चिकित्सा उपकरण की खरीद व नियुक्ति के मामले में एम्स ऋषिकेश में जांच के लिए पहुंची सीबीआई टीम, मचा हड़कंप, अधिकारियों से पूछताछ जारी

एम्स ऋषिकेश में सीबीआई की टीम जांच के लिए पहुंची है। टीम दस्तावेजों की जांच के साथ अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। एम्स में पूर्व में चिकित्सा उपकरण, मेडिकल स्टोर आवंटन, कंकालों और दवाओं की खरीद, नियुक्तियों के मामले की जांच चल रही है। बता दें कि एम्स के पांच अधिकारियों समेत आठ पर पूर्व में मुकदमे दर्ज हुए थे।

शुक्रवार को सीबीआई के डीएसपी की अगुवाई में सात सदस्यीय टीम एम्स पहुंची है। टीम ने पिछले साल 3 से 7 फरवरी को छापामारी की थी। फिर 22 अप्रैल को टीम पहुंची थी। जिसमें माइक्रोबायोलाजी विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त प्रोफेसर बलराम जी ओमर, एनाटामी विभाग के तत्कालीन अध्यक्ष प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह, तत्कालीन सहायक प्रोफेसर अनुभा अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, लेखाधिकारी दीपक जोशी और प्रो-मेडिक डियाईसेस के स्वामी पुनीत शर्मा को नामजद किया गया था।

अब यह तीसरी छापामारी है। 2017-18 में एम्स ने स्वीपिंग मशीन खरीदी थी, जिसमें 2.41 करोड़ की धांधली की जांच चल रही है। दूसरी कंपनी एक करोड़ में यह मशीन दे रही थी।

उत्तराखंड में भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण 8 अप्रैल से, मोदी-शाह समेत कई दिग्गज नेता पढ़ाएंगे राजनीति का पाठ


उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों की आठ अप्रैल से तीन दिन प्रशिक्षण पाठशाला चलेगी। इस पाठशाला में विधायकों के प्रोटोकॉल और अफसरशाही के हावी होने का मुद्दा भी गरमाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अन्य केंद्रीय नेता वर्चुअल माध्यम से विधायकों को सांगठनिक, राजनीतिक और चुनाव प्रबंधन के पाठ पढ़ाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार में शाह से मिलकर विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के लिए समय मांगा है। सभी केंद्रीय नेताओं को निमंत्रण देने के लिए वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

भट्ट ने कहा है कि पार्टी ने आठ, नौ व 10 अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि तय की है, लेकिन केंद्रीय नेताओं से समय प्राप्त होने के बाद इसमें बदलाव संभव है। वह नई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर उनसे प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में विधायकों का मार्गदर्शन करने का अनुरोध करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य प्रमुख नेताओं से समय लेने का प्रयास होगा।

पाठशाला में ये सीखेंगे

 विधायकतीन दिवसीय प्रशिक्षण पाठशाला में भाजपा विधायकों को जनप्रतनिधित्व अधिनियम, विधायकों के अधिकार एवं कर्तव्य, सरकार और संगठन के संबंध, सांगठनिक प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में विधायकों की भूमिका, केंद्रीय और राज्य सरकार की नीतियां, कार्यक्रम और लोक कल्याण से जुड़े निर्णय समेत कई अन्य विषय होंगे, जिनके बारे में केंद्रीय नेता अपना मार्गदर्शन देंगे।

अफसर हावी हैं, प्रशिक्षण वर्ग में मुद्दा उठाएंगे : शैलारानी

भाजपा विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि उत्तराखंड में विधायकों के प्रोटोकॉल की स्थिति अच्छी नहीं है। अफसर हावी हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आठ मार्च से पार्टी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग होगा। इस कार्यक्रम में हम प्रोटोकॉल का मुद्दा उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि को क्षेत्र में काम कराने होते हैं, लेकिन अफसरों का वैसा सहयोग नहीं मिल पाता। अफसर सुनते तो हैं, लेकिन उन्हें बार-बार बोलना पड़ता है। हम चाहते हैं कि एक ऐसी कार्य संस्कृति हो, जिसमें अधिकारी विधायकों की बात को सुनें। ऐसा वातावरण तैयार हो, जिसमें विधायक और अफसर दोनों का सम्मान हो।

