देवगांव कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 16 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत, 1 का मौके पर हुआ निस्तारण

 अनिल सिंह 

 लालगंज ( आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली प्रांगण में उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल १६ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये।

इन 16 प्रार्थना पत्रों में से 1 प्रार्थना पत्र का निस्तारण करते हुए शेष 15 प्रार्थना पत्रों को मौजूद संबंधित विभाग के कर्मचारियों को हस्तांतरित करते हुए अति शीघ्र निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार पंकज शाही, कोतवाल गजानंद चौबे क्राइम इंस्पेक्टर रुद्रभान पांडेय, राजस्व निरीक्षक हरेंद्र यादव, दिवाकर उपाध्याय, लेखपाल अश्वनी सिंह, कृष्णकांत सिंह, संतोष कुमार सिंह, गौरव सिंह, प्रवीण सिंह, अरविंद यादव, सत्येंद्र यादव इत्यादि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*फूलपुर में पीस कमेटी की हुई बैठक, डॉ आंबेडकर जयंती मनाने की हुई चर्चा*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक कोतवाल अनिल सिंह की अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गयी। कोतवाल ने सभी लोगो से शांति एवं सौहार्द के साथ अम्बेडकर जयंती मनाने की अपील किया।

फूलपुर कोतवाली परिसर में कोतवाल अनिल सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक किया गया। बैठक में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मनाने को लेकर क्षेत्र के लोगो से चर्चा किया। गांव के सम्भ्रांत लोगो से गांव में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा की सुरक्षा व्यवस्था और आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लिया।

फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। उस दिन हर्षोल्लास पूर्वक शांति एवं सौहार्द के जयंती मनाएं। जहाँ भी कोई भी दिक्कत हो उसे बारे तत्काल बताएं। अम्बेडकर जयंती पर लगने वाले मेला और जुलूस के बारे में सभी लोग पुलिस प्रशासन को अवश्य अवगत करा दें। बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम न करें, अनुमति लेकर ही जुलूस, मेला आदि का कार्यक्रम करें,वाद विवाद की स्थिति न पैदा होने दे,शराब का सेवन न करे। सभी लोग बाबा साहेब अंबेडकर जी के बताए रास्ते पर चले, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त रहेगी, कोई भी दिक्कत हो तत्काल अवगत कराएं।

नगर निकाय का चुनाव भी नजदीक है। नगर निकाय के चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली हैं। अधिसूचना जारी होने पर सभी लोग संयमित हो अम्बेडकर जयंती मनाए, जिससे आचार संहिता का उलंधन न हो। इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद, सूबेदार यादव, घनश्याम यादव,अभिमन्यु,राम सेवक, अरबिंद ,प्रदीप आदि लोग रहे।

*गेहूं काटकर वापस घर लौट रहे किसान की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव के पास अपने खेत से गेहूं काट कर घर जा रहे साइकिल सवार किसान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसे इलाज के लिए फूलपुर के प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। अहरौला पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम में दिया है ।

बता ते चलें फूलपुर कोतवाली के अंतर्गत दखिनगांवा निवासी तिलकधारी चौरसिया 57 वर्ष पुत्र रामसूरत चौरसिया अपने पुत्र के साथ खेत से गेहूं की कटाई कर साईकिल से घर वापस आ रहे थे कि अहरौला थाना के रसूलपुर अहमदअली गांव के ढाबे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे तिलकधारी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल फूलपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर अहरौला थाने पर लेकर पहुंचे पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक किसान तिलकधारी चौरसिया के पास 2 पुत्र और दो पुत्रियां हैं। मृतक का छोटा पुत्र दिव्यांग है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक की पत्नी ने कहा कि परिवार में कोई आय का स्रोत नहीं है, खेती किसानी से भरण पोषण होता है। छोटा पुत्र शरीर से दिव्यांग है। मृतक के पुत्र दीपचंद चौरसिया ने अहरौला थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

गोदान एक्सप्रेस से गिरकर गयी युवक की जान ,युवक गूंगा एवं मानसिक रूप से था विछिप्त


