प्रतिभा शाली बच्चों को किया गया सम्मानित, बच्चों के चेहरे खिले


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान नर्सरी से लेकर 10वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , सील्ड और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया ।पुरस्कार पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।

दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल में प्रधानाध्यापिका सरिता गुप्ता ने नर्सरी से लेकर दस तक की कक्षा के छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय , तृतीय से लेकर सातवां स्थान तक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , मेडल और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया ।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरिता गुप्ता ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं । इनकी शिक्षा दीक्षा में शिक्षक से लेकर अभिभावक तक की बराबर की जिम्मेदारी होती है । गुरु वही है जो शिष्य के सुशिक्षित बनावे । जब शिष्य सफल होगा तो यही शिष्य आगे चलकर स्कूल , गुरु ,अभिभावक और देश का नाम रोशन करेगा । तभी जाकर जिम्मेदारी सार्थक होगी । इनके सफलता पर विद्यालय के साथ-साथ परिवार के लोगों को भी गर्व होता है ।

इस मौके पर प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से पढाई करके अपने परिवारों का सहारा बनना चाहिए। उन्होंने कहा योग्यता किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होती है। आज के समय में अनेकों ऐसे उदहारण देखने को मिल जाते हैं , जिनमें ग्रामीण परिवेश एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे उच्च नौकरियों के लिए बनने वाली मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत तथा लगन से अपना बेहतर प्रदर्शन देना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित उनके परिजन सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

डीएम के आदेश पर कब्र से मृत विवाहिता का एसडीएम ने निकलवाया शव


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत के कब्रिस्तान में दफनाई गई हत्या कर विवाहिता के शव को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार की मौजूदगी में अहरौला पुलिस के द्वारा शव को कब्र से बाहर निकालवाया।

बता दे कि 3 मार्च को माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी आशिफ कुरैशी द्वारा अपनी पत्नी को जलाकर हत्या करने और शव को दफनाने का सनसनीखेज मामले में मृतका शाहिना (25) की बड़ी बहन जरीना बानो पत्नी लुकमान माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासीनी के द्वारा बीते 6 मार्च को पुलिस को मामले की तहरीर दी थी , काफी जद्दोजहद के बाद 12 मार्च को अहरौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था , और आरोपी पति आशिफ कुरैशी को गिरफ्तार कर 16 मार्च को जेल भेज दिया था ।

एक महीने बाद जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर शव को कब्र से खोदकर निकाला गया और उसे पीएम के लिए भेजा गया है। अहरौला पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपी पति आसिफ कुरैशी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया था , थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी जरीना बानो पत्नी लुकमान के द्वारा अहरौला पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक को पत्रक भेज न्याय की गुहार की लगाई थी ।

एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार , माहुल चौकी पुलिस के द्वारा शव को दफन किए गए जगह को भी जाकर देखा था।

कानूनी प्रक्रिया के बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद शव को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुदाई कर क़ब्र से रविवार को निकालने का काम किया गया इस मौके पर एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार, सीओ बुढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर, थानाध्यक्ष अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह, अपराध निरीक्षक यशवंत सिंह यादव, ग्राम सभा के प्रधान दिनेश कुमार यादव, मौके पर मौजूद रहे ।

फूलपुर में मिलेगी मां की रोटी , उपायुक्त स्वतःरोजगार अखिलेश तिवारी एवं फ़िल्म पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन ने किया उदघाटन


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर(आजमगढ़) ।  मिजवा वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित मां की रोटी कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को उपायुक्त स्वतः रोजगार अखिलेश तिवारी एवं  फ़िल्म पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन ने मशहूर शायर स्व कैफ़ी आज़मी और शौकत कैफ़ी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद फीता काटकर किया गया। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के महत्व के बारे में विशाल चर्चा किया । उन्होंने मिजवा वेलफेयर सोसायटी और मां फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य में इस तरह के किसी भी उद्यम में विभाग द्वारा हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया।

मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के डिप्टी मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि इसके पहले सक्षम और रोजगार ढाबा जैसे कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सोसाइटी भविष्य में स्वयं सहायता समूहों की उन्नति के लिए और भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। 

मां की रोटी के कैंटीन का उदघाटन फिल्म अभिनेत्री एवं मेज़वा वेलफेयर सोसायटी की प्रबन्धक शबाना आजमी की प्रेरणा से महिलाओं के उत्थान के लिए किया जा रहा है ।

भारतीय जीवन बीमा के प्रबन्धक प्रभात सक्सेना , खंड विकास अधिकारी बाबू रामपाल,भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक सुशील कुमार यादव , मिजवा चिकनकारी सेंटर की प्रमुख संयोगिता , प्रज्ञा सिंह , शीरीन फातिमा , अभिजीत मिश्र , डा ० अजीम,  मनोज प्रजापति , जय किशन पांडेय , पंकज चतुर्वेदी , बृजेश वर्मा , सुरेंद्र , प्रकाश , अनिरुद्ध , चंद्रेश , सुधीर आदि उपस्थित रहें ।

कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन मिजवा वेलफेयर सोसायटी के मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता फिल्मों के प्रसिद्ध पटकथा लेखक  इम्तियाज हुसैन ने किया ।

आजमगढ़ के युवाओं के हाथ में अब "कट्टा" नहीं, "कलम" है : एके शर्मा


रामविनय चौबे आजमगढ़

आजमगढ़।प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने शनिवार को आजमगढ में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है, तभी से प्रदेश में शिक्षा के स्तर में बड़ा सुधार हुआ है। इसके पहले तो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी थी और नौजवान पढ़ने के बजाय दूसरे गलत काम करने लग गए थे। यहां तक की आजमगढ़ का क्षेत्र अपराधियों और माफियाओं का गढ़ बन गया था और युवाओं के हाथों में कलम की जगह कट्टे ने ले ली थी। ऐसी जगह पर शिक्षा को बढ़ावा देना बहुत बड़ी बात है।

एके शर्मा आज शनिवार शाम को 6:30 बजे आजमगढ जनपद पहुंचकर वहां 'मॉडर्न एरा हायर सेकेंडरी स्कूल' के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की पूजा और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब से योगी सरकार आई है, तब से फिर से शिक्षा की नई अलख जगी है। उसी का परिणाम है कि आज ऐसे शिक्षण संस्थान स्थापित हो रहे हैं। आज बच्चे पढ़ने की तरफ ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मालूम चला है कि इस शिक्षण संस्थान से आजमगढ़ जिले के होनहार विद्यार्थी निकले है। ऐसे शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित करना होगा। समाज को भी ऐसे कार्यों के लिए आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि नौजवानों की बेरोजगारी की वजह से भी अपराध पड़े थे। अब पूर्वांचल सहित पूरे राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश का औद्योगिकरण होने जा रहा है। उद्योगों में काम करने के लिए हुनरमंद नौजवानों की आवश्यकता होगी। इसके लिए पूरे पूर्वांचल के विद्यार्थियों को खूब मेहनत करना होगा। प्रदेश की आर्थिक क्रांति होने वाली है। अभी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.50 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ। इससे जिले,कस्बों और गांवों तक का विकास होगा। प्रदेश के विद्यार्थी पूरी लगन से शिक्षा प्राप्त करे, इस संस्थान के विद्यार्थी और होनहार बनकर निकले, इसकी मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

