धनबाद:गर्मी आते ही परेशानी शुरू:सरायढेला में लगातार दूसरे दिन लोडशेडिंग हीरापुर क्षेत्र में आज 4 घंटे कटेगी बिजली
धनबाद: गर्मी शुरू हाेते ही शहर में बिजली की परेशानी शुरू हाे गई है। सरायढेला, स्टीलगेट, काेला कुसुमा, कुसुम विहार आदि इलाकाें में बुधवार काे 7 घंटे बिजली गुल रही, ताे गुरुवार काे भी 4 घंटे से अधिक समय तक पावर कट रहा। बरटांड़ व धैया राेड में भी सुबह के वक्त तीन घंटे बिजली कटी रही। सरायढेला में बिजली संकट की वजह डीवीसी की पाथरडीह ग्रिड लाइन में आनेवाली परेशानी है।
मेडिकल काॅलेज, काेलाकुसमा, कुसुम विहार आदि इलाकाें में पाथरडीह ग्रिड से लाेडशेडिंग की गई।
एसएनएमएमसीएच सब-स्टेशन से शाम में 5:15 बजे बिजली कट गई, ताे 7:45 बजे के बाद आई। इसके अलावा दिनभर में भी कुछ-कुछ देर के लिए कई बार बिजली कटी। वहीं, धैया सब-स्टेशन से जुड़े 11 केवी हाउसिंग और पाॅलिटेक्निक फीडर एरिया में भी गुरुवार काे तीन घंटे बिजली बाधित रही।
अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए सुबह 5 बजे बिजली कटी, तो 8 बजे के बाद आई। धैया मेन राेड, बरटांड़, जयप्रकाश नगर में परेशानी हुई।
इधर... आज सुबह 9 से दाेपहर 1 तक पावर कट
हीरापुर सब-स्टेशन के सभी 11 केवी फीडर एरिया में शुक्रवार काे 4 घंटे बिजली प्रभावित रहेगी। सुबह 9 से दाेपहर 1 बजे तक मेंटनेंस का काम किया जाएगा। इस कारण भिस्तीपाड़ा, ज्ञान मुखर्जी रोड, हरि मंदिर राेड, हटिया, पुलिस लाइन, डीएस काॅलाेनी, झारखंड मैदान, झरनापाड़ा, मास्टरपाड़ा, आदर्श नगर, माडा काॅलाेनी, प्रोफेसर काॅलाेनी, बेकारबांध, लुबी सर्कुलर राेड, मनाेरम नगर आदि इलाकाें में बिजली प्रभावित रहेगी।
Apr 07 2023, 15:26