dhanbad

Mar 30 2023, 19:22

निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बस सेवा की डीपीआर को सूडा ने किया खारिज, 29 रूटों का हुआ सर्वे,मात्र 15 रूटों की बनी डीपीआर


धनबाद : निगम की इलेक्ट्रिक बस सेवा की डीपीआर को सूडा ने किया खारिज, क्रेडिबल ने 15 रूटों पर सीएनजी-इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए बनायी है डीपीआर. सिटी बस सेवा के तहत धनबाद में 15 रूटों पर 120 सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की डीपीआर को सूडा (स्टेट अरबन डेवलपमेंट ऑथिरिटी) ने तकनीकी खामियां बता कर धनबाद नगर निगम को वापस लौटा दिया है.

सिटी बस सेवा के तहत इस योजना की डीपीआर बनाने वाली कंपनी क्रेडिबल को इसमें संशोधन कर डीपीआर फिर से तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

रांची में इलेक्ट्रिक बस सेवा को लेकर आयोजित बैठक में धनबाद की योजना का प्रजेंटेशन दिया गया. सूडा निदेशक अमित कुमार ने रूट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब 29 रूटों का सर्वे किया गया तो फिर 15 रूट पर ही इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने की डीपीआर क्यों बनायी गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद ही है कि अधिक से अधिक रूटों पर लोगों को सुविधाएं दी जाएं.

क्रेडिबल कंपनी द्वारा तैयार डीपीआर में 120 बसों को चलाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें से 108 बसें सीएनजी से और 12 बसें इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगी. इसके लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे.

बचे हुए रूटों पर बसों की संभावना तलाशने का निर्देश बैठक में शामिल हुए धनबाद के अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने बताया कि सूडा निदेशक ने बचे हुए रूटों पर बसों के चलने की संभावना तलाशने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद नगर निगम अब फिर से क्रेडिबल कंपनी को बुलाकर रूट सर्वे कराएगा. जल्द ही संशोधित डीपीआर तैयार कर उसे मंजूरी के लिए सूडा निदेशक के पास भेजा जाएगा.

dhanbad

Mar 28 2023, 20:08

धनबाद: कार्मेल स्कूल में कम्युनिटी कॉलेज के पांचवें बैच को दी गई विदाई


धनबाद : कार्मेल स्कूल धनबाद में "कार्मेल कम्युनिटी कॉलेज" के पांचवें बैच को विदाई दी गई. समारोह का उद्घाटन प्राचार्या सिस्टर मारिया कृति और उप प्राचार्या सिस्टर दिशा ने किया.

इसके बाद प्रार्थना नृत्य से कार्यक्रम शुरू किया गया. प्राचार्य ने कम्युनिटी कॉलेज में कोर्स पूरा करने वाली सभी छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

उन्होंने कहा कि स्कूल के आसपास रहने वाले गरीब तबके की महिलाओं व छात्राओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए कम्युनिटी कॉलेज के जरिये स्किल सिखाए जाते हैं. आज कंप्यूटर एप्लीकेशन के 18 और टेलरिंग व फैशन डिजाइनिंग के 13 छात्राओं को विदाई दी गयी. प्राचार्या ने आसपास गरीब तबके की महिलाओं को कार्मेल स्कूल के इस अभियान का लाभ लेने की अपील की.

 इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल की कोऑर्डिनेटर सिस्टर श्रेया, कार्मेल कम्युनिटी कॉलेज कोऑर्डिनेटर सिस्टर मोनिका, सिस्टर प्रकृति, शिक्षकों में रोज रिटा, जैस्मिन, सिम्मी टंडन, सोनाली सिंह, मंजू बंसल एवं पल्लवी पांडे मौजूद थे.

dhanbad

Mar 28 2023, 20:05

मार्निंग वॉक में मूर्छित हुए पूर्व GRP प्रभारी अमरजीत प्रसाद का इलाज के दौरान मौत, हाल ही में हुए थे निलंबित ..

  


धनबाद: कोयलांचल धनबाद इनदिनों हार्ट अटैक का मामला काफी बढ़ा है अचानक ही किसी भी स्वस्थ इंसान की हृदय गति रूक जा रही है और उसकी मौत हो जा रही है . इसका एक और उदाहरण आज धनबाद रेलवे ग्राउंड में देखने को मिला मंगलवार की सुबह मार्निंग वाक के दौरान धनबाद के पूर्व रेल थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद अचानक ही सड़क में गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई .

उनको सड़क पर गिरा GRP के जवानों ने देखा तो तुरंत रेलवे अस्पताल पहुंचाया डॉक्टरों ने उन्हें बरटांड़ के एशियन जालान अस्पताल में भेज दिया यहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण अमरजीत प्रसाद की मौत हुई है बता दें कि कि 20 दिन पहले ही उन्हें कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था.