कार्यक्रम में आजमगढ के सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने प्रतीभाग कर नगर विकास मंत्री का स्वागत किया और शिक्षा के प्रति पूरा ध्यान देने को छात्रों को कहा। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार एवम् देश की मोदी सरकार की तारीफ की।कार्यक्रम में ए0के0 शर्मा जी ने संस्थान के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसमें आजमगढ़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सीबीएसई 10वीं की छात्रा राज श्री मिश्रा, छठवां स्थान प्राप्त करने वाली आशु चौधरी, राष्ट्रीय बैडमिंटन खेल अंपायर बनी वैष्णवी अवनी राय को भी सम्मानित किया। विद्यालय के विकलांग छात्र शारिब को 01 लाख रुपए और इलेक्ट्रिक साइकिल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद, विद्यालय की प्रधानाचार्य पल्लवी राय, प्रबंधक मुकुंद राय, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपास्थित थे।

*पुरानी पेंशन बन्द करने पर शिक्षक कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, फिर बहाल करने की मांग*


आजमगढ़- राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन 1 अप्रैल 2005 को समाप्त करने के विरोध में शिक्षक एवं कर्मचारी शनिवार को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया और पुरानी पेंशन बन्द करने को लेकर काला दिवस मनाया। पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग शिक्षक कर्मचारियों ने किया। अटेवा के बैनर तले काफी दिनों से शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है।

अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव एवं फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की सरकारी नौकरियों में 1 जनवरी 2004 तथा उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों में 1 अप्रैल 2005 से शिक्षकों कर्मचारियों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया था। बाजार आधारित नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस लागू कर दी गई। जो ना तो शिक्षकों कर्मचारियों के हित में है और ना ही प्रदेश एवं देश के हित में है। उत्तर प्रदेश के लगभग 13. 37 लाख युवा शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारी इस नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत आते हैं।

देश भर में सीधे तौर पर 3:30 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं। नई पेंशन व्यवस्था को लेकर प्रदेश एवं देश देशभर के शिक्षक कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। इन संस्थाओं की परिसंपत्तियों एवं उनमें कार्यरत कर्मचारी देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इनको निजी हाथों में सौंपना उचित नहीं है। निजीकरण से जनता का शोषण तथा प्राइवेट कंपनियों का लाभ होता है जो एक लोक कल्याणकारी राज्य की संकल्पना के खिलाफ है। अटेवा के जिला उपाध्यक्ष सीपी यादव एवं अटेवा जिलामंत्री राम जी बर्मा ने बताया की फूलपुर तहसील के फूलपुर और पवई ब्लाक के सभी शिक्षक साथियों पुरानी पेंशन को बंद करने पर आज ब्लैक डे मनाते काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया है और पुरानी पेंशन बहाली की मांग किया है।

इस अवसर पर दीपक यादव, रामपाल यादव, महेन्द्र, बिक्रम यादव, विवेक, राजेश चौरसिया,नूर आलम, तालिब,सुधीर राय, रबिंद यादव, अर्चना,मायावती, मीनू बर्मा, दीपा यादव, बिकास मिश्र, मालती आदि रहे।

फूलपुर के ओरील स्थित श्री रामदवर पांडेय पीजी कालेज में हुआ टैबलेट स्मार्टफोन वितरण समारोह

  

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर(आजमगढ़)फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल स्थित श्री रामदवर पांडेय पी जी कालेज में शुक्रवार को सरकार द्वारा भेजे गए स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कालेज के 56 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण हुआ।इस दौरान स्मार्ट फोन और टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे । 

 

 सर्व प्रथम मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ अशोक पाण्डेय एवं कालेज के प्राचार्य डॉ अशेष पाण्डेय ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर घूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 

 कालेज के प्रबन्धक एवं मुख्य अतिथि डॉ अशोक पाण्डेय के द्वारा 56 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया । स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे । 

  मुख्य अतिथि डॉ अशोक पाण्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चो के लिए चलाई गई यह योजना आधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ देश और दुनिया से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्मार्ट फोन से छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन जानकारियां प्राप्त करेंगे। डॉ अशोक पांडेय ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन शिक्षा की ललक के साथ ही साथ आधुनिक भारत के सपने को साकार करने में इनकी मदद करेगा।उन्होंने आगे कहा कि बच्चे ही इस देश के भविष्य है और शिक्षा ही उनका भविष्य तय करती है। उन्हें इस स्मार्ट फोन और टेबलेट का सदुपयोग कर आगे बढ़ना चाहिए , जिससे सरकार की मंशा साकार हो सके । 

