dhanbad

Apr 06 2023, 11:12

*पीड़ा/धनबाद: कुमारधुबी क्षेत्र के नया नगर में चला रेलवे का बुलडोजर, टूटते आशियानों को देख आंसू बनकर छलका विस्थापितों का दर्द*

धनबाद : पूर्व रेलवे आसनसोल डिविजन ने कुमारधुबी क्षेत्र के नया नगर में बुलडोजर चला दिया है. उनके 25-30 साल पूराने आशियाने को उजाड़ दिया जा रहा है. ऐसे रेलवे ने जमीन खाली कराने को लेकर विस्थापितों को पांच बार पहले नोटिस दिया था.

 लेकिन विस्थापितों ने जगह खाली नहीं किया था. जिसे लेकर बुधवार (5 अप्रैल) को रेलवे ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. बुलडोजर से आवास को ध्वस्त किया जा रहा है. विधि व्यवस्था बनाये रखने लिए मैथन पुलिस दलबल के साथ मौजूद है. साथ ही आरपीएफ पुलिस जवान भी मौके पर तैनात कर दिए गए। 

25 से 30 वर्षों से रह रहे थे यहां लोग :

घर टूटने से यहां के लोग बेघर हो जाएंगे. 25 से 30 वर्षों से यहां लोग रह रहे थे. अपने आशियाने को टूटते देख उनके दर्द आंसू बनकर छलक उठे. नेताओं पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. विस्थापितों का कहना है कि 25 से 30 सालों से यह रह रहे हैं. 

लेकिन यह पता नहीं था कि एक दिन अचानक से हमारे घर बुलडोज़र से तोड़ दिए जाएंगे. और हम सभी बेघर हो जाएंगे. लोगों ने कहा कि इस समय विधायक, सांसद कोई नेता नहीं है. सभी ने झूठा आश्वासन दिया था. उनकी मांग है कि सरकार हमें बेघर होने से बचा ले.रेलवे ने पहले दिया था 5 बार नोटिस: इधर मौके पर अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे रेलवे के अधिकारी बिनोद कुमार ने बताया कि फ्रंट कॉरिडोर निर्माण को लेकर विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा.

 जिसके लिए अतिक्रमण किए हुए घरों को हटाया जा रहा है. उन्हें कहा कि वर्तमान समय में 39 घर को हटाया जाएगा. बाद में फ्रंट कॉरिडोर निर्माण के लिए लगभग 80 मीटर यानी 264 फिट तक अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. लोगों को लागातार 5 बार नोटिस भेजा जा चुका है. उसके बावजूद भी लोग नहीं हट रहे थे. इस कारण से कार्रवाई की जा रही है.

dhanbad

Apr 04 2023, 21:23

धनबाद: ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया राजस्थान की तरह झारखंड में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग,,


धनबाद : मंगलवार को धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ अधिवक्ता सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने राजस्थान सरकार को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य रहा जहां अधिवक्ता संरक्षण विधेयक पारित हुआ है।

उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया है कि झारखंड राज्य में भी इसी तरह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब पास कराकर इस कानून को जल्द से जल्द लागू कराया जाए ताकि झारखण्ड में भी अधिवक्ता सुरक्षित रह सके और कानून अपना काम करता रहेगा।

आगे श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में भी आए दिन अधिवक्ताओं के साथ अपराधियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाना तथा हाथापाई तक की सूचना मिली है। यह बहुत ही निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है।कोई भी अधिवक्ता वह सीनियर हो या जूनियर सभी लिटिगेंटस का केवल पक्ष रखता है और न्यायालय द्वारा फैसला सुनाई जाती है।

 साथ साथ झारखंड सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह पत्रकारों को सरकार के द्वारा इंश्योरेंस की सुविधा दी गई है। वह इंश्योरेंस की सुविधा सभी अधिवक्ताओं को भी दी जाए और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट राजस्थान के तर्ज पर झारखंड में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को अविलंब लागू किया जाए।

dhanbad

Apr 04 2023, 21:21

धनबाद: कोयलांचल में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती

धनबाद : कोयलांचल धनबाद में 4 अप्रैल मंगलवार को धूम धाम से महावीर जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मटकुरिया स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में प्रभात फेरी, विशाल रथ यात्रा, आकर्षक झांकी, शोभायात्रा के साथ दीपोत्सव व भजन संध्या के कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए.

