dhanbad

Apr 07 2023, 21:35

धनबाद:तोपचांची सीएचसी में प्रसव के बाद नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा

धनबाद : तोपचांची के साहूबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

प्रखंड के तेलोडीह निवासी लखन नापित ने 6 अप्रैल की देर शाम गर्भवती बेटी रूपा देवी को प्रसव के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. लखन नापित ने बताया कि रात 12 उसकी बेटी ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही बच्चे की मौत हो गई. ऐसा डॉक्टर की लापरवाही से हुआ. 

नवजात के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया है.

dhanbad

Apr 07 2023, 21:31

जगरनाथ महतो पंचतत्व में हुए विलिन, पुत्र राजू ने दी मुखाग्नि

चन्द्रपुरा : झारखंड के स्कूली शिक्षा व साक्षरता तथा मध निषेघ व उत्पाद मंत्री टाईगर जगरनाथ महतो पंचतत्व में विलिन हो गए। भंडारीदह दामोदर नदी शमशान घाट पर उनके पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू से मुखाग्नि दी। 

राजकीय सम्मान के साथ उनको विदाई दी गई। दोपहर करीब तीन बजे रांची से उनका शव पैतृक गांव अलारगो के सिमराकुल्ही पहुंचा। सीएम हेमंत सोरेन से रांची से गांव पहुंच कर स्वंय शवयात्रा की आगवानी की।

 मौके पर विधान सभा अध्यक्ष आरएन महतो, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक कुमार जयमंगल, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा सहित कई आला अधिकारी थे। शव के घर आते ही परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगी। सबसे खराब हाल बेटियों का था। शवयात्रा में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ महतो,माननीय श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता,परिवहन मंत्री श्री चंपई सोरेन, कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख,पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर, राज्यसभा सदस्या डा. महुआ मांझी आदि ने दिवंगत शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो के अलारगो स्थित पैतृक आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की,उन्हें संत्वाना दिया। 

दुख के इस घड़ी से उबरने के लिए ईश्वर को परिजनों को शक्ति देने के लिए प्रार्थना की। हजारों समर्थक व क्षेत्र के लोग हुए शामिल ।

dhanbad

Apr 07 2023, 16:17

7 पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर,जितेंद्र कुमार बने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज ,संतोष गुप्ता को धनबाद का कमान


धनबाद: एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार की रात 7 पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया है झरिया गोविंदपुर धनबाद धनसार पुटकी जोरापोखर व टुंडी पुलिस स्टेशन में ऑफिसर इंचार्ज की पोस्टिंग कर दी गई है, पुलिस इंस्पेक्टर सरायढेला थानेदार जितेंद्र कुमार को गोविंदपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है ,पुलिस लाइन में वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे पुलिस स्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता को धनबाद थाना प्रभारी की जिमेवारी दी गई है .

पुलिस लाइन से संतोष सिंह को झरिया थाना प्रभारी बनाया गया है ,जोरापोखर थाना प्रभारी राजू सिंह अब धनसर थाना प्रभारी होंगे ,सीसीआरसी पुलिस इंस्पेक्टर विनोद उरांव को जोड़ा पोखर थाना प्रभारी बनाया गया है ,साइबर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज रासबिहारी लाल को पुटकी थाना प्रभारी बनाया गया है.

साइबर पुलिस स्टेशन से अनिल कुजुर को थाना प्रभारी बनाया गया है , ट्रेनिंग में गए कुल 14 इंस्पेक्टर पुलिस इंडियन फोर्स की ट्रेनिंग में 2 अप्रैल से हजारीबाग झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग में गए हैं, इनमें धनबाद सिंदरी झरिया धनसार,बैंक मोर पुटकी गोविंदपुर पुलिस स्टेशन बना ऑफिसर इंचार्ज का पोस्ट खाली हो गया है, चिरकुंडा थानेदार सुनील कुमार सिंह व गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद का ट्रेनिंग स्थगित कर दिया गया है हालांकि गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद सिंह का आदेश अभी तक जिला को नहीं मिल पाया है.

dhanbad

Apr 07 2023, 15:26

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला अस्पताल समेत सभी प्रखंडाें के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें में काेविड जांच फिर से शुरू