राजनीति से संन्यास की चर्चा पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

#nitin_gadkari_says_i_have_no_intentions_of_retiring_from_politics

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को उन अटकलों पर विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि वह राजनीति से सन्यास लेने वाले हैं।उन्होंने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही मीडिया को अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी नसीहत दे डाली।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-66) की प्रगति पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे, जब उनसे राजनीति से उनकी सेवानिवृत्ति की अटकलों के बारे में पूछा गया तो ने उन्होंने कहा है कि राजनीति से संन्यास लेने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मीडिया को रिपोर्टिंग करते वक्त ऐसे मामलों में जिम्मेदार पत्रकारिया को बनाए रखना चाहिए। मैंने लोगों से कहा था कि आपको अगर मेरा काम पसंद आया होगा तो वे उन्हें वोट देंगे। यह बात कही से भी मेरे रिटायरमेंट की प्लानिंग को स्पष्ट नहीं करती है।

दरअसल, बीते दिनों नितिन गडकरी ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में बहुत काम किया है और यह ठीक होगा अगर लोग उन्हें वोट न दें क्योंकि वह मिट्टी संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्यों पर अधिक समय देना चाहते हैं। इसके बाद नागपुर में एक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और बंजर भूमि के उपयोग जैसे क्षेत्रों में प्रयोगों की बहुत गुंजाइश है। गडकरी ने कहा था कि मैं उन्हें करना पसंद करता हूं और कभी-कभी उन्हें जबरदस्ती करता हूं। मैंने लोगों को पहले ही बता दिया है कि अब बहुत हो गया; गडकरी ने कहा, अगर आप सहमत हैं तो मुझे वोट दें और अगर आप अन्यथा सोचते हैं तो मुझे वोट मत दें।

उनके इस बयान को राजनीति में उनके सन्यास की घोषणा से जोड़ा गया। लेकिन जब यह मामला बढ़ा तो खुद केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को इस बारे में सफाई दी।बता दें कि गडकरी को पिछले साल भाजपा के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय से हटा दिया गया था, जबकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कुछ अन्य लोगों के साथ केंद्रीय चुनाव समिति में लाया गया था। तभी से गडकरी के राजनीति से संन्यास लेने की अटकली तेज हो गई थीं।

आईपीएल 2023 का आगाजा आज से, चेन्नई और गुजरात के बीच पहला मैच

#ipl_2023_csk_vs_gt

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत आज से होने वाली है। आज शाम 5 बजे से इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी वहीं बाद में पहला मैच पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम होगा।

पहले मैच में चेन्नई और गुजरात आमने-सामने

आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को कुछ नई चीज़ें देखने को मिलेंगी। दरअसल, इस बार आईपीएल में कुछ नियमों के चलते काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है। इस सीजन में कप्तान द्वारा प्लेइंग-11 शेयर करने की टाइमिंग और डीआरएस जैसे दो नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर जैसा नया नियम भी लागू हुआ है। इन तीन नियमों के चलते आईपीएल इस बार और रोचक हो सकता है।

चेन्नई और गुजरात की टीमें

गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर (पहले 2 मैचों में उपलब्ध नहीं), जोश लिटिल (पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं), यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ।

चेन्नई सुपरकिंग्स-महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।

10 टीमें खेलेगी 70 मैच

इस बार आईपीएल में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि आईपीएल 2023 का आयोजन अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ सहित कुल 12 शहरों में होगा।आईपीएल 2023 के लीग मैच दोपहर बाद 3.30 और शाम में 7.30 बजे से खेले जाएंगे। वहीं सभी प्लेऑफ मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।

खतरनाक हुआ कोरोना, दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा संक्रमण, देशभर में एक दिन में आए कुल 3,095 मामले