विशाल शोभायात्रा में भगवान महावीर जी को रथ में बिठा कर नगर भ्रमण कराया गया, जो मटकुरिया से बैंकमोड़ होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुचा. शोभा यात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसमें भगवान महावीर तथा विभिन्न स्वरूप में नृत्य करते विभन्न वेशधारी कलाकार अधिक आकर्षण के केंद्र रहे. 

जैन धर्मावलंबी भगवान महावीर के रथ को खींचते पैदल चल रहे थे. ढोल-नगाड़ों के बीच जैन समाज की महिलाओं तथा पुरुषों ने बीच सड़क पर जमकर नृत्य किया.

dhanbad

Apr 03 2023, 21:44

धनबाद में सीओ और थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन, ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाए भू-माफिया से मिलीभगत के आरोप


धनबाद : जमीन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बरवाअड्डा के ग्रामीणों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान गोविंदपुर सीओ और बरवाअड्डा थाना प्रभारी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए. सीओ और थाना प्रभारी के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. लोगों ने सीओ और बरवाअड्डा थाना प्रभारी पर भू-माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया है.

गलत तरीके से बेचा जा रहा सीएनटी की जमीन: समिति के अध्यक्ष हलधर महतो ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ हम सभी ग्रामीण धरना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भेलाटांड़ में सीएनटी की जमीन गलत तरीके से गोविंदपुर सीओ और बरवाअड्डा थाना प्रभारी मिलकर बेचने का काम कर रहे हैं. लोगों के विरोध के बावजूद दोनों अधिकारी उस जमीन पर बाहरी लोगों को कब्जा कराने में लगे हैं. विरोध करने वाले ग्रामीणों के साथ मारपीट की जाती है. भोले-भाले ग्रामीणों के ऊपर झूठा केस कर दिया जा रहा है. 60 साल के बुजुर्ग के ऊपर तीन-तीन रेप का केस दर्ज करवा दिया गया. उन्होंने कहा कि अपनी जमीन को बचाने के लिए जनता को मजबूर होकर हथियार उठाना पड़ेगा. 

सरकार का लोगों पर कोई ध्यान नही है. सरकार कोयला चोरी में संलिप्त है.ग्रामीणों ने किया था बरवाअड्डा थाना का घेराव: बता दें कि भेलाटांड़ जमीन को बचाने को लेकर ग्रामीणों ने बरवाअड्डा थाना का घेराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने थाना घेराव में शामिल लोगों पर मामला दर्ज कर दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि थाना पहुंचने की सूचना हमने पूर्व में लिखित में दी थी. लेकिन फिर भी थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के ऊपर मामला दर्ज कर दिया. भू-माफिया की मिलीभगत के कारण थाना प्रभारी ग्रामीणों को परेशान करने के रोज नए हथकंडे अपना रहे हैं. ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का खेल चल रहा है.

dhanbad

Apr 03 2023, 21:36

बीएड फेल विद्यार्थियों ने किया हंगामा,सड़क जाम




पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को कार्यालय से निकाला बाहर

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीनस्थ बीएड कॉलेजों के सेमेस्टर 2 के फेल विद्यार्थियों ने दूसरे दिन भी विवि कार्यालय में प्रदर्शन किया. बीएड छात्र आनंद कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 900 विद्यार्थियों को एसेसमेंट ऑफ़ लर्निंग व नॉलेज एंड करिकुलम विषयों में फेल कर दिया गया है.

 कई विद्यार्थियों को मात्र दो या तीन अंकों से फेल किया गया है, जो गलत है. राजीव गांधी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि रिजल्ट जारी होने के पूर्व ही 600 से अधिक विद्यार्थियों के फेल होने के कयास लगाए जा रहे थे. इससे पूर्वाग्रह की बातें उजागर हो रही हैं.

