फूलपुर के ओरील स्थित श्री रामदवर पांडेय पीजी कालेज में हुआ टैबलेट स्मार्टफोन वितरण समारोह

  

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर(आजमगढ़)फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल स्थित श्री रामदवर पांडेय पी जी कालेज में शुक्रवार को सरकार द्वारा भेजे गए स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कालेज के 56 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण हुआ।इस दौरान स्मार्ट फोन और टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे । 

 

 सर्व प्रथम मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ अशोक पाण्डेय एवं कालेज के प्राचार्य डॉ अशेष पाण्डेय ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर घूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 

 कालेज के प्रबन्धक एवं मुख्य अतिथि डॉ अशोक पाण्डेय के द्वारा 56 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया । स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे । 

  मुख्य अतिथि डॉ अशोक पाण्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चो के लिए चलाई गई यह योजना आधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ देश और दुनिया से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्मार्ट फोन से छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन जानकारियां प्राप्त करेंगे। डॉ अशोक पांडेय ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन शिक्षा की ललक के साथ ही साथ आधुनिक भारत के सपने को साकार करने में इनकी मदद करेगा।उन्होंने आगे कहा कि बच्चे ही इस देश के भविष्य है और शिक्षा ही उनका भविष्य तय करती है। उन्हें इस स्मार्ट फोन और टेबलेट का सदुपयोग कर आगे बढ़ना चाहिए , जिससे सरकार की मंशा साकार हो सके । 

 इस अवसर पर राजेश पांडेय,रंजना यादव,हीरामन यादव,अंब्रीश अष्ठाना,उमाशंकर पांडेय,विजय कुमार चौधरी आदि रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अशेष पाण्डेय एवं संचालन राजेश पाण्डेय ने किया ।

नवरात्रि के अंतिम दिन हवन पूजन के साथ हुई कन्याओं की पूजा ,भक्तों ने मातृ शक्ति से लिया आशीर्वाद


 

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 

 फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में चैत्र नवरात्रि के राम नवमी के अवसर श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन के साथ मिष्ठान्न भोजन कराया गया । श्रद्धालुओं भक्तों ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर मातृ शक्ति से आशीर्वाद लिया । वही तहसील क्षेत्र में जगह जगह राम नवमी पर राम चरित्र मानस की शुरुआत किया गया । 

  

  फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर ,माहुल नगर के अलावा अम्बारी ,पवई ,गोधना ,मैगना ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर , फुलवरिया ,हब्बीगंज ,पलिया ,बिलारमऊ सहित आदि गांवो में चैत्र नवरात्रि पर 9 दिन के व्रती महिलाओं और पुरूषों मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन और पूजन किया गया , इसके बाद  कन्याओं की पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन कराकर मातृ शक्ति से आशीर्वाद लिया । अम्बारी के निर्मल आश्रम पर दुर्वासा देवज्ञ मण्डल मुन्ना बाबा के द्वारा नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का बिधिवत पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन विधिवत कराया ,एवं कन्याओ का पद पखार कर मातृ शक्ति से आशीर्वाद लिया ।

 वही माहुल नगर के शिवजी चौक पर भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाउपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आँशु ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । मंदिरों और घरों में मां शेरावाली एवं जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूँज उठा ।वही चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जगह जगह राम चरित्र मानस की शुरुआत श्रद्धालु भक्तों द्वारा किया गया । अम्बारी स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पर राम चरित्र मानस शुरू हुआ । दिन भर अम्बारी के राधाकृष्ण मन्दिर पर चहल पहल बनी रही ।

महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के 24 वें पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । पुरस्कार वितरण में इस अवसर इस वर्ष के कार्यक्रमों में भाग लेने वाली प्रतिभा शाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ जय सिंह सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज, स्वर्गीय पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव के छोटे भाई डॉक्टर सुरेश कुमार यादव एवं प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने संयुक्त रूप से किया ।

महाविद्यालय की शानदार उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्राचार्य ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि जय सिंह ने कहा कि महाविद्यालय अपनी स्थापना से लेकर आज तक निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है । उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के प्रति विशेष रूप से प्रेरित किया और छात्राओं को आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुरेश यादव ने कहा कि महाविद्यालय की शानदार उपलब्धियों पर स्वागत किया और कहा कि मुझे उम्मीद है कि छात्राएं इसी तरह महाविद्यालय का नाम रोशन करती रहेगी ।

