प्रतिभा शाली बच्चों को किया गया सम्मानित, बच्चों के चेहरे खिले
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान नर्सरी से लेकर 10वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , सील्ड और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया ।पुरस्कार पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।
दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल में प्रधानाध्यापिका सरिता गुप्ता ने नर्सरी से लेकर दस तक की कक्षा के छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय , तृतीय से लेकर सातवां स्थान तक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , मेडल और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया ।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरिता गुप्ता ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं । इनकी शिक्षा दीक्षा में शिक्षक से लेकर अभिभावक तक की बराबर की जिम्मेदारी होती है । गुरु वही है जो शिष्य के सुशिक्षित बनावे । जब शिष्य सफल होगा तो यही शिष्य आगे चलकर स्कूल , गुरु ,अभिभावक और देश का नाम रोशन करेगा । तभी जाकर जिम्मेदारी सार्थक होगी । इनके सफलता पर विद्यालय के साथ-साथ परिवार के लोगों को भी गर्व होता है ।
इस मौके पर प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से पढाई करके अपने परिवारों का सहारा बनना चाहिए। उन्होंने कहा योग्यता किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होती है। आज के समय में अनेकों ऐसे उदहारण देखने को मिल जाते हैं , जिनमें ग्रामीण परिवेश एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे उच्च नौकरियों के लिए बनने वाली मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत तथा लगन से अपना बेहतर प्रदर्शन देना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित उनके परिजन सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
Apr 04 2023, 16:01