*गेहूं काटकर वापस घर लौट रहे किसान की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत*
आजमगढ़- फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव के पास अपने खेत से गेहूं काट कर घर जा रहे साइकिल सवार किसान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसे इलाज के लिए फूलपुर के प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। अहरौला पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम में दिया है ।
बता ते चलें फूलपुर कोतवाली के अंतर्गत दखिनगांवा निवासी तिलकधारी चौरसिया 57 वर्ष पुत्र रामसूरत चौरसिया अपने पुत्र के साथ खेत से गेहूं की कटाई कर साईकिल से घर वापस आ रहे थे कि अहरौला थाना के रसूलपुर अहमदअली गांव के ढाबे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे तिलकधारी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल फूलपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर अहरौला थाने पर लेकर पहुंचे पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक किसान तिलकधारी चौरसिया के पास 2 पुत्र और दो पुत्रियां हैं। मृतक का छोटा पुत्र दिव्यांग है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक की पत्नी ने कहा कि परिवार में कोई आय का स्रोत नहीं है, खेती किसानी से भरण पोषण होता है। छोटा पुत्र शरीर से दिव्यांग है। मृतक के पुत्र दीपचंद चौरसिया ने अहरौला थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Apr 08 2023, 18:38