कार्यक्रम में विभिन्न पदाधिकारियों विभागीय परिषद,सांस्कृतिक परिषद एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए I लगातार चार वर्ष रक्तदान करने के कारण डॉक्टर अनूप पांडेय को विशेष सम्मान प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा निरंतर ऊंचाइयों को छूने पर हर्ष प्रकट किया और प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाई दिया I कार्यक्रम का संचालन समारोह डॉ उदय भान यादव ने किया ,और धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ लाल चौरसिया ने किया । इस अवसर पर डॉ पूजा मौर्य, डॉ प्रतिभा पांडे, डॉक्टर अशोक गुप्ता, अरविंद कुमार, सुशील त्रिपाठी ,विजय शुक्ला , डॉक्टर अरुण प्रताप यादव, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह यादव आदि उपस्थित रहे I छात्राओं में ब्यूटी सिंह , पलक बरनवाल , रविता मौर्य , ज्योति यादव ,नेहा उपाध्याय आदि को सम्मानित किया गया ।

अम्बारी श्री गांधी खादी भवन का हुआ उदघाटन , भवन खुलने के उपलक्ष्य में 30 प्रतिशत की छूट 10 दिनों तक


 सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित शाहगंज रोड गांधी आश्रम खादी बिक्री भवन का उदघाटन श्री गाँधी आजमगढ के क्षेत्रीय मंत्री ठाकुर प्रसाद राय एवं श्री गाँधी आश्रम पूर्वांचल के अध्यक्ष लाल चन्द यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस दौरान सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर कार्यक्रम की शुरुआत किया । 

 उदघाटन के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री ठाकुर प्रसाद राय ने कहा कि अम्बारी में श्री गाँधी आश्रम खादी बिक्री भवन की जरूर थी , अब लोगों को खादी के कपड़ो के लिए दूर नही जाना पड़ेगा । अब इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों और बाजारों में खादी के वस्त्रों की सुविधा मिलती रहेगी । गाँधी आश्रम पूर्वांचल के अध्यक्ष लाल चन्द यादव ने कहा कि अम्बारी में श्री गांधी खादी बिक्री भवन पर खादी , मसलन ,पोली ,रेशमी ,ऊनी ,कम्बल ,गद्दा ,रजाई ,तकिया ,मसनद ,साड़ी ,पैंट ,शर्ट ,शहद ,अगरबत्ती आदि गांधी आश्रम के शुद्ध उत्पाद मिलेंगे ।

 खादी के कपड़ो पर 30 % की छूट दी जा रही है । भवन खुलने के उपलक्ष्य में 10 दिनों तक दिया जाएगा । इसके बाद बन्द हो जाएगी । इस अवसर दिनेश यादव , राजेन्द्र प्रसाद यादव,राजेश पाठक , शम्भूनाथ यादव ,राम प्यारे यादव ,अच्छेलाल यादव ,हरिराम यादव , अनिल कुमार , अधिवक्ता बाबूराम यादव आदि लोग रहे ।

सड़क पर बिखरी गिट्टी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़) ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी- दीदारगंज के बीच से निकली संग्रामपुर से मीरअहमदपुर तक 3 किमी मार्ग करीब 3 वर्षों से टूटकर पूरी तरह से जर्जर हो गई है, जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा डेढ़ माह पूर्व गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है । जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है।

आक्रोशित डीहपुर के ग्रामीणों ने टूटे सड़क पर प्रदर्शन कर विरोध जताया तथा जिलाधिकारी से अबिलंब सड़क बनवाने की मांग किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क करीब 3 वर्षों से टूटकर जर्जर हालत में है, बीते डेढ़ माह पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया , जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं सड़क पर डाली गई गिट्टियां इधर-उधर बिखर गई है जिससे यात्रा के समय मोटरसाइकिल सवार सिलिप करके गिर जाते हैं , और चोटिल हो जाते हैं ।

गिट्टी डालकर छोड़े जाने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है। इस सड़क से संग्रामपुर, डीहपुर, मीर अहमदपुर, गुवाई, समसपुर, राजापुर, हुब्बीगंज, शेखवलियां आदि गांव के हजारों लोग प्रतिदिन आते -जाते हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने टूटे सड़क को अबिलंब बनाने की मांग जिलाधिकारी से किया है। इस मौके पर राजेन्द्र, छोटेलाल, उपेन्द्र यादव, माखन, राजबली, देवेश मौर्य, बब्लू मौर्य, अनिरुद्ध राजभर आदि लोग मौजूद थे।

फूलपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया विद्युत चेकिंग अभियान , दो पर मुकदमा दर्ज


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर और ग्रामीण इलाकों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया विद्युत चेकिंग के साथ मीटर भी लगाया गया ।

इस दौरान दो लोगो द्वारा विद्युत चोरी के मामले में जेई निखिल शेखर सिंह द्वारा मुकदमा फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया गया । चेकिंग के दौरान 3 लाख की राजस्व वसुली भी की गयी । विद्युत1 चेकिंग के दौरान लोगों में हड़कंप मच गया

फूलपुर नगर के शबाना आज़मी रोड , सुदनीपुर , उदपुर सहित कई गांवों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया ।

