गोदान एक्सप्रेस से गिरकर गयी युवक की जान ,युवक गूंगा एवं मानसिक रूप से था विछिप्त
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर (आजमगढ़) । फूलपुर कोतवाली के अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर क्रासिंग के बीच गोदान से गिरकर युवक की मौत हो गयी। युवक गूंगा के साथ ही मानसिक स्थिति खराब थी। काफी देर तक का युवक का शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा।
बुधवार को अपरान्ह बाद 3:15 बजे शाहगंज की तरफ से आजमगढ़ गोदान एक्सप्रेस जा रही थी। दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन अंबारी क्रासिंग के बीच युवक ट्रेन से गिर गया। सिग्नल दिखा रहे पॉइंट मैन ने बताया कि जब मैं झंडी दिखा रहा तो तो युवक ट्रेन के गेट से खड़े होकर से गमझा लहरा रहा था। सिग्नल के पास पहुँचते ही वह ट्रेन से गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ट्रेन से गिरकर हवा में लहरा रहा था।
इसके बाद ट्रेन से घसीटते हुए दूर तक गया। युवक काले रंग का पैंट और सफेद शर्ट पहना था। घटना होते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए। जेब में कागज पर लिखे मोबाइल नम्बर पर फोन करने पर पता चला कि युवक विकेश 35 पुत्र मिठाई लाल ग्राम नाटोली,कोतवाली शाहगंज जिला जौनपुर का रहने वाला था। शाम 5 बजे मौके पर उसके भाई उमेश और पिता मिठाईलाल ने उसकी पहचान की। विकेश के पास एक पुत्र शशिकांत 13 एवं पत्नी सावित्री है। उसकी मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।
Apr 08 2023, 18:12