दिलचस्प : लगातार पुलिस को चुनौती देने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान पासपोर्ट बनाकर फरार
पुलिस को भनक तक नहीं, लापरवाही के आरोप में बैंकमोड़ थाना के एसआई सस्पेंड,कतरास थानेदार को शोकॉज
धनबाद : धनबाद गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े मोस्ट वांटेड क्रिमिनल प्रिंस खान उर्फ हैदर अली पासपोर्ट बनाकर पुलिस की लापरवाही से देश छोड़कर भाग गया है, पासपोर्ट बनने के बाद उसने अपना टूरिस्ट वीजा बनवाया और मध्य पूर्व के किसी देश में भागने की जानकारी मिली है.सीआईडी सूत्रों के अनुसार गैंगेस्टर प्रिंस खान अभी मिडिल ईस्ट या खाड़ी या पड़ोस के किसी इस्लामिक देश में हो सकता है.
पुलिस ने उसका लोकेशन खोज निकाला है.. इधर पासपोर्ट बनाने के मामले में बैंकमोड़ थाना में पदस्थापित दरोगा कालिका राम को एसएसपी संजीव कुमार ने सस्पेंड कर दिया है.जबकि बैंकमोड़ थाना के तत्कालीन व वर्तमान में कतरास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह को शोकॉज किया गया है.
बता दें गैंगेस्टर प्रिंस खान ,नन्हे हत्याकांड के बाद से ही पिछले डेढ़ साल से धनबाद से गायब है.
40 से ज्यादा मामले दर्ज है प्रिंस के उपर
सूत्रों ने बताया कि जब पासपोर्ट के कागजात जांच के लिए आए थे उस समय बैंकमोड़ थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह थे, श्रीकुमार वर्तमान में कतरास थाना के प्रभारी हैं ,दरोगा कालिका राम बैंकमोड़ में पदस्थापित है.SIश्रीराम पर आरोप है कि उन्होंने जांच में लापरवाही बरती तो पूर्व थानेदार पर आरोप है कि उन्होंने कागजात को सही ढंग से नहीं जांचा और पासपोर्ट कार्यालय पुनः वापस कर दिया.
.इधर पासपोर्ट कार्यालय के कर्मियों की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता है, जब पासपोर्ट मे ये साफ़ लिखा था कि हैदर नाम का व्यक्ति अपने अड्रेस पर नहीं पाया गया तो फिर पासपोर्ट कैसे जारी हुआ है..?
Mar 31 2023, 10:38