विद्युत चेकिंग के दौरान दर्जनों लोगों के घरों का विद्युत केबल कनेक्शन को काटा गया । जिनके घरों में मीटर नही था ,या खराब हो गया था मीटर लगाया गया । बकाये दारो को तत्काल विद्युत बिल जमा करने की चेतावनी दिया गया । विद्युत चेकिंग के दौरान लोगो मे हड़कम्प मचा रहा । विद्युत चोरी करने वाले अपना केवल उतरते नजर आए ।

जेई निखिल शेखर सिंह ने बताया कि लगभग 10 घरों में विद्युत मीटर लगाया गया है । दो दर्जन से अधिक बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया है । शबाना आज़मी रोड पर स्थित फिरोज अहमद एवं मुड़ियार रोड पर सम्पत प्रजापति के द्वारा बाईपास के माध्यम से विद्युत चोरी करने के मामले में दोनो के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है । 3 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई है । इस अवसर संतोषपाल ,आशीष , रमाकांत , भूपेश ,प्रशांत आदि लाइनमैन

*वर्दी सिलने व बेचने वाले आईडी प्रूफ लेने के बाद वर्दी सिले बेचे एसएसपी*


गोरखपुर। पुलिस की वर्दी कर पुलिस समाज को बदनाम करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने सभी थाना प्रभारियों व सर्किल अफसरों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र व सर्किल क्षेत्र में पुलिस की वर्दी सिलने वाले टेलर्स व सामान बेचने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उन्हें निर्देशित करें कि बिना आईडी प्रूफ के वर्दी और समान ना बेचे ना सिले उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई ।

जिससे वर्दी को बदनाम करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लग सके।एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने इसकी रोकथाम के लिए सभी प्रभारी निरीक्षक और थानेदारों और सर्किल अफसर को निर्देशित किया है कि ऐसे दुकानों की चिन्हित कर कार्रवाई करें। इतना ही नहीं आईडी दिखाने के बाद ही खाकी और अन्य सामाग्री देने का भी निर्देश दिए हैं।

गोरखपुर में दर्जन से अधिक दुकानें हैं शहर व कस्बों में उपलब्ध है जहां पर पुलिस की वर्दी और अन्य सामाग्री आसानी से उपलब्ध हो जाती है। यहां कोई भी पुलिस की वर्दी तीन से चार हजार रुपए में खरीद सकता है।

एसएसपी ने सभी सर्किल अफसर व प्रभारी निरीक्षक और थानेदारों को निर्देशित किए कि वह अपने-अपने थाना एरिया में पुलिस वर्दी का कपड़ा और वर्दी से संबंधित अन्य सामाग्री बेचने वाले दुकानदारों साथ ही वर्दी सिलाई करने वाले टेलर्स से संपर्क कर उन्हें चिन्हित किया जाए। लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि जब भी किसी व्यक्ति को पुलिस की वर्दी और उसकी सिलाई कराएं तो दुकानदार और टेलर्स उनकी आईडीप्रूफ छाया प्रति जरूर लें ताकि अवैध तरीके से पुलिस की वर्दी धारण कर गलत कार्य करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जा सके।

भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा सुभाष यदुवंश को प्रदेश महामंत्री, नीलम सोनकर को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सहजानंद को क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर बनाए जाने


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर के नागा बाबा पोखरे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक किया गया । इस दौरान उत्तर प्रदेश द्वारा सुभाष यदुवंश को प्रदेश महामंत्री, नीलम सोनकर जी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सहजानंद राय जी को क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए मिष्ठान्न वितरण किया गया ।

फूलपुर के नागा बाबा परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने बैठक के कर प्रसन्नता व्यक्त किया । वक्ताओ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश द्वारा सुभाष यदुवंश को प्रदेश महामंत्री, नीलम सोनकर जी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सहजानंद राय जी को क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर बनने से पूर्वांचल की राजनैतिक पृष्ठभूमि मजबूत होगी । शीर्ष नेतृत्व का फैसला सराहनीय है । इस फैसके से क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में पार्टी को मजबूती मिलेगी। इसके बाद लोगो ने एक दूसरे को मीठा खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया ।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष नागेंद्र यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष सुधीर रावत, जिला कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा गोविंद कुमार यादव, बलराम तिवारी, आई टी प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव, राजेश मोदनवाल, सुनील राय, जितेंद्र जायसवाल, साध्वी चंद्रावती योगी, बैशाली दास, रवि निषाद, रमेश सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता गोबिंद यादव एवं संचालन बलराम तिवारी ने किया ।

गयाप्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कालेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी पर समापन के अवसर पर हुआ सम्मान सम्मारोह