बताया जाता है कि एडीजी रेल के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया गया था मंगलवार को ही वह निलंबनमुक्त होते लेकिन उससे पहले मौत ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया..उनकी निधन से उनके परिवार और सगे संबधी के अलावा पुलिस एसोसिएशन और सहकर्मी भी दुखी है… वहीं कोयलांचल के लोगों ने शोक जताया है…

उनका परिवार जमशेदपुर में रहता है

53 वर्षीय अमरजीत प्रसाद पटना के स्थायी निवासी थे जमशेदपुर में उनका घर है परिवार जमशेदपुर में ही रहता है वह 1994 बैच के थे उनके शव को रेल पुलिस मुख्यालय लाने की तैयारी चल रही है सलामी के बाद जमशेदपुर भेजा जाएगा वह हर दिन मार्निंग वॉक करते थे.

 मंगलवार को भी उन्हें मार्निंग वाक करते देखा गया मार्निंग वाक के बाद वह रेल एसपी कार्यालय की ओर जा रहे थे रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया इसके बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी…

dhanbad

Mar 27 2023, 17:36

बोकारो में खुलेगा झारखंड राज्य मुक्त विश्व विद्यालय का सेंटर

बोकारो : बोकारो में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का शुभारंभ होने जा रहा है। जिससे आने वाले दिनों में झारखंड के ग्रामीण एवं विशेषकर नौकरी पेशा वाले छात्रों को लाभ मिलेगा।

 एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी केंद्र के सचिव सह प्रबंधक ट्रस्टी हरेंद्र नाथ ने दी।

उन्होंने बताया कि बोकारो में शैक्षणिक एवं शोध संस्थान पीआरटी को अध्ययन केंद्र के रूप में चुना गया गया है। आने वाली 29 मार्च 2023 दिन बुधवार समय दोपहर 2 बजे बोकारो के सेक्टर 3 बी पूर्व इग्नू कैम्पस में इसका शुभारंभ झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ टी.एन.साहू के द्वारा किया जाएग। 

उन्होंने बताया कि अभी इस विश्वविद्यालय में 27 पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे है और निकट भविष्य में बीए, एमए, बीएड, एमएड सहित अन्य तकनीकी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। यह सभी कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त होंगे।

उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय ग्रामीण छात्र-छात्राओं एवं विशेषकर नौकरी पेशा वाले विद्यार्थियों के लिए ज्यादा लाभकारी होगा। इस दौरान मौके पर अध्ययन केंद्र के सचिव सह प्रबंधक ट्रस्टी हरेंद्र नाथ, संजीव कुमार, डॉक्टर लता कुमारी, डॉ केएन भारती, अंकिता रश्मि, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

dhanbad

Mar 27 2023, 17:35

गोल्फ ग्राउंड मे लगे गांधी शिल्प प्रदर्शनी में आदिवासी परंपरा और संस्कृति पर आधारित लोकप्रिय जादो पटिया पेंटिंग को लोग कर रहे हैं पसंद

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड मे लगे गांधी शिल्प बाजार,प्रदर्शनी एवं बिक्री में आदिवासी परंपरा और संस्कृति पर आधारित लोकप्रिय जादो पटिया पेंटिंग अंकित वाले बहुत ही आकर्षक टेबल क्लॉथ, सिल्क और कॉटन की साड़ियां, दुपट्टे,बेडशीट, रुमाल, बंडी,छतरी गांव एवं जंगलों के मनोरम दृश्य वाले वस्त्र बाजार में आने वाले आगंतुकों के लिए काफी आकर्षण एवं जिज्ञासा की विषय का बनी हुई है। 

2008 से जादो पटिया पेंटिंग अंकित वस्त्रों की प्रदर्शनी एवं बिक्री कर रही बेबी देवी ने बताया कि दुमका में हमारे महिला समूह को झारक्राफ्ट की शिखा आनंद (डीआईसी)के प्रशिक्षण के द्वारा जादो पटिया पेंटिंग की बारीकियों को सीखने का अवसर मिला।

जादो पटिया पेंटिंग आदिवासी परंपरा और संस्कृति पर आधारित है जिसमें आदिवासी मूल की रीतियों परंपराओं और देवता मरांग बुरु को इस आकर्षक दर्शनीय पौराणिक कलात्मक चित्रण के माध्यम से दर्शाया गया है। स्टॉल में आकर्षक फ्रेम किया हुआ देवता मरांग बुरु की तस्वीर लोगों को काफी आकर्षक लग रही है। इसके साथ ही आदिवासियों के जादो पटिया पेंटिंग की महत्ता और इतिहास के बारे में बेबी देवी गांधी शिल्प मेला में अपने स्टाल में आए लोगों को बता रही है। बेबी देवी ने बताया कि आदिवासी मूल के लोगों के साथ-साथ अन्य लोग भी जादो पटिया की पेंटिंग अंकित उत्पाद को बहुत पसंद कर खरीद रहे हैं। 