#coronavirus_cases_increased

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। प‍िछले कुछ द‍िनों से कोरोना के दैन‍िक मामलों में लगातार वृद्ध‍ि दर्ज की जा रही है। आज लगातार दूसरा दिन है, जब एक दिन में सामने आए नए मामलों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंचा है। आज के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 3,095 मामले सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को 3,016 कोरोना मामले आए थे।आज के आंकड़े के साथ ही भारत में कोरोना का एक्टिव केसलोड 15,208 हो गया है।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से पांच लोगों की मौत भी हुई है। इसमें गोवा-गुजरात में एक-एक और केरल में तीन मरीजों की मौत शामिल है। इसी के साथ अब तक 5.30 लाख लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। दैनिक सकारात्मकता 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 1.91 प्रतिशत आंकी गई। देश में कोरोना के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,15,786) हो गए हैं।

10-15 दिन पहले की ही बात है जब रोजाना 500 से कम केस आ रहे थे, लेकिन अब तस्वीर तेजी से बढ़ रही है।आंकड़े भी इस बात की तस्दीक कर रहे हैं।देश में 6 महीने बाद वायरस के इतने मामले दर्ज किए गए थे।

केस बढ़ने की बड़ी वजह एक्सपर्ट्स ओमिक्रॉन के नए एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट को मान रहे हैं। देश भर में इस वेरिएंट के 600 से ज्यादा केस आ चुके हैं। ये कोविड के खिलाफ बनी इम्यूनिटी को भी बाइपास कर रहा है और इससे मौतें भी हो रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.6 वेरिएंट भी डेल्टा की तरह खतरनाक तो नहीं बन जाएगा? आइए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं।

इंदौर हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 35, लापता लोगों को तलाश अब भी जारी

#indoretempleaccident

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को रामनवमी की पूजा के दौरान हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है।28 लोगों के शव बावड़ी से निकाले गए हैं, वहीं तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है। मृतकों में 18 महिलाएं और लड़कियां हैं। 

मलबे में दबे बाकी लोगों की तलाश जारी

अभी भी बावड़ी के मलबे में दबे बाकी लोगों की तलाश जारी है। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के संकरी जगह में बने होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आई। इस दौरान मंदिर की एक दीवार तोड़ कर पाइप इसके भीतर डाला गया और बावड़ी का पानी मोटर से खींचकर बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद महू से तीन अलग-अलग टीमों में आर्मी और एनडीआरएफ के करीब 140 जवान मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। गुरुवार देर रात करीब 13 शव और निकाले गए थे। इससे पहले 11 शव निकाले गए थे।

हादसे पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर हादसे पर दुख जताया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात कर हालात की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और ताजा स्थिति की जानकारी ली। दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।

बावड़ी के ऊपर डले स्लैब पर हो रही थी पूजा

बता दें कि मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी के ऊपर डले स्लैब पर बैठकर पूजा कर रहे थे। इस दौरान स्लैब अचानक से धंस गया। इससे 30 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर पड़े। बावड़ी करीब 40 फीट गहरी है। उसमें 4 से 5 फिट तक पानी भरा हुआ था। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे कुएं से लोगों को निकालने को कोशिश की। कुएं से करीब 18 घायलों को निकाला गया। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायल हुए लोगों में से दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

इंदौर हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 35, लापता लोगों को तलाश अब भी जारी

#indore_temple_accident

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को रामनवमी की पूजा के दौरान हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है।28 लोगों के शव बावड़ी से निकाले गए हैं, वहीं तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है। मृतकों में 18 महिलाएं और लड़कियां हैं। 

मलबे में दबे बाकी लोगों की तलाश जारी

अभी भी बावड़ी के मलबे में दबे बाकी लोगों की तलाश जारी है। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के संकरी जगह में बने होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आई। इस दौरान मंदिर की एक दीवार तोड़ कर पाइप इसके भीतर डाला गया और बावड़ी का पानी मोटर से खींचकर बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद महू से तीन अलग-अलग टीमों में आर्मी और एनडीआरएफ के करीब 140 जवान मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। गुरुवार देर रात करीब 13 शव और निकाले गए थे। इससे पहले 11 शव निकाले गए थे।