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गयाप्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में दूसरे राष्ट्रीय संगोष्ठी में संस्कृति में राजनीतिक चिंतन बिषय पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रम का समापन किया गया । इस दौरान सम्मान समारोह का आयोजन किया है ।

उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी भारतीय संस्कृति में राजनीतिक चिंतन के द्वितीय दिन में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज सिद्धार्थनगर

एवं राजकीय महिला पीजी कॉलेज गोहना मऊ डॉ मनोज कुमार वर्मा ने विधिवत व्याख्यान दिया । उन्होंने ने कहा कि संस्कृति में राजनीतिक चिंतन की आज आवश्यकता इसलिए कि पाश्चात्य सभ्यता हमारे समाज पर प्रभाव डाल रही है । भारतीय संस्कृति और राजनीतिक चिंतन एक व्यापक प्रसंग है ।

मुख्य अतिथि अजीत कुमार राय एवं विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार वर्मा ने भारतीय राजनीतिक एवं पाश्चात्य राजनीतिक चिंतन परंपरा का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया । यह व्यापक प्रसंग हैं । यह विषय हर परिवार और समाज के लिए विचारणीय है । कानूनी तौर से हमे समझने की जरूरत है ।

जिसमें अनेक शोध छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय की छात्राओं नेन अपने विचार अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए ।

संगोष्ठी के समापन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य के द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन संगोष्ठी के संयोजक डॉक्टर नंदलाल चौरसिया के द्वारा ज्ञापित किया गयाl संगोष्ठी का संचालन डॉक्टर उदय भान यादव ने किया । अंत मे सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर डॉ अनूप पांडेय , डॉ पूजा मौर्य, श्रीमती पूजा पल्लवी ,अरुण प्रताप यादव, सुशील त्रिपाठी, विजय कुमार शुक्ला, अरविंद कुमार, अशोक गुप्ता एवं डॉक्टर प्रतिभा कुमारी उपस्थित रहे । छात्राओं में तनु यादव, कविता पाठक ,रुचि यादव ,संजू मौर्य ,अर्चना पांडेय एवं प्रतीक्षा पांडेय मुख्य थी ।

उच्च शिक्षा निदेशक प्रो ब्रह्मदेव ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी "भारतीय संस्कृति में राजनीतिक चिंतन" विषय का किया शुभारंभ

  

सिद्धेश्वर पाण्डेय

 

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी "भारतीय संस्कृति में राजनीतिक चिंतन" का शुभारंभ हुआ । 

 गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक प्रो ब्रह्मदेव द्वारा किया गया । गोष्ठी के प्रारंभ में महाविद्यालय के गोष्ठी के संयोजक डा नंदलाल चौरसिया ने विस्तार से बताया कि भारतीय राजनीतिक चिंतन बहुत पहले से है ।  पाश्चात्य राजनीतिक चिंतन आधुनिक चिंतन हैं । 

 प्रोफ़ेसर अजीत राय ने अपने वक्तव्य में भारतीय संस्कृति की उस गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए बताया कि पश्चिम की धरती बहुरंगी विपुलता को प्रस्तुति प्रस्तुत करती हैं , लेकिन हमारी धरती राजधर्म को प्रस्तुत करती है ।

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन ,दौरे जहां हमारा" उन्होंने मैक्स मूलर से लेकर मैक्स तक की राजनीतिक विचारधाराओं के माध्यम से बताया कि प्राचीन भारत में राजनीतिक चिंतन पाश्चात्य से श्रेष्ठ है। 

 विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा के सहायक निदेशक प्रो जय सिंह ने संस्कृति और परंपरा का उल्लेख करते हुए गोष्टी को आगे बढ़ाया ।

 वही महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा राम नारायण राम ने बताया कि हमें अपने इस परंपरा में आम जन की जन समस्याओं को समाप्त कर आगे बढ़ने के लिए संकल्प होना चाहिए।

 इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक प्रो ब्रह्मदेव ने अपनी प्राचीन भारतीय चिंतन की परंपरा को रेखांकित किया । आज पूरी भारतीय राजनीतिक चिंतन पाश्चात्य राजनीतिक चिंतन से श्रेष्ठ रहा है । हम अपने विद्वानों को भूल जाते है ,और विदेशियों को याद रखते है , जो अच्छा नहीं है। उन्होंने बताया कि हमे मधुमक्खी की तरह ज्ञान को इकट्ठा करना चाहिए, एवम अपनी संस्कृति को बचाए रखना चाहिए । 

इस अवसर पर संगोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो राकेश यादव ,डॉ प्रवीण कुमार यादव, पूजा पल्लवी , डा अनूप पांडेय , पप्पू गिरी, मुलायम यादव , ओमप्रकाश चौरसिया ने भी अपने विचार रखे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा यादवेंद्र कुमार आर्य ने एवं संचालन समारोहक डा उदयभान यादव ने किया।