धनबाद: राज्य में कोरोना के बढ़ने की आंशका को देखते हुए। राज्य के कई जिलाें में संक्रमित मरीजाें की पहचान हाेने के पश्चात जिला अस्पताल समेत सभी प्रखंडाें के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें में काेविड जांच फिर से शुरू कर दी गई है।

जिन मरीजाें में संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण मिलते हैं, उनकी अनिवार्य रूप से काेविड जांच करने का निर्देश दिया गया है। आईडीएसपी सेल ने सभी अस्पतालाें काे सतर्क किया है। जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्राें में पर्याप्त संख्या में जांच किट साैंप दी गई है। आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने अपील जारी की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बेवजह जाने से बचें। यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण हैं, तो कोरोना जांच जरूर कराएं।

फिलहाल जिले में काेई एक्टिव केस नहीं

धनबाद जिले के लिए अभी राहत की बात है कि इस सीजन में यहां किसी काेराेना संक्रमित की पहचान नहीं हुई है। हालांकि, इसकी बड़ी वजह यह भी हाे सकती है कि यहां टेस्टिंग भी लगभग ठप थी। वैसे, एक सप्ताह पहले राजस्थान से लाैटा एक व्यक्ति संक्रमित मिला था, पर अब वह ठीक है। वहीं, राजधानी रांची में काेराेना के फिलहाल 11 एक्टिव केस हैं।

बुधवार की रिपाेर्ट के मुताबिक,

 लाेहरदगा में 6 और पूर्वी सिंहभूम में भी 3 एक्टिव केस हैं। गाैरतलब है कि काेविड संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक धनबाद जिले में 20 हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। 400 से अधिक की माैत भी हाे चुकी है।

यह सीजनल वैरिएशन है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत : डाॅ ओझा

एसएनएमएमसीएच में मेडिसीन विभाग के एचओडी डाॅ यूके ओझा का कहना है कि संक्रमण का बढ़ना सीजनल वैरिएशन है। साल 2020 से लेकर अब तक मार्च से मई महीने में कोरोना के केस अधिक रहे हैं। इस बार भी वैसा ही हाे सकता है। उन्हाेंने कहा कि संक्रमण से ज्यादा खतरा काे-माेर्बिडिटीज यानी बीमार व बुजुर्गों को है। परेशान हाेने की नहीं, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है।

dhanbad

Apr 07 2023, 15:22

धनबाद:गर्मी आते ही परेशानी शुरू:सरायढेला में लगातार दूसरे दिन लोडशेडिंग हीरापुर क्षेत्र में आज 4 घंटे कटेगी बिजली

धनबाद: गर्मी शुरू हाेते ही शहर में बिजली की परेशानी शुरू हाे गई है। सरायढेला, स्टीलगेट, काेला कुसुमा, कुसुम विहार आदि इलाकाें में बुधवार काे 7 घंटे बिजली गुल रही, ताे गुरुवार काे भी 4 घंटे से अधिक समय तक पावर कट रहा। बरटांड़ व धैया राेड में भी सुबह के वक्त तीन घंटे बिजली कटी रही। सरायढेला में बिजली संकट की वजह डीवीसी की पाथरडीह ग्रिड लाइन में आनेवाली परेशानी है। 

मेडिकल काॅलेज, काेलाकुसमा, कुसुम विहार आदि इलाकाें में पाथरडीह ग्रिड से लाेडशेडिंग की गई।

एसएनएमएमसीएच सब-स्टेशन से शाम में 5:15 बजे बिजली कट गई, ताे 7:45 बजे के बाद आई। इसके अलावा दिनभर में भी कुछ-कुछ देर के लिए कई बार बिजली कटी। वहीं, धैया सब-स्टेशन से जुड़े 11 केवी हाउसिंग और पाॅलिटेक्निक फीडर एरिया में भी गुरुवार काे तीन घंटे बिजली बाधित रही। 

अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए सुबह 5 बजे बिजली कटी, तो 8 बजे के बाद आई। धैया मेन राेड, बरटांड़, जयप्रकाश नगर में परेशानी हुई।

