*फूलपुर में पीस कमेटी की हुई बैठक, डॉ आंबेडकर जयंती मनाने की हुई चर्चा*
आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक कोतवाल अनिल सिंह की अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गयी। कोतवाल ने सभी लोगो से शांति एवं सौहार्द के साथ अम्बेडकर जयंती मनाने की अपील किया।
फूलपुर कोतवाली परिसर में कोतवाल अनिल सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक किया गया। बैठक में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मनाने को लेकर क्षेत्र के लोगो से चर्चा किया। गांव के सम्भ्रांत लोगो से गांव में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा की सुरक्षा व्यवस्था और आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लिया।
फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। उस दिन हर्षोल्लास पूर्वक शांति एवं सौहार्द के जयंती मनाएं। जहाँ भी कोई भी दिक्कत हो उसे बारे तत्काल बताएं। अम्बेडकर जयंती पर लगने वाले मेला और जुलूस के बारे में सभी लोग पुलिस प्रशासन को अवश्य अवगत करा दें। बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम न करें, अनुमति लेकर ही जुलूस, मेला आदि का कार्यक्रम करें,वाद विवाद की स्थिति न पैदा होने दे,शराब का सेवन न करे। सभी लोग बाबा साहेब अंबेडकर जी के बताए रास्ते पर चले, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त रहेगी, कोई भी दिक्कत हो तत्काल अवगत कराएं।
नगर निकाय का चुनाव भी नजदीक है। नगर निकाय के चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली हैं। अधिसूचना जारी होने पर सभी लोग संयमित हो अम्बेडकर जयंती मनाए, जिससे आचार संहिता का उलंधन न हो। इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद, सूबेदार यादव, घनश्याम यादव,अभिमन्यु,राम सेवक, अरबिंद ,प्रदीप आदि लोग रहे।
Apr 08 2023, 21:47