सुरक्षाकर्मियों ने गेट में लगाया ताला

शनिवार के बाद लगातार दूसरे दिन आंदोलन पर उतारू बीएड के विद्यार्थी आक्रोशित थे. विद्यार्थियों ने पहले कुलपति से बातचीत का प्रयास किया. परंतु रोक जिये जाने पर कुलपति कार्यालय के गेट के पास नारेबाजी करने लगे. विवि प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छात्रों को विवि कार्यालय से बाहर निकाला. इधर सुरक्षाकर्मियों ने गेट में ताला जड़ दिया. इसके बाद विद्यार्थी मुख्य गेट जाम कर धरना पर बैठ गए. आक्रोशित विद्यार्थियों ने पॉलिटेक्निक रोड को भी जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया.

 विद्यार्थियों ने की उत्तीर्ण करने की मांग

विद्यार्थियों ने कुलपति और विवि प्रशासन पर जान-बूझकर फेल करने का आरोप लगाया. उन्होंने सभी को पास करने की मांग की. बता दें कि इसके पहले शनिवार को विद्यार्थियों ने कॉपी के लिए रि-वेल्युएशन की मांग की थी. कुलपति ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया था कि वह कॉपी निकलवा कर अन्य शिक्षक से दिखाएंगे. यदि कुछ त्रुटि नजर आएगी तो पुनः जांच का निर्णय लिया जा सकता है.

dhanbad

Apr 03 2023, 21:34

बिना चालान के अवैध बालू ढोने वाले वाहन मालिकों पर हुई एफआईआर,बालू माफियाओं में मचा हड़कंप


धनबाद : बिना चालान अवैध बालू परिवहन करने के संबंध में वर्तमान खान निरीक्षक राहुल कुमार द्वारा सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

जिसमें यह बताया गया है कि पिछले 3 अप्रैल 2023 को शाम के करीब 6:30 बजे औचक छापामारी के क्रम में गोविंदपुर सरायढेला मार्ग पर गोल बिल्डिंग के पास गोविंदपुर से आते हुए कुछ बालू के वाहन के औचक जांच की गई तो अवैध रूप से बालू परिवहन करने वाले वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भागते हुए दिखे। 

जिसके बाद जब पूरे वाहन की छानबीन की गई, कागजात देखे गए तो वह संपूर्ण रूप से अवैध पाया गया,जिसमें एक हाईवा जिसे छोड़कर चालक फरार हो गया उस पर 700 सीएफटी बालू लोड था।

dhanbad

Apr 03 2023, 21:31

धनबाद: बरवाड्डा में टेंपो पलटने से एक की मौत, सड़क जाम


धनबाद : कल्याणपुर के समीप जीटी रोड पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री घायल हो गया।जानकारी के अनुसार उक्त ऑटो राजगंज के मदयाडीह से धनबाद जा रही थी।

 इसी दौरान ऑटो कल्याणपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। मौके जूट ग्रामीणों ने तत्तकाल घायल व्यक्ति को इलाज के धनबाद भेजा। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने मृत यात्री के शव को उठाने नही दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। 

साथ ही जीटी रोड पर स्थित घनी आबादी वाले क्षेत्रों में वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की। इसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव पुलिस को सौंपा।

dhanbad

Apr 03 2023, 16:37

पॉजिटिव न्यूज़: धनबाद जिला के कतरास क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल का पर्याय बने एएसआई दिलीप कुमार झा


हाथ में पतली छड़ी लेकर हल कर लेते है पल भर में समस्या,अब नही लगती सड़क जाम

धनबाद:(कतरास) : हाथ में पतली सी छड़ी,बदन पर खाकी वर्दी, उम्र भी ढलान पर परन्तु काम बाॅर्डर के सैनिकों सा....

चिलचिलाती धूप हो,तेज आंधी हो या बरसात काम ट्रैफिक कंट्रोल का। जी हां, कतरास थाना में पदस्थापित एएसआई दिलीप कुमार झा आज एक ऐसा नाम है कि अब वह किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनके भरोसे कतरास थाना चौक की ट्रैफिक व्यवस्था है. 