पहली बार जादो पटिया पेंटिंग के उत्पादों के प्रदर्शन एवं अधिकारी के लिए धनबाद में लेकर आई बेबी देवी ने विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार धारा प्रायोजित तथा ऑल इंडिया परिवर्तन सेवा समिति द्वारा आयोजित धनबाद के गांधी शिल्प बाजार में वस्त्र मंत्रालय की योजना के तहत आर्थिक सहायता एवं अन्य सुविधाओं के साथ स्टॉल उपलब्ध कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया जिससे धनबाद के लोग जादो पटिया पेंटिंग से अवगत हुए और जादो पटीआ पेंटिंग किए उत्पादों को बहुत पसंद किया। फलत संतोषजनक बिक्री हुई। 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का समापन समारोह 28 मार्च को है।

dhanbad

Mar 27 2023, 17:33

विधायक राज सिन्हा ने मिस्टर इलेक्ट्रिक प्रतिष्ठान का फीता काटकर किया उद्घाटन

धनबाद : सूर्य विहार कॉलोनी,बरटांड में विधायक राज सिन्हा ने मिस्टर इलेकट्रिक का उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

मिस्टर इलेकट्रिक के नाम से प्रसिद्ध विनय सिन्हा ने बताया कि मिस्टर इलेक्ट्रिकल एक्सपर्ट सर्विसेज अपने आप में पूरे धनबाद जिले में बहुत ही सुविधा जनक नायाब सर्विस देगी जोकि एक नई पहल है। 

इस सर्विस के अंदर होम अप्लायंस इंस्टॉल करवाना,या बिजली सप्लाई बहाल कराना,वाटर सप्लाई का काम,हाउस वायरिंग जैसे सभी इलेक्ट्रिकल्स सर्विस दिए जायेंगे।यह सर्विस एक फोन कॉल पर 24*7 उपलब्ध रहेगा। कमर्शियल और रेजिडेंशियल इलेक्ट्रिकल निवारण के लिए धनबादवासी मिस्टर इलेक्ट्रिक के साथ सालाना एग्रीमेंट भी कर अपनी व्यवसाय प्रतिष्ठानों और घर के हर इलेक्ट्रिक समस्याओं की झंझटो से मुक्त हो सकते हैं। जिससे कस्टमर को बिजली वायरिंग और विभिन्न विद्युत उपकरणों की मरम्मती और मेंटेनेंस पर कम खर्च पड़ेगा।

सभी तरह की समस्या के निवारण के लिए मिस्टर एक्सपर्ट की टीम आपके घर पहुंच बिजली से संबंधित हर समस्या को समझाएंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष रमा सिन्हा, सुनिधि तिवारी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मुरारी ,भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी ,निशा तिवारी ,प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश सिन्हा उपस्थित थे।

dhanbad

Mar 27 2023, 17:31

धरोहर : अंग्रेजों के समय बने 141 वर्ष पुराने रेजलीबांध तालाब का अस्तित्व खतरे में

  


धनबाद : जिले के गोविंदपुर स्थित ऐतिहासिक रेजलीबांध का अस्तित्व खतरे में. अंग्रेजों के समय में 1882 में बना यह जलाशय 17 एकड़ में फैला है.

लेकिन जिला परिषद की उदासीनता और रख-रखाव के अभाव में तालाब में चारों ओर जलकुंभी फैलती जा रही है. 

पास के बंद पड़े केमिकल कारखाने से निकला कचरा-गाद बरसात में बहकर तालाब में जमा हो गया है. वहीं, गोविदपुर बाजार का कचरा भी इसी में गिराया जाता है. इस कारण तालाब का प्रदूषित होकर उपयोग के लायक नहीं रह गया है.

स्थानीय लोगों की लगातार के मांग के बाद जिला प्रशासन ने रेजलीबांध के सौंदर्यीकरण के लिए डीएमएफटी से 5 करोड़ की राशि आवंटित की है. इसके लिए टेंडर भी निकाला गया है, लेकिन ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं.

ऐतिहासिक रेजलीबांध तालाब कभी रंग-बिरंगी मछलियों के लिए जाना जाता था. लेकिन आज यह गंदगी व जलकुंभी के कारण उपेक्षा का दंश झेल रहा है. 

अंग्रेजी हुकूमत में इस तालाब का नर्माण वर्ष 1882 में गोविदपुर के तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी रिश्ले साहब ने कराया था. तब इसका नाम रिश्लेबांध रखा गया था. तालाब के टापू पर विश्राम गृह व खूबसूरत पार्क था. टापू तक जाने के लिए बने पुल के अवशेष अब भी मौजूद हैं. यहां अंग्रेज छुट्टियां मनाने आते थे. 

करमाटांड़, बड़ानवाटांड़, गोविदपुर बाजार व अमरपुर पंचायत के लोग इसके पानी का उपयोग करते थे.

वर्ष 2008-09 में रेजलीबांध तालाब के सौंदर्यीकरण पर तत्कालीन बीडीओ मनोज कुमार ने मनरेगा के फंड से 30 