 इस अवसर पर राजेश पांडेय,रंजना यादव,हीरामन यादव,अंब्रीश अष्ठाना,उमाशंकर पांडेय,विजय कुमार चौधरी आदि रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अशेष पाण्डेय एवं संचालन राजेश पाण्डेय ने किया ।

नवरात्रि के अंतिम दिन हवन पूजन के साथ हुई कन्याओं की पूजा ,भक्तों ने मातृ शक्ति से लिया आशीर्वाद


 

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 

 फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में चैत्र नवरात्रि के राम नवमी के अवसर श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन के साथ मिष्ठान्न भोजन कराया गया । श्रद्धालुओं भक्तों ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर मातृ शक्ति से आशीर्वाद लिया । वही तहसील क्षेत्र में जगह जगह राम नवमी पर राम चरित्र मानस की शुरुआत किया गया । 

  

  फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर ,माहुल नगर के अलावा अम्बारी ,पवई ,गोधना ,मैगना ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर , फुलवरिया ,हब्बीगंज ,पलिया ,बिलारमऊ सहित आदि गांवो में चैत्र नवरात्रि पर 9 दिन के व्रती महिलाओं और पुरूषों मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन और पूजन किया गया , इसके बाद  कन्याओं की पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन कराकर मातृ शक्ति से आशीर्वाद लिया । अम्बारी के निर्मल आश्रम पर दुर्वासा देवज्ञ मण्डल मुन्ना बाबा के द्वारा नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का बिधिवत पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन विधिवत कराया ,एवं कन्याओ का पद पखार कर मातृ शक्ति से आशीर्वाद लिया ।

 वही माहुल नगर के शिवजी चौक पर भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाउपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आँशु ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । मंदिरों और घरों में मां शेरावाली एवं जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूँज उठा ।वही चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जगह जगह राम चरित्र मानस की शुरुआत श्रद्धालु भक्तों द्वारा किया गया । अम्बारी स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पर राम चरित्र मानस शुरू हुआ । दिन भर अम्बारी के राधाकृष्ण मन्दिर पर चहल पहल बनी रही ।

महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के 24 वें पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । पुरस्कार वितरण में इस अवसर इस वर्ष के कार्यक्रमों में भाग लेने वाली प्रतिभा शाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ जय सिंह सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज, स्वर्गीय पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव के छोटे भाई डॉक्टर सुरेश कुमार यादव एवं प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने संयुक्त रूप से किया ।

महाविद्यालय की शानदार उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्राचार्य ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि जय सिंह ने कहा कि महाविद्यालय अपनी स्थापना से लेकर आज तक निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है । उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के प्रति विशेष रूप से प्रेरित किया और छात्राओं को आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुरेश यादव ने कहा कि महाविद्यालय की शानदार उपलब्धियों पर स्वागत किया और कहा कि मुझे उम्मीद है कि छात्राएं इसी तरह महाविद्यालय का नाम रोशन करती रहेगी ।

कार्यक्रम में विभिन्न पदाधिकारियों विभागीय परिषद,सांस्कृतिक परिषद एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए I लगातार चार वर्ष रक्तदान करने के कारण डॉक्टर अनूप पांडेय को विशेष सम्मान प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा निरंतर ऊंचाइयों को छूने पर हर्ष प्रकट किया और प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाई दिया I कार्यक्रम का संचालन समारोह डॉ उदय भान यादव ने किया ,और धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ लाल चौरसिया ने किया । इस अवसर पर डॉ पूजा मौर्य, डॉ प्रतिभा पांडे, डॉक्टर अशोक गुप्ता, अरविंद कुमार, सुशील त्रिपाठी ,विजय शुक्ला , डॉक्टर अरुण प्रताप यादव, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह यादव आदि उपस्थित रहे I छात्राओं में ब्यूटी सिंह , पलक बरनवाल , रविता मौर्य , ज्योति यादव ,नेहा उपाध्याय आदि को सम्मानित किया गया ।

