विद्युत तार के चपेट में आने से मजदूर की मौत ,सरकारी ट्यूबवेल की बोरिंग के लिए आया था मजदूर
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर कोतवाली के ग्राम सभा मौना में विद्युत तार के चपेट में आने से सरकारी नलकूप पर काम करने वाले मजदूर की मौत हो गयी । फूलपुर पुलिस ने पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया । मजदूर युवक मौत की सूचना परिजनों को दे दी गयी है ।
मौना गांव में मंगलवार को सरकारी ट्यूबवेल की बोरिंग के लिए गांव के अरबिंद राय की आबंटित भूमि में नलकूप विभाग के लिए की गाड़ी पहुँची । जिला फिरोजाबाद थाना एका ग्राम हाथोलि जयसिंह पुर निवासी छोटू 25 वर्ष पुत्र भूरे बगल में सड़क के किनारे 11 हजार वॉल्टेज विद्युत तार के चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।
मौना ग्राम प्रधान बलदेव यादव ने बताया कि फोन से परिजनों को सूचित कर दिया गया है , मृतक के पास तीन भाई है । और वह बहुत ही गरीब परिवार से था । वह मजदूरी करता था । फूलपुर सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह और अजय पाण्डेय ने पहुँचकर शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम में भेज दिया ।
Apr 04 2023, 17:50