धनबाद: सिटी सेंटर से डीआरएम चौक तक नहीं लगेंगी फुटपाथ दुकानें
धनबाद : शहर का महत्वपूर्ण क्षेत्र अब नो वेंडिंग जोन रहेगा। धनबाद नगर निगम ने सिटी सेंटर से होते हुए लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक, धनबाद कोर्ट एवं डीआरएम कार्यालय चौक तक की सड़क की दोनों ओर को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है।
अब इन क्षेत्रों में फुटपाथ दुकानें नहीं लगेंगी। नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
नगर आयुक्त ने जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि उक्त स्थल पर किसी प्रकार की स्थायी/ अस्थायी दुकान या संरचना का निर्माण कर अतिक्रमण नहीं कर पाएंगे।
अवरोध पैदा करने के विरुद्ध नगर निगम की ओर से झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। आदेश के बाद किसी भी प्रकार की अस्थायी/फुटपाथ पर ठेला, खोमचे की दुकान नहीं लगा सकेंगे।
बताते चलें कि सिटी सेंटर से लुबी सुर्कलर रोड से होते हुए रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट मोड़ में दर्जनों फुटपाथ की दुकानें लगाई जाती हैं। पिछले दिनों ही कोर्ट मोर्ड से लेकर डीआरएम चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए निगम ने फुटपाथ की दुकानें हटाई थीं। नो वेंडिंग जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में अब फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई करेगा। एलसी रोड से लेकर डीआरएम चौक तक कई सरकारी कार्यालय, कोर्ट, जेल समेत अन्य कार्यालय और संस्थान हैं। इस कारण निगम की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
मॉडल रोड विकसित करने का प्रयास शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है। लुबी सर्कुलर रोड को पहले ही नगर निगम ने मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। निगम ने इस सड़क पर अभी तक 50 लाख रुपए से अधिक खर्च कर दिए हैं। सड़क के किनारे जगह-जगह ग्रीनपैच का निर्माण किया गया है। निगम की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
Apr 08 2023, 11:20