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़) । फूलपुर कोतवाली के अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर क्रासिंग के बीच गोदान से गिरकर युवक की मौत हो गयी। युवक गूंगा के साथ ही मानसिक स्थिति खराब थी। काफी देर तक का युवक का शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा।

बुधवार को अपरान्ह बाद 3:15 बजे शाहगंज की तरफ से आजमगढ़ गोदान एक्सप्रेस जा रही थी। दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन अंबारी क्रासिंग के बीच युवक ट्रेन से गिर गया। सिग्नल दिखा रहे पॉइंट मैन ने बताया कि जब मैं झंडी दिखा रहा तो तो युवक ट्रेन के गेट से खड़े होकर से गमझा लहरा रहा था। सिग्नल के पास पहुँचते ही वह ट्रेन से गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ट्रेन से गिरकर हवा में लहरा रहा था।

इसके बाद ट्रेन से घसीटते हुए दूर तक गया। युवक काले रंग का पैंट और सफेद शर्ट पहना था। घटना होते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए। जेब में कागज पर लिखे मोबाइल नम्बर पर फोन करने पर पता चला कि युवक विकेश 35 पुत्र मिठाई लाल ग्राम नाटोली,कोतवाली शाहगंज जिला जौनपुर का रहने वाला था। शाम 5 बजे मौके पर उसके भाई उमेश और पिता मिठाईलाल ने उसकी पहचान की। विकेश के पास एक पुत्र शशिकांत 13 एवं पत्नी सावित्री है। उसकी मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।

फूलपुर और माहुल में राम सूरत राजभर के एमएलसी बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । राम सूरत राजभर के एमएलसी बनाये जाने पर फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर और माहुल नगर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जश्न मनाया गया । इस दौरान माहुल नगर में नारेबाजी करते भ्रमण कर पटाखे फोड़े गए , मिष्ठान्न का वितरण किया गया ।

माहुल नगर पंचायत में भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाउपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल के नेतृत्व में शिवजी मेन चौक , पवई शंकर तिराहा , क़ुरैशी चौक पर पटाखे फोड़े गए । इसके शिवा जी मेन चौक पर मिष्ठान्न का वितरण किया गया । लोगों ने एमएलसी रामसूरत राजभर के पुत्र संदीप राजभर को लोगों ने बधाई देते हुए मिठाई खिलाई । सुजीत जायसवाल आँशु ने कहा कि पार्टी ने हमेशा जुझारू ,कर्मठ एवं ईमानदार वाले छबि को वरीयता देती रही है ।

रामसूरत राजभर को एमएलसी बनाकर पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है । अब फूलपुर पवई विधान सभा का विकास और तेजी से होगा ।

इस अवसर पर जिला कार्य समिति सदस्य धरणी धर पाण्डेय , राजेश पाण्डेय , विक्रांत पाण्डेय , प्रधान सियाराम राजभर ,सत्यपाल चौहान , अतुल मोदनवाल , हरिसिंह राजभर ,रोहित निषाद ,अमित राजभर , बिनोद , मनोज आदि रहे । वही वही दूसरी तरफ राम सूरत राजभर को विधान परिषद बनाये जाने पर माहुल के पवई मोड़ पर सजंय मोदनवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी किया और मिष्ठान्न वितरण किया । फायर ब्रांड नेता सजंय मोदनवाल ने राम सुरत राजभर के एमएलसी बनने पर बधाई देते हुए भाजपा शीर्ष नेतृत्व की सराहना किया । इस अवसर पर हरिकेश गुप्ता ,बृजेश मौर्य ,अभिषेक गुप्ता , विष्णुकान्त पाण्डेय आदि रहे ।