श्री झा जून 2022 में तिसरा थाना से ट्रांसफर होने के बाद कतरास थाना ज्वाइन किये हैं तब से लेकर आज तक कतरास थानेदार रणधीर सिंह ने उनको कतरास थाना चौक पर ट्रैफिक कंट्रोल का जिम्मा सौंपा है जिसे वह बखूबी अपने बेहतरीन तरीके से कंट्रोल करने में कामयाब भी रहते हैं. चिलचिलाती धूप हो या बरसात श्री झा अपनी ड्यूटी टाइम में खड़े रह कर या चहलकदमी कर थाना चौक पर जाम की समस्या को दूर करने का प्रयास करते रहते हैं. 

श्री झा हाथों में पतली सी छड़ी लेकर अपने अंदाज से ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगे रहते हैं जरूरत पड़ने पर टोटो चालकों को इसका भय दिखाकर उन्हें रोड जाम करने से रोकने में भी कामयाब रहते हैं. 

श्री झा का ड्यूटी टाइम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने की रहती है उनके जाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सी जाती है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी कतरास में जाम की समस्या सिरदर्द बनी रहती थी ,जब भी शांति समिति की बैठक होती थी हमेशा जाम की समस्या का मुद्दा छाया रहता था जिसके बाद ट्रैफिक विभाग से 3 सिपाहियों को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए तैनात किया गया था.  

लेकिन आज एक एसआई दिलीप झा के जिम्मे में पूरी ट्रैफिक की व्यवस्था छोड़ दी गई है. श्री झा ने बतया कि वे 2027 में रिटायर करेंगे.

dhanbad

Apr 02 2023, 18:59

धनबाद: ईसाइयों ने मनाया खजूर पर्व, संत मेरी चर्च में मिस्सा अनुष्ठान


धनबाद : ईसाई समुदाय के लोगों ने 2 अप्रैल रविवार को खजूर पर्व मनाया. धनबाद के संत मेरी गिरजाघर में सुबह में फादर थॉमस बाजरे की अगुआई में मिस्सा अनुष्ठान हुआ.

इसके बाद फादर ने खजूर की डाली के साथ पहुंचे विश्वसियों को आशीष दी. 

अपने संदेर में उन्होंने कहा कि आज का रविवार खजूर या दुःख भोग का रविवार कहा जाता है. इस दिन हम प्रभु यीशु के दुःख भोग और मृत्यु को याद करते हैं. खजूर की डाली जब पेड़ से जुड़ी रहती है, तो वह हरी रहता है.

 पेड़ से अलग कर देने पर वह सूख जाती है. उसी प्रकार हम येशु से जुड़े रहेंगे, तो जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

उन्होंने बताया कि बाइबल में भी खजूर पर्व (पाम संडे) का जिक्र है. प्रभु यीशु जब यरुशलम पहुंचे थे, तब उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग खजूर की डालियां लहराते हुए खड़े थे. इस दिन की याद में ईसाई समुदाय के लोग हर साल पाम संडे या खजूर रविवार मनाते हैं. प्रभु यीसु को सूली पर चढ़ाए जाने से पहले उनका स्वागत खजरू से किया जाता है.

dhanbad

Apr 02 2023, 18:54

हैवी ब्लास्टिंग के कारण डर के साये में जी रहे हैं कांटा पहाड़ी के ग्रामीण, अनहोनी की बनी रहती है आशंका

धनबाद : बीसीसीएल एरिया चार के कांटा पहाड़ी में रहने वाले ग्रामीणों का जीवन डर के साये में बीत रहा है. हैवी ब्लास्टिंग से यहां के लोगों के मन में अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहती है.

 बनी रहती है अनहोनी की आशंका : 

बाघमारा के बीसीसीएल एरिया चार के वेस्ट मोदीडीह परियोजना से महज 15 मीटर की दूरी पर ही ग्रामीण बसे हैं. हैवी ब्लास्टिंग और कोयले के उत्खनन के कारण इन ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चुका है. यहां की रहने वाली शोभा देवी का कहना है कि उत्खनन कार्य के कारण घर की दीवारों में कंपन होने लग जाता है. छत से ईंट और बालू गिरने लगता है. हर वक्त अनहोनी की आशंका बनी रहती है. पिंकी देवी ने कहा कि मशीनों के चलने से घर में कंपन होती है. इससे हमेशा खतरा बना रहता है.