पॉजिटिव न्यूज़: धनबाद जिला के कतरास क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल का पर्याय बने एएसआई दिलीप कुमार झा
हाथ में पतली छड़ी लेकर हल कर लेते है पल भर में समस्या,अब नही लगती सड़क जाम
धनबादकतरास) : हाथ में पतली सी छड़ी,बदन पर खाकी वर्दी, उम्र भी ढलान पर परन्तु काम बाॅर्डर के सैनिकों सा....
चिलचिलाती धूप हो,तेज आंधी हो या बरसात काम ट्रैफिक कंट्रोल का। जी हां, कतरास थाना में पदस्थापित एएसआई दिलीप कुमार झा आज एक ऐसा नाम है कि अब वह किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनके भरोसे कतरास थाना चौक की ट्रैफिक व्यवस्था है.
श्री झा जून 2022 में तिसरा थाना से ट्रांसफर होने के बाद कतरास थाना ज्वाइन किये हैं तब से लेकर आज तक कतरास थानेदार रणधीर सिंह ने उनको कतरास थाना चौक पर ट्रैफिक कंट्रोल का जिम्मा सौंपा है जिसे वह बखूबी अपने बेहतरीन तरीके से कंट्रोल करने में कामयाब भी रहते हैं. चिलचिलाती धूप हो या बरसात श्री झा अपनी ड्यूटी टाइम में खड़े रह कर या चहलकदमी कर थाना चौक पर जाम की समस्या को दूर करने का प्रयास करते रहते हैं.
श्री झा हाथों में पतली सी छड़ी लेकर अपने अंदाज से ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगे रहते हैं जरूरत पड़ने पर टोटो चालकों को इसका भय दिखाकर उन्हें रोड जाम करने से रोकने में भी कामयाब रहते हैं.
श्री झा का ड्यूटी टाइम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने की रहती है उनके जाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सी जाती है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी कतरास में जाम की समस्या सिरदर्द बनी रहती थी ,जब भी शांति समिति की बैठक होती थी हमेशा जाम की समस्या का मुद्दा छाया रहता था जिसके बाद ट्रैफिक विभाग से 3 सिपाहियों को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए तैनात किया गया था.
लेकिन आज एक एसआई दिलीप झा के जिम्मे में पूरी ट्रैफिक की व्यवस्था छोड़ दी गई है. श्री झा ने बतया कि वे 2027 में रिटायर करेंगे.
Apr 04 2023, 21:23