फूलपुर के उदपुर में रामसूरत राजभर को एमएलसी बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और मिष्ठान्न वितरित किया । इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जुझारू ,कर्मठ और ईमानदार नेता राम सूरत राजभर को बिधान परिषद सदस्य बनाया है । इससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और क्षेत्र का विकास होगा । इस अवसर पर गोबिन्द यादव , पंकज पाण्डेय , बलराम तिवारी , रमेश मोदनवाल , जीएस गोस्वामी ,पृथ्बी राज मौर्य , मंगल प्रसाद प्रजापति , प्रदीप चौहान आदि रहे ।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़)।फूलपुर तहसील क्षेत्र के राजापुर (हुब्बीगंज) गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर दीदारगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई, तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के राजापुर (हुब्बीगंज) गांव निवासी दीपक गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता उम्र 26 वर्ष ने अज्ञात कारणों से हुब्बीगंज बाजार स्थित आटा चक्की की दुकान में लगे टीन शेड में लगे लोहे के पाइप मे नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

आटा चक्की पर कोई ब्यक्ति आटा लेने पहुंचा तो दीपक के शव को फांसी के फंदे से लटकता देखा तो शोर मचाया, मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दिया । मौके पर दीदारगंज पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। मौके पर मृतक दीपक के कोई परिजन घर पर नहीं थे । मृतक के दो बहनें और छोटा भाई अंकित गुप्ता अपने ननिहाल शहजादपुर (लोहामंडी) अकबरपुर में रहते हैं ।

माता-पिता भी दो दिन पूर्व शहजादपुर (लोहामंडी) अकबरपुर गए हुए थे । घर पर कोई नही था । बेटे की मौत की सूचना पर मंगलवार सुबह माता पिता सहित परिवार के लोग आनन-फानन में रोते बिलखते घर पहुंचे । उनके सामने पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया । मृतक का मोबाइल फोन मिला है। मोबाइल फोन से पुलिस खंगालने में जुट गई है ।

पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना पर मौके पर सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

विद्युत तार के चपेट में आने से मजदूर की मौत ,सरकारी ट्यूबवेल की बोरिंग के लिए आया था मजदूर


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर कोतवाली के ग्राम सभा मौना में विद्युत तार के चपेट में आने से सरकारी नलकूप पर काम करने वाले मजदूर की मौत हो गयी । फूलपुर पुलिस ने पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया । मजदूर युवक मौत की सूचना परिजनों को दे दी गयी है ।

मौना गांव में मंगलवार को सरकारी ट्यूबवेल की बोरिंग के लिए गांव के अरबिंद राय की आबंटित भूमि में नलकूप विभाग के लिए की गाड़ी पहुँची । जिला फिरोजाबाद थाना एका ग्राम हाथोलि जयसिंह पुर निवासी छोटू 25 वर्ष पुत्र भूरे बगल में सड़क के किनारे 11 हजार वॉल्टेज विद्युत तार के चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।

मौना ग्राम प्रधान बलदेव यादव ने बताया कि फोन से परिजनों को सूचित कर दिया गया है , मृतक के पास तीन भाई है । और वह बहुत ही गरीब परिवार से था । वह मजदूरी करता था । फूलपुर सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह और अजय पाण्डेय ने पहुँचकर शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम में भेज दिया ।

प्रतिभा शाली बच्चों को किया गया सम्मानित, बच्चों के चेहरे खिले


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान नर्सरी से लेकर 10वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , सील्ड और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया ।पुरस्कार पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।

दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल में प्रधानाध्यापिका सरिता गुप्ता ने नर्सरी से लेकर दस तक की कक्षा के छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय , तृतीय से लेकर सातवां स्थान तक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , मेडल और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया ।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरिता गुप्ता ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं । इनकी शिक्षा दीक्षा में शिक्षक से लेकर अभिभावक तक की बराबर की जिम्मेदारी होती है । गुरु वही है जो शिष्य के सुशिक्षित बनावे । जब शिष्य सफल होगा तो यही शिष्य आगे चलकर स्कूल , गुरु ,अभिभावक और देश का नाम रोशन करेगा । तभी जाकर जिम्मेदारी सार्थक होगी । इनके सफलता पर विद्यालय के साथ-साथ परिवार के लोगों को भी गर्व होता है ।