अम्बारी श्री गांधी खादी भवन का हुआ उदघाटन , भवन खुलने के उपलक्ष्य में 30 प्रतिशत की छूट 10 दिनों तक


 सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित शाहगंज रोड गांधी आश्रम खादी बिक्री भवन का उदघाटन श्री गाँधी आजमगढ के क्षेत्रीय मंत्री ठाकुर प्रसाद राय एवं श्री गाँधी आश्रम पूर्वांचल के अध्यक्ष लाल चन्द यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस दौरान सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर कार्यक्रम की शुरुआत किया । 

 उदघाटन के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री ठाकुर प्रसाद राय ने कहा कि अम्बारी में श्री गाँधी आश्रम खादी बिक्री भवन की जरूर थी , अब लोगों को खादी के कपड़ो के लिए दूर नही जाना पड़ेगा । अब इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों और बाजारों में खादी के वस्त्रों की सुविधा मिलती रहेगी । गाँधी आश्रम पूर्वांचल के अध्यक्ष लाल चन्द यादव ने कहा कि अम्बारी में श्री गांधी खादी बिक्री भवन पर खादी , मसलन ,पोली ,रेशमी ,ऊनी ,कम्बल ,गद्दा ,रजाई ,तकिया ,मसनद ,साड़ी ,पैंट ,शर्ट ,शहद ,अगरबत्ती आदि गांधी आश्रम के शुद्ध उत्पाद मिलेंगे ।

 खादी के कपड़ो पर 30 % की छूट दी जा रही है । भवन खुलने के उपलक्ष्य में 10 दिनों तक दिया जाएगा । इसके बाद बन्द हो जाएगी । इस अवसर दिनेश यादव , राजेन्द्र प्रसाद यादव,राजेश पाठक , शम्भूनाथ यादव ,राम प्यारे यादव ,अच्छेलाल यादव ,हरिराम यादव , अनिल कुमार , अधिवक्ता बाबूराम यादव आदि लोग रहे ।

सड़क पर बिखरी गिट्टी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़) ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी- दीदारगंज के बीच से निकली संग्रामपुर से मीरअहमदपुर तक 3 किमी मार्ग करीब 3 वर्षों से टूटकर पूरी तरह से जर्जर हो गई है, जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा डेढ़ माह पूर्व गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है । जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है।

आक्रोशित डीहपुर के ग्रामीणों ने टूटे सड़क पर प्रदर्शन कर विरोध जताया तथा जिलाधिकारी से अबिलंब सड़क बनवाने की मांग किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क करीब 3 वर्षों से टूटकर जर्जर हालत में है, बीते डेढ़ माह पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया , जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं सड़क पर डाली गई गिट्टियां इधर-उधर बिखर गई है जिससे यात्रा के समय मोटरसाइकिल सवार सिलिप करके गिर जाते हैं , और चोटिल हो जाते हैं ।

गिट्टी डालकर छोड़े जाने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है। इस सड़क से संग्रामपुर, डीहपुर, मीर अहमदपुर, गुवाई, समसपुर, राजापुर, हुब्बीगंज, शेखवलियां आदि गांव के हजारों लोग प्रतिदिन आते -जाते हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने टूटे सड़क को अबिलंब बनाने की मांग जिलाधिकारी से किया है। इस मौके पर राजेन्द्र, छोटेलाल, उपेन्द्र यादव, माखन, राजबली, देवेश मौर्य, बब्लू मौर्य, अनिरुद्ध राजभर आदि लोग मौजूद थे।