देवघर: जिले मे आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत,उद्घाटन सांसद निशिकांत दुबे ने किया
देवघर जिले मे आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई है जिसका उद्घाटन गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा किया गया।
आज जिन प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया गया प्रमुख रूप से कोठिया से लकरा, अंधरीगादार से छबीलबदिया, खिरवातारि से जीतजोरी, संग्रामलोढ़ीया से लखनगरिया, चाँद डीह से टीहूनिया, और रंगा सिरसा पथ शामिल है l
यह सारी सड़क की योजना तकरीबन 10 करोड़ रूपए की है सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से गांव की कनेक्टिविटी शहरों से हो जाएगी जिससे शहर जाकर पढ़ाई करने वाले या सामान बेचने वाले या कॉलेज जाने वाले सहित नौकरीपेशा लोगों को भी काफी सुविधा होगी इसके अलावा किसानों को भी अपना उत्पाद बेचने में शहर जाने में सुविधा होगी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है गांव और शहर के बीच की दूरी कम करना जिसको लेकर देवघर मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़क दी गई है।
जिसका जिनके द्वारा शिलान्यास किया गया, यह काम 1 से 2 महीने में पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा और भी कई योजनाएं दिए जा रहा है जिसका शिलान्यास जल्द से जल्द होगा मौके पर देवघर विधायक नारायण दास मौजूद रहे ग्रामीणों ने सांसद और विधायक का जोरदार स्वागत किया ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई जिसके लिए प्रधानमंत्री और सांसद का धन्यवाद देते है।
Apr 09 2023, 18:45