बीएड फेल विद्यार्थियों ने किया हंगामा,सड़क जाम
पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को कार्यालय से निकाला बाहर
धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीनस्थ बीएड कॉलेजों के सेमेस्टर 2 के फेल विद्यार्थियों ने दूसरे दिन भी विवि कार्यालय में प्रदर्शन किया. बीएड छात्र आनंद कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 900 विद्यार्थियों को एसेसमेंट ऑफ़ लर्निंग व नॉलेज एंड करिकुलम विषयों में फेल कर दिया गया है.
कई विद्यार्थियों को मात्र दो या तीन अंकों से फेल किया गया है, जो गलत है. राजीव गांधी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि रिजल्ट जारी होने के पूर्व ही 600 से अधिक विद्यार्थियों के फेल होने के कयास लगाए जा रहे थे. इससे पूर्वाग्रह की बातें उजागर हो रही हैं.
सुरक्षाकर्मियों ने गेट में लगाया ताला
शनिवार के बाद लगातार दूसरे दिन आंदोलन पर उतारू बीएड के विद्यार्थी आक्रोशित थे. विद्यार्थियों ने पहले कुलपति से बातचीत का प्रयास किया. परंतु रोक जिये जाने पर कुलपति कार्यालय के गेट के पास नारेबाजी करने लगे. विवि प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छात्रों को विवि कार्यालय से बाहर निकाला. इधर सुरक्षाकर्मियों ने गेट में ताला जड़ दिया. इसके बाद विद्यार्थी मुख्य गेट जाम कर धरना पर बैठ गए. आक्रोशित विद्यार्थियों ने पॉलिटेक्निक रोड को भी जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया.
विद्यार्थियों ने की उत्तीर्ण करने की मांग
विद्यार्थियों ने कुलपति और विवि प्रशासन पर जान-बूझकर फेल करने का आरोप लगाया. उन्होंने सभी को पास करने की मांग की. बता दें कि इसके पहले शनिवार को विद्यार्थियों ने कॉपी के लिए रि-वेल्युएशन की मांग की थी. कुलपति ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया था कि वह कॉपी निकलवा कर अन्य शिक्षक से दिखाएंगे. यदि कुछ त्रुटि नजर आएगी तो पुनः जांच का निर्णय लिया जा सकता है.
Apr 03 2023, 21:44