राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के केंद्रीय कमेटी में धनबाद के कई लोगों को मिली जगह
धनबाद : राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन केंद्रीय कमेटी में धनबाद से कई लोगों को जगह मिली है। इसमें एक बार फिर से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद को इंटक से संबद्ध फेडरेशन कमेटी में जगह मिली है।
जबकि विधायक को जेएमएम की ओर से पहले ही इंटक का संगठन करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था।
कमेटी में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को मिली जगह
16-17 दिसंबर में पूरी अधिवेशन के दौरान हुए चुनाव में कमेटी बनाने का अधिकार अध्यक्ष को दिया गया था।कमेटी में कोल इंडिया, जिंक, टाटा के कंपनियों के प्रतिनिधियों को जगह दी गई है। कमेटी जारी कर दी गई है, लेकिन वरीयता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। संगठन में वरीयता पर भी गंभीरता नहीं दिख रही है।
बुधवार जारी की गई कमेटी की सूची
393 सदस्यीय कमेटी की सूची फेडरेशन के अध्यक्ष जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के हस्ताक्षर से 25 मार्च को संबंधित विभाग को भेजा गया, लेकिन सूची बुधवार को जारी की गई। इसमें धनबाद से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ठ, महासचिव एके झा, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, मिथिलेश सिंह, रामप्रीत यादव आदि को शामिल किया गया है।
जानें कमेटी में किन्हें मिली जगह
कमेटी में अध्यक्ष विधायक अनूप सिंह, वरीय उपाध्यक्ष में गिरजाशंकर पांडेय, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, मन्नान मल्लिक, एके झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक सोहन बालमिकी, जेएमएम विधायक सरफराज अहमद, केक सिहं आदि। उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ठ, एसएस जामा, सीपी सनतन, मिथिलेश सिंह, रामप्रीत यादव, हेमंत प्ररधान, आरपी शर्मा, महेश प्रसाद आदि शामिल रहे।
ये भी हैं कमेटी में शामिल
सेक्रेटरी जनरल एसक्यू जामा, जनरल सेक्रेटरी केएस सक्शावत, सौभाग्य प्रधान, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, डिप्टी जनरल सेक्रेटरी प्रदीप कोकश, एके पांडा, लगन देव यादव, महेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक महासचिव एनपी सिंह बल्लू, योगेश पति त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, गोपाल सिंह, एसके शाही, एस नदीम जामा, संगीता तिवारी, अशोक लाल, सहायक सचिव संजय सिंह, रमेश भरद्वाज, उमा शंकर सिहं, रणधीर सिंह, संगठन सचिव विजय कुमार चौबे, बिमलेश चौबे, प्रदीप कुमार राय, कपील देव रवानी, इंदल यादव, क्यूम खान, कार्यकारी सदस्य में नबूल गक, प्रसाद निधि, मुाउद्दनी, ललन प्रसाद, शंकर कोयरी शामिल रहे और इसी के साथ शिक्षा, युवा, सेफ्टी कमेटी का भी गठन किया गया।
Apr 03 2023, 21:34