इस मौके पर प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से पढाई करके अपने परिवारों का सहारा बनना चाहिए। उन्होंने कहा योग्यता किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होती है। आज के समय में अनेकों ऐसे उदहारण देखने को मिल जाते हैं , जिनमें ग्रामीण परिवेश एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे उच्च नौकरियों के लिए बनने वाली मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत तथा लगन से अपना बेहतर प्रदर्शन देना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित उनके परिजन सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

डीएम के आदेश पर कब्र से मृत विवाहिता का एसडीएम ने निकलवाया शव


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत के कब्रिस्तान में दफनाई गई हत्या कर विवाहिता के शव को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार की मौजूदगी में अहरौला पुलिस के द्वारा शव को कब्र से बाहर निकालवाया।

बता दे कि 3 मार्च को माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी आशिफ कुरैशी द्वारा अपनी पत्नी को जलाकर हत्या करने और शव को दफनाने का सनसनीखेज मामले में मृतका शाहिना (25) की बड़ी बहन जरीना बानो पत्नी लुकमान माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासीनी के द्वारा बीते 6 मार्च को पुलिस को मामले की तहरीर दी थी , काफी जद्दोजहद के बाद 12 मार्च को अहरौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था , और आरोपी पति आशिफ कुरैशी को गिरफ्तार कर 16 मार्च को जेल भेज दिया था ।

एक महीने बाद जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर शव को कब्र से खोदकर निकाला गया और उसे पीएम के लिए भेजा गया है। अहरौला पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपी पति आसिफ कुरैशी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था , थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी जरीना बानो पत्नी लुकमान के द्वारा अहरौला पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक को पत्रक भेज न्याय की गुहार की लगाई थी ।

एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार , माहुल चौकी पुलिस के द्वारा शव को दफन किए गए जगह को भी जाकर देखा था।

कानूनी प्रक्रिया के बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद शव को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुदाई कर क़ब्र से रविवार को निकालने का काम किया गया इस मौके पर एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार, सीओ बुढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर, थानाध्यक्ष अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह, अपराध निरीक्षक यशवंत सिंह यादव, ग्राम सभा के प्रधान दिनेश कुमार यादव, मौके पर मौजूद रहे ।

फूलपुर में मिलेगी मां की रोटी , उपायुक्त स्वतःरोजगार अखिलेश तिवारी एवं फ़िल्म पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन ने किया उदघाटन


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर(आजमगढ़) ।  मिजवा वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित मां की रोटी कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को उपायुक्त स्वतः रोजगार अखिलेश तिवारी एवं  फ़िल्म पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन ने मशहूर शायर स्व कैफ़ी आज़मी और शौकत कैफ़ी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद फीता काटकर किया गया। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के महत्व के बारे में विशाल चर्चा किया । उन्होंने मिजवा वेलफेयर सोसायटी और मां फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य में इस तरह के किसी भी उद्यम में विभाग द्वारा हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया।

मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के डिप्टी मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि इसके पहले सक्षम और रोजगार ढाबा जैसे कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सोसाइटी भविष्य में स्वयं सहायता समूहों की उन्नति के लिए और भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। 

मां की रोटी के कैंटीन का उदघाटन फिल्म अभिनेत्री एवं मेज़वा वेलफेयर सोसायटी की प्रबन्धक शबाना आजमी की प्रेरणा से महिलाओं के उत्थान के लिए किया जा रहा है ।

भारतीय जीवन बीमा के प्रबन्धक प्रभात सक्सेना , खंड विकास अधिकारी बाबू रामपाल,भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक सुशील कुमार यादव , मिजवा चिकनकारी सेंटर की प्रमुख संयोगिता , प्रज्ञा सिंह , शीरीन फातिमा , अभिजीत मिश्र , डा ० अजीम,  मनोज प्रजापति , जय किशन पांडेय , पंकज चतुर्वेदी , बृजेश वर्मा , सुरेंद्र , प्रकाश , अनिरुद्ध , चंद्रेश , सुधीर आदि उपस्थित रहें ।

कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन मिजवा वेलफेयर सोसायटी के मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता फिल्मों के प्रसिद्ध पटकथा लेखक  इम्तियाज हुसैन ने किया ।