकल्

बेतिया : महात्मा गांधी के 72 स्वतंत्रता सेनानियों के साथ दांडी मार्च नमक सत्याग्रह पूर्ण होने की 93वी वर्षगांठ एवं भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम महात्मा गांधी ,कस्तूरबा गांधी, अमर शहीदों एवं उन 72 स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने दांडी मार्च नमक सत्याग्रह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण ,जलवायु परिवर्तन की रोकथाम, सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार, बाल विवाह की रोकथाम एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नवीदु चतुर्वेदी, डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि यह वह दौर था जब देश आजादी के लिए हुंकार भर रहा था। हर किसी के दिल में देश की स्वाधीनता के लिए अलग तरह की कसक थी. कसक ऐसी जो कभी भी एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकती थी।महात्मा गांधी अपने आदर्शों व मूल्यों के बदौलत पूरी तरह से सब के नेता बन चुके थे।. चंपारण सत्याग्रह 1917 के साथ एवं बाद में भी कई वर्ष बाद तक गांधी जी ने अपने को समाज सुधार कार्यों पर केंद्रित रखा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कस्तूरबा गांधी , राजकुमार शुक्ला पीर मोहम्मद मुनीश, संत राउत, शीतल राय जैसे अनेक विभूतियों के साथ मिलकर बेतिया चंपारण की धरती पर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण ,सामाजिक सद्भावना, बाल विवाह उन्मूलन एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति के लिए जन जागरण अभियान चलाया था।वह सक्रिय राजनीति से पूरी तरह से दूर रहे. लेकिन जब वह दोबारा आंदोलन में सक्रिय हुए तब उन्होंने न केवल ब्रिटिश सरकार की बल्कि पूरी दुनिया की आत्मा को झकझोर दिया था।

मार्च 1930 की है जब गांधी जी ने नमक पर कर लगाए जाने के विरोध में नया सत्याग्रह चलाया जिसे 12 मार्च से 6 अप्रैल तक दांडी मार्च नमक आंदोलन ( के रूप में लगातार 24 दिनों तक 400 किलोमीटर का सफर अहमदाबाद (साबरमती आश्रम) से दांडी, गुजरात तक चलाया गया ताकि स्वयं नमक उत्पन्न किया जा सके। नमक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल गरीब से लेकर हर अमीर करता है। पशुओं को खिलाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी सर्वव्यापी एवं सार्वकालिक वस्तु को आजादी के आंदोलन से जोड़ना ही गांधी विचार एवं कर्म की विशिष्टता है। 

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ अमित कुमार लोहिया डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि दांडी की ओर इस यात्रा में हजारों की संख्याा में भारतीयों ने भाग लिया। लगभग तीन हफ्तों बाद गांधी जी अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचे और मुट्‌ठी भर नमक बनाकर स्वयं को कानून की निगाह में अपराधी बना दिया। इसी बीच देश के अन्य भागों में समानांतर नमक यात्राएं अयोजित की गईं। बापू की कर्मभूमि बेतिया पश्चिम चंपारण भी नमक सत्याग्रह में अछूता नहीं रहा। 

बेतिया पश्चिम चंपारण के नदियों के किनारे हजारों की संख्या में एकत्र होकर स्वतंत्रा सेनानियों ने सांकेतिक रूप से नदियों के किनारे स्वदेशी नमक का निर्माण किया।महात्मा गांधी के इस आन्दोलन को जगह-जगह से समर्थन मिलने लगा. भारत में अंग्रेजों की पकड़ को विचलित करने वाला यह एक सर्वाधिक सफल आंदोलन था। जिसमें अंग्रेजों ने 80,000 से अधिक लोगों को जेल भेजा. इस आंदोलन का प्रभाव इतना रहा कि इसकी चिंगारी की लपट ने आगे चलकर सविनय अवज्ञा आंदोलन की आधारशिला रखी‌। महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह एवं दांडी मार्च नमक सत्याग्रह विश्व के अनेक हिस्सों में स्वाधीनता एवं नागरिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया है।

मीना बाजार समेत नगर निगम के तीन छोटे सैरातों की 11.89 लाख में बंदोबस्ती: गरिमा

बेतिया। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मीना बाजार समेत नगर निगम के तीन छोटे सैरातों की 11.89 लाख में लाख में बंदोबस्ती का कार्य बुधवार को पूरा हो गया। जिसमें छोटा रमना बाजार अंतर्गत आलोक भारती पुल से खादिम चौक होते हुए शिवा बाबू चौक तक कौड़ी वसूली बंदोबस्त 3,81,100 रूपये से इंतेखाब इफ़्तेख़ार अधिकत्तम वक्ता के रूप पाने में कामयाब रहे। वही

अवंतिका चौक से खुदाबख्श चौक तक भाया सोवा बाबू चौक एवं होटल स्वराज होते हुए दैनिक कौड़ी वसूली 4,37,400 दानिश रहमान को अधिकत्तम वक्ता के रूप में दी गई। इसी प्रकार मीना बाजार में दैनिक कौड़ी वसूली बंदोबस्ती 3,71,150 की सर्वाधिक बोली के आधार पर पाने में ओमी खान कामयाब रहे।

इधर नगर निगम कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि तकनीकी कारणों से बीते 31 मार्च से पहले उक्त छोटे सैरातों की बंदोबस्ती नहीं हो पाने को लेकर अपनी कमाई और उगाही को लेकर कतिपय तत्व विभागीय वसूली की जुगत बैठाने में लग गए थे। लेकिन महापौर श्रीमती सिकारिया के द्वारा बार बार शहर मै माइकिंग कराने एवं उनके कड़ा रुख के कारण बंदोबस्ती की बोली लगना सुनिश्चित हो पाया। मौके पर नगर आयुक्त शम्भू कुमार और सशक्त स्थाई समिति के सदस्यगण मुस्तैद रहे।

मल्दहिया में सामूदायिक भवन खाली कराने गए अधिकारी बैरंग लौटे।

नरकटियागंज।नरकटियागंज प्रखंड के मलदहिया पोखरिया पंचायत के मल्दहिया गांव में मंगलवार को एक भवन खाली कराने गये पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो को आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो उठे जब अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और सामुदायिक भवन खाली करने को कहा। भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियो को देख महिलाएं आक्रोशित हो उठी और मकान खाली करने से इंकार कर दिया। भवन में रह रही बासमति देवी, रघुनाथ राउत समेत ग्रामीणो ने अधिकारियो पर आरोप लगाया कि 20 वर्षो से उपर से इन्दिरा आवास के तहत बने मकान में रह रहे लोगो को मकान खाली करने को कहा जा रहा है, जबकि वार्ड 14 में कोई सामूदायिक भवन है ही नही. सामूदायिक भवन में उनके रहने और अतिक्रमण करने के नाम पर खाली करने को कहा जा रहा है, जबकि वे लोग जिस इन्दिरा आवास के मकान में रह रहे हैं वो वार्ड संख्या 15 में है।घरवाले और आक्रोशित ग्रामीणो को बीडीओ सतीश कुमार और थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने समझा बुझा कर शांत कराया। बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि सामूदायिक भवन के अतिक्रमण का मामला पंसस की बैठक में उठा था। मामले में लोक शिकायत निवारण से भी अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश है. कागजात की मांग की गयी है.। 6 अप्रैल को कागजात के साथ एक पक्ष के लोगो व ग्रामीणो को थाने बुलाया गया है।

*बेतिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय की कॉलेज इकाई को भंग करके नई इकाई की घोषणा की गई।*


सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन जिला संयोजक अभिजीत राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा, किशन श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता एवं नगर विस्तारक आदित्य सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं माता सरस्वती के चित्र पर फूल और दीप जलाकर किया गया।

छात्रों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अभिजीत राय ने बताया कि अभाविप आज अपने कार्य पद्धति के कारण ही विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है यह संगठन गुरु शिष्य परंपरा को निभाते हुए छात्र हित और राष्ट्र में लगातार काम कर रही है।

वही प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विशाल झा, मोहित गुप्ता, किशन श्रीवास्तव व मोहित गुप्ता ने बताया कि इकाई पुनर्गठन के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी कॉलेज में नई इकाई सशक्त होकर काम करेगी विद्यार्थी परिषद शुरू से ही छात्रों के हक के लिए आवाज उठाती आई है नई इकाई बनने के बाद कई अन्य समस्याओं पर भी आवाज बुलंद नई इकाई द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संयोजक अभिजीत राय व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहित गुप्ता द्वारा पुरानी इकाई को भंग कर नई इकाई की घोषणा की गई।

जिसके अनुसार कॉलेज अध्यक्ष अमित यादव कॉलेज उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय, आशीष गुप्ता, अभिषेक शर्मा को बनाया गया, मिथलेश कुमार को कॉलेज मंत्री अभिषेक कुमार व आर्यन कुमार को कॉलेज सह मंत्री, मनकेश्वर कुमार व राजा कुमार को क्रमशः एसएफडी तथा एसएफएस, अंकित तिवारी, अंकित कुंवर को कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

मौके पर सितांशु मिश्रा, सूरज पाण्डेय, श्याम बाबू कुमार, रामबाबू कुमार आदि उपस्थित रहे।