कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर उतरे सड़क पर कहा, मेरा घर राहुल गांधी का घर है
गोरखपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं प्रान्तीय अध्यक्ष/विधायक वीरेन्द्र चौधरी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय घोष कंपनी पर पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, निषादों के राजा गुह्यराज निषाद एवं महर्षि कश्यप ऋषि की जयन्ती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनायी गयी।
नेतागणों ने तीनों महान विभूतियों पर अपने-अपने विचार भी रखें। इस दौरान प्रदेश सचिव/सदस्य, उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रशासन प्रभारी/उपाध्यक्ष तौकीर आलम ने किया। इसी क्रम में नेतागणों ने घोष कंपनी चौराहा से टाउनहाल तक हाथों में ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर है‘ लिखी हुई तख्ती लेकर पदयात्रा की। पदयात्रा में भारी पुलिस बल प्रशासन द्वारा तैनात किये गये थे।
अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि आज ही के दिन चमन में तीन फूल खिले थे पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, निषादों के राजा गुह्यराज निषाद एवं महर्षि कश्यप ऋषि। इन तीनों विभूतियों की महान गौरव गाथा है बाबू जगजीवन राम ने दलितों, शोषितों की आवाज बनकर उभरें। निषाद वंश के गौरव महाराजा गुह्यराज निषाद एवं महर्षि कश्यप ऋषि अपनी प्रतिभा एवं विद्वता के कारण जग प्रसिद्ध हुए।
प्रदेश सचिव/सदस्य, उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि निषाद वंश के राजा महाराजा गुह्यराज निषाद प्रभु श्रीराम के परम मित्र थे महाराजा गुह्यराज निषाद ने प्रभु राम के वनवास के दौरान दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े थे। महाराजा गुह्यराज निषाद, निषादों के प्रेरणास्रोत थे और निषादों में आदिकाल तक रहेंगे। निषादों के वंशज महर्षि कश्यप एक वैदिक ऋषि थे उन्होंने अनेकों रचनायें लिखी है।
इन्हें परमपिता ब्रम्हा का अवतार भी माना गया है कश्यप ऋषि प्राचीन वैदिक ऋषियों में प्रमुख ऋषि भी माने जाते हैं। बाबू जगजीवनराम भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री एवं राजनेता थे लोग इन्हें प्यार से बाबूजी भी कहा करते थे। इन तीनों महान विभूतियों के जयन्ती पर इन्हें कोटि-कोटि नमन।
कार्यक्रम में सर्वश्री प्रदेश सचिव/सदस्य उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी दिलीप कुमार निषाद, तौकीर आलम, महेन्द्रनाथ मिश्रा, गया प्रसाद, धर्मराज चौहान, प्रवीण पासवान, अनुराग पाण्डेय, देवेन्द्र निषाद धनुष, ज्ञान पाण्डेय, नरसिंह नरायण पाण्डेय, सच्चिदानन्द तिवारी, संतोष सिंह, विजय राय, सोनू चौहान, चन्दा मिश्रा, राजकिशोर तिवारी, मोहम्मद इरफान, धनन्जय सिंह, दिनेश मौर्या, सुखराम यादव, कुशेन्द्र चौबे, अली हुसैन, अमीन, सैफ आलम आदि लोग मौजूद रहे।

Apr 07 2023, 15:25