हादसे पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर हादसे पर दुख जताया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात कर हालात की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और ताजा स्थिति की जानकारी ली। दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।

बावड़ी के ऊपर डले स्लैब पर हो रही थी पूजा

बता दें कि मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी के ऊपर डले स्लैब पर बैठकर पूजा कर रहे थे। इस दौरान स्लैब अचानक से धंस गया। इससे 30 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर पड़े। बावड़ी करीब 40 फीट गहरी है। उसमें 4 से 5 फिट तक पानी भरा हुआ था। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे कुएं से लोगों को निकालने को कोशिश की। कुएं से करीब 18 घायलों को निकाला गया। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायल हुए लोगों में से दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

राहुल गांधी पर जर्मनी के बयान के बाद नया बवाल, बीजेपी ने किया पलटवार

#aftergermanytakesnoterahuldisqualificationbjpattackon_cong

राहुल गांधी की सांसदी खत्म होने पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच जर्मनी की तरफ से भी इस मामले में प्रतिक्रिया आई है। जिसके बाद एक नई बहस शुरू हो गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने को लेकर दी गई प्रतिक्रिया पर जर्मनी का आभार जताया है।इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस, राहुल गांधी के साथ-साथ दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे देश का अपमान बताया है।

दरअसल, जर्मन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘हमने भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ फैसले के साथ-साथ उन्हें मिले संसदीय जनादेश के निलंबन पर भी ध्यान दिया है। हमारी जानकारी के अनुसार राहुल गांधी इस फैसले के खिलाफ अपील करने की स्थिति में हैं।उसके बाद साफ होगा कि फैसला किस आधार पर दिया गया और क्या उन्हें संसद सदस्यता से बर्खास्त करने का कोई आधार था या नहीं। उन्होंने कहा, जर्मनी उम्मीद करता है कि इस मामले में 'न्यायिक स्वतंत्रता के मानक और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत' लागू किए जाएंगे।

दिग्विजय सिंह ने दिया धन्यवाद

इस पर दिग्विजय सिंह ने जर्मनी को धन्यवाद करते हुए लिखा था कि जर्मनी के विदेश मंत्रालय को धन्यवाद। उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया है कि राहुल गांधी पर जुर्म कर भारत में किस तरह लोकतंत्र को दबाने का काम किया जा रहा है। लेकिन नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत किसी भी विदेशी दखल को बर्दाश्त नहीं करेगा।

अनुराग ठाकुर ने बताया देश का अपमान

अनुराग ठाकुर ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये देश का अपमान है। कांग्रेस और राहुल गांधी देश के भीतर भारत की लोकतांत्रिक, राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ने में विश्वास नहीं करते हैं, इसलिए वो विदेशी ताकतों को हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने का न्योता देते हैं।

रिजिजू का पलटवार

वहीं, दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी पलटवार किया है। किरेन रिजिजू ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा कि 'विदेशी ताकतों को भारत के अंदरूनी मामलों में दखल देने के लिए आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद राहुल गांधी। याद रखें, भारतीय न्यायपालिका विदेशी दखल से प्रभावित नहीं हो सकती। भारत अब विदेशी ताकतों के दखल को बर्दाश्त नहीं करेगा क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा, छत ढहने से 13 की मौत, मृतकों के परिजन को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए

#indore_bigg_accident_many_died_in_beleshwar_mahadev_temple

मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर एक मंदिर में बावड़ी की छत धंसने की घटना में 13 लोगों की जान चली गई। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन के लिए पांच-पांच लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया। हादसे में 19 लोगों को निकाला गया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं सीएम शिवराज ने मृतकों के परिवारों के लए 5 लाख की मुआवजा राशि का ऐलान किया है, साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही है।

सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया- 19 लोगों को बचाया गया है। 11 लाशें मिली हैं, जिनमें 10 महिलाएं और एक पुरुष की हैं। जिन 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया था, उनमें से दो की मौत हो गई। ऐसे में कुल मृतकों की संख्या 13 है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बता दें कि मंदिर में गुरुवार की सुबह हवन पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसपास के काफी लोग मौजूद थे। अचानक हादसा होने की वजह से इनमें से किसी को भी बचकर निकलने का मौका तक नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक मंदिर में हर साल राम नवमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस बार भी इस मौके पर यज्ञ हो रहा था। बताया जा रहा है कि इसमें शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच गए। ऐसे में मंदिर की इमारत इतने लोगों के वजन को झेल नहीं पायी।

बाजार नियामक SEBI ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध शीर्ष 100 कंपनियों से कहा- मीडिया में खबर आने पर कंपनी को 12 घंटे में बताना होगा सच

 बाजार नियामक सेबी ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध् शीर्ष 100 कंपनियों से कहा है कि अगर उनसे जुड़ी कोई खबर बाजार में चल रही है तो उसकी पुष्टि या खंडन 12 घंटे के अंदर स्टाक एक्सचेंज पर करना होगा। बताया गया कि ये आदेश बाजार में ज्यादा पारदर्शिता लाने व समयसीमा के भीतर किसी भी घटना के डिस्क्लोजर को सामने लाने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

100 कंपनियों पर अक्टूबर से लागू होगा नियम

सेबी के निदेशक मंडल ने बैठक की, जिसमें कहा गया कि शेयर बाजार में पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 100 कंपनियों पर ये नियम एक अक्टूबर 2023 से लागू होगा। वहीं, एक अप्रैल 2024 से शीर्ष 250 कंपनियों पर ये नियम लागू होगा।

30 मिनट के भीतर लानी होगी जानकारी सामने

सेबी ने ये भी कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के 30 मिनट के भीतर बोर्ड मीटिंग में हुई किसी भी चर्चा या डिस्क्लोजर को एक्सचेंजों के सामने लेकर आना होगा।

दरअसल, बाजार में जब भी किसी सूचीबद्ध् कंपनी को लेकर कोई खबर सामने आती है तो कंपनी की ओर से इस पर सफाई देने में एक से दो दिन तक समय लग जाता है और इस दौरान स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।

अदाणी मुद्दे पर माधवी पुरी ने नहीं की टिप्पणी

सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने बुधवार को अदाणी मुद्दे पर टिप्पणी करने से इन्कार करते हुए कहा कि यह मामला अभी अदालत में है।

उन्होंने सेबी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद कहा, 'हम नीति के तहत किसी इकाई विशेष पर टिप्पणी नहीं करते। इसके अलावा यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है।'

निदेशक मंडल के अन्य महत्वपूर्ण फैसले

सेबी ने बुधवार को बाजार व्यवस्था तथा कंपनी संचालन को और बेहतर बनाने के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसमें लोगों के सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल में स्थायी रूप से बने होने के चलन को समाप्त करना तथा शेयर ब्रोकरों की धोखाधड़ी पर लगाम लगाने को लेकर नियम शामिल हैं।

नियामक ने निजी इक्विटी कोष को म्यूचुअल फंड का प्रायोजक बनने की नियामकीय रूपरेखा को भी मंजूरी दी।

शेयर ब्रोकरों के दुरुपयोग से बचेंगे पैसे

सेबी ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए पर्यावरण, सामाजिक और संचालन (ईएसजी) के बारे में जानकारी देने को लेकर नियामकीय व्यवस्था को भी मंजूरी दी।

सेबी आइपीओ के लिए राशि बैंक खाते में 'ब्लॉक' करने की व्यवस्था अब बाजार में पहले से उपलब्ध शेयर की खरीद-बिक्री में भी लागू करेगा। इस पहल का उद्देश्य निवेशकों के पैसे को शेयर ब्रोकरों के दुरुपयोग से सुरक्षित रखना है।

एप्लिकेशन सपोर्टेड बाई ब्लाक्ड एमाउंट की मिलेगी सुविधा

सेबी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में शेयर बाजार में उपलब्ध शेयरों की खरीद-बिक्री को लेकर निवेशकों के लिए खाते में 'ब्लॉक' राशि के साथ आवेदन (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाई ब्लाक्ड एमाउंट) की सुविधा शुरू करने का निर्णय किया।