निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बस सेवा की डीपीआर को सूडा ने किया खारिज, 29 रूटों का हुआ सर्वे,मात्र 15 रूटों की बनी डीपीआर
धनबाद : निगम की इलेक्ट्रिक बस सेवा की डीपीआर को सूडा ने किया खारिज, क्रेडिबल ने 15 रूटों पर सीएनजी-इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए बनायी है डीपीआर. सिटी बस सेवा के तहत धनबाद में 15 रूटों पर 120 सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की डीपीआर को सूडा (स्टेट अरबन डेवलपमेंट ऑथिरिटी) ने तकनीकी खामियां बता कर धनबाद नगर निगम को वापस लौटा दिया है.
सिटी बस सेवा के तहत इस योजना की डीपीआर बनाने वाली कंपनी क्रेडिबल को इसमें संशोधन कर डीपीआर फिर से तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
रांची में इलेक्ट्रिक बस सेवा को लेकर आयोजित बैठक में धनबाद की योजना का प्रजेंटेशन दिया गया. सूडा निदेशक अमित कुमार ने रूट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब 29 रूटों का सर्वे किया गया तो फिर 15 रूट पर ही इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने की डीपीआर क्यों बनायी गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद ही है कि अधिक से अधिक रूटों पर लोगों को सुविधाएं दी जाएं.
क्रेडिबल कंपनी द्वारा तैयार डीपीआर में 120 बसों को चलाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें से 108 बसें सीएनजी से और 12 बसें इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगी. इसके लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे.
बचे हुए रूटों पर बसों की संभावना तलाशने का निर्देश बैठक में शामिल हुए धनबाद के अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने बताया कि सूडा निदेशक ने बचे हुए रूटों पर बसों के चलने की संभावना तलाशने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद नगर निगम अब फिर से क्रेडिबल कंपनी को बुलाकर रूट सर्वे कराएगा. जल्द ही संशोधित डीपीआर तैयार कर उसे मंजूरी के लिए सूडा निदेशक के पास भेजा जाएगा.
Mar 30 2023, 19:24