इधर... आज सुबह 9 से दाेपहर 1 तक पावर कट

हीरापुर सब-स्टेशन के सभी 11 केवी फीडर एरिया में शुक्रवार काे 4 घंटे बिजली प्रभावित रहेगी। सुबह 9 से दाेपहर 1 बजे तक मेंटनेंस का काम किया जाएगा। इस कारण भिस्तीपाड़ा, ज्ञान मुखर्जी रोड, हरि मंदिर राेड, हटिया, पुलिस लाइन, डीएस काॅलाेनी, झारखंड मैदान, झरनापाड़ा, मास्टरपाड़ा, आदर्श नगर, माडा काॅलाेनी, प्रोफेसर काॅलाेनी, बेकारबांध, लुबी सर्कुलर राेड, मनाेरम नगर आदि इलाकाें में बिजली प्रभावित रहेगी।

dhanbad

Apr 06 2023, 13:34

एकल अभियान की ओर से गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर धनबाद में आज निकलेगी श्रीराम शोभायात्रा

धनबाद : एकल अभियान की ओर से गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. दोपहर तीन बजे से शोभा यात्रा भुईफोड़ मंदिर से रणधीर वर्मा चौक तक जायेगी. 

एकल अभियान व गौग्राम योजना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वन-बंधु-परिषद धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष केदारनाथ मित्तल ने बताया रणधीर-वर्मा चौक पर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचने पर हनुमान जी की आरती होगी. कार्यक्रम के लिए एसडीएम कार्यालय से मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया है.

dhanbad

Apr 06 2023, 11:12

*पीड़ा/धनबाद: कुमारधुबी क्षेत्र के नया नगर में चला रेलवे का बुलडोजर, टूटते आशियानों को देख आंसू बनकर छलका विस्थापितों का दर्द*

धनबाद : पूर्व रेलवे आसनसोल डिविजन ने कुमारधुबी क्षेत्र के नया नगर में बुलडोजर चला दिया है. उनके 25-30 साल पूराने आशियाने को उजाड़ दिया जा रहा है. ऐसे रेलवे ने जमीन खाली कराने को लेकर विस्थापितों को पांच बार पहले नोटिस दिया था.

 लेकिन विस्थापितों ने जगह खाली नहीं किया था. जिसे लेकर बुधवार (5 अप्रैल) को रेलवे ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. बुलडोजर से आवास को ध्वस्त किया जा रहा है. विधि व्यवस्था बनाये रखने लिए मैथन पुलिस दलबल के साथ मौजूद है. साथ ही आरपीएफ पुलिस जवान भी मौके पर तैनात कर दिए गए। 

25 से 30 वर्षों से रह रहे थे यहां लोग :

घर टूटने से यहां के लोग बेघर हो जाएंगे. 25 से 30 वर्षों से यहां लोग रह रहे थे. अपने आशियाने को टूटते देख उनके दर्द आंसू बनकर छलक उठे. नेताओं पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. विस्थापितों का कहना है कि 25 से 30 सालों से यह रह रहे हैं. 

लेकिन यह पता नहीं था कि एक दिन अचानक से हमारे घर बुलडोज़र से तोड़ दिए जाएंगे. और हम सभी बेघर हो जाएंगे. लोगों ने कहा कि इस समय विधायक, सांसद कोई नेता नहीं है. सभी ने झूठा आश्वासन दिया था. उनकी मांग है कि सरकार हमें बेघर होने से बचा ले.रेलवे ने पहले दिया था 5 बार नोटिस: इधर मौके पर अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे रेलवे के अधिकारी बिनोद कुमार ने बताया कि फ्रंट कॉरिडोर निर्माण को लेकर विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा.

 जिसके लिए अतिक्रमण किए हुए घरों को हटाया जा रहा है. उन्हें कहा कि वर्तमान समय में 39 घर को हटाया जाएगा. बाद में फ्रंट कॉरिडोर निर्माण के लिए लगभग 80 मीटर यानी 264 फिट तक अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. लोगों को लागातार 5 बार नोटिस भेजा जा चुका है. उसके बावजूद भी लोग नहीं हट रहे थे. इस कारण से कार्रवाई की जा रही है.

dhanbad

Apr 04 2023, 21:23

धनबाद: ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया राजस्थान की तरह झारखंड में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग,,


धनबाद : मंगलवार को धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ अधिवक्ता सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने राजस्थान सरकार को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य रहा जहां अधिवक्ता संरक्षण विधेयक पारित हुआ है।

उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया है कि झारखंड राज्य में भी इसी तरह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब पास कराकर इस कानून को जल्द से जल्द लागू कराया जाए ताकि झारखण्ड में भी अधिवक्ता सुरक्षित रह सके और कानून अपना काम करता रहेगा।

आगे श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में भी आए दिन अधिवक्ताओं के साथ अपराधियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाना तथा हाथापाई तक की सूचना मिली है। यह बहुत ही निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है।कोई भी अधिवक्ता वह सीनियर हो या जूनियर सभी लिटिगेंटस का केवल पक्ष रखता है और न्यायालय द्वारा फैसला सुनाई जाती है।

 साथ साथ झारखंड सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह पत्रकारों को सरकार के द्वारा इंश्योरेंस की सुविधा दी गई है। वह इंश्योरेंस की सुविधा सभी अधिवक्ताओं को भी दी जाए और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट राजस्थान के तर्ज पर झारखंड में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को अविलंब लागू किया जाए।

dhanbad

Apr 04 2023, 21:21

धनबाद: कोयलांचल में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती

धनबाद : कोयलांचल धनबाद में 4 अप्रैल मंगलवार को धूम धाम से महावीर जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मटकुरिया स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में प्रभात फेरी, विशाल रथ यात्रा, आकर्षक झांकी, शोभायात्रा के साथ दीपोत्सव व भजन संध्या के कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए.

विशाल शोभायात्रा में भगवान महावीर जी को रथ में बिठा कर नगर भ्रमण कराया गया, जो मटकुरिया से बैंकमोड़ होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुचा. शोभा यात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसमें भगवान महावीर तथा विभिन्न स्वरूप में नृत्य करते विभन्न वेशधारी कलाकार अधिक आकर्षण के केंद्र रहे. 

जैन धर्मावलंबी भगवान महावीर के रथ को खींचते पैदल चल रहे थे. ढोल-नगाड़ों के बीच जैन समाज की महिलाओं तथा पुरुषों ने बीच सड़क पर जमकर नृत्य किया.

dhanbad

Apr 03 2023, 21:44

धनबाद में सीओ और थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन, ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाए भू-माफिया से मिलीभगत के आरोप


धनबाद : जमीन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बरवाअड्डा के ग्रामीणों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान गोविंदपुर सीओ और बरवाअड्डा थाना प्रभारी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए. सीओ और थाना प्रभारी के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. लोगों ने सीओ और बरवाअड्डा थाना प्रभारी पर भू-माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया है.

गलत तरीके से बेचा जा रहा सीएनटी की जमीन: समिति के अध्यक्ष हलधर महतो ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ हम सभी ग्रामीण धरना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भेलाटांड़ में सीएनटी की जमीन गलत तरीके से गोविंदपुर सीओ और बरवाअड्डा थाना प्रभारी मिलकर बेचने का काम कर रहे हैं. लोगों के विरोध के बावजूद दोनों अधिकारी उस जमीन पर बाहरी लोगों को कब्जा कराने में लगे हैं. विरोध करने वाले ग्रामीणों के साथ मारपीट की जाती है. भोले-भाले ग्रामीणों के ऊपर झूठा केस कर दिया जा रहा है. 60 साल के बुजुर्ग के ऊपर तीन-तीन रेप का केस दर्ज करवा दिया गया. उन्होंने कहा कि अपनी जमीन को बचाने के लिए जनता को मजबूर होकर हथियार उठाना पड़ेगा. 

सरकार का लोगों पर कोई ध्यान नही है. सरकार कोयला चोरी में संलिप्त है.ग्रामीणों ने किया था बरवाअड्डा थाना का घेराव: बता दें कि भेलाटांड़ जमीन को बचाने को लेकर ग्रामीणों ने बरवाअड्डा थाना का घेराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने थाना घेराव में शामिल लोगों पर मामला दर्ज कर दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि थाना पहुंचने की सूचना हमने पूर्व में लिखित में दी थी. लेकिन फिर भी थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के ऊपर मामला दर्ज कर दिया. भू-माफिया की मिलीभगत के कारण थाना प्रभारी ग्रामीणों को परेशान करने के रोज नए हथकंडे अपना रहे हैं. ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का खेल चल रहा है.