डीएम के आदेश पर कब्र से मृत विवाहिता का एसडीएम ने निकलवाया शव
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत के कब्रिस्तान में दफनाई गई हत्या कर विवाहिता के शव को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार की मौजूदगी में अहरौला पुलिस के द्वारा शव को कब्र से बाहर निकालवाया।
बता दे कि 3 मार्च को माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी आशिफ कुरैशी द्वारा अपनी पत्नी को जलाकर हत्या करने और शव को दफनाने का सनसनीखेज मामले में मृतका शाहिना (25) की बड़ी बहन जरीना बानो पत्नी लुकमान माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासीनी के द्वारा बीते 6 मार्च को पुलिस को मामले की तहरीर दी थी , काफी जद्दोजहद के बाद 12 मार्च को अहरौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था , और आरोपी पति आशिफ कुरैशी को गिरफ्तार कर 16 मार्च को जेल भेज दिया था ।
एक महीने बाद जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर शव को कब्र से खोदकर निकाला गया और उसे पीएम के लिए भेजा गया है। अहरौला पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपी पति आसिफ कुरैशी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था , थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी जरीना बानो पत्नी लुकमान के द्वारा अहरौला पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक को पत्रक भेज न्याय की गुहार की लगाई थी ।
एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार , माहुल चौकी पुलिस के द्वारा शव को दफन किए गए जगह को भी जाकर देखा था।
कानूनी प्रक्रिया के बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद शव को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुदाई कर क़ब्र से रविवार को निकालने का काम किया गया इस मौके पर एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार, सीओ बुढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर, थानाध्यक्ष अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह, अपराध निरीक्षक यशवंत सिंह यादव, ग्राम सभा के प्रधान दिनेश कुमार यादव, मौके पर मौजूद रहे ।
Apr 03 2023, 19:07