शॉर्ट सर्किट से लगी आग हजारों रुपए का राशन जलकर हुआ खाक
संतोष मिश्र
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विजयपल पुत्र राममिलन के घर में लगे विद्युत मीटर के समीप शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी की जो पास में ही रखें कपास और प्लास्टिक की बोरी पर जा गिरी ,मौसम गर्म होने के कारण बोरी में आग पकड़ ली । देखते ही देखते लगभग 80 कुंटल गेहूं ,चावल और धान सहित का सभी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
पास पड़ोस की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया ।
उसके पहले ही आग अपना विकराल रूप दिखाते हुए विजयपाल की गृहस्ती जलाकर खाक कर चुकी थी । आग ने जब अपना तांडव शुरू किया , उस समय पछुआ हवा भी जोरों से चल रही थी । जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । आग की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम पहुंचकर नुकसान का आकलन किए । विजयपाल और उनके भाई अर्जुन पाल ने बताया कि लगभग दो से ₹3 लाख का गल्ला एवं गृहस्थी का सामान जलकर के खाक हो चुका था।
Apr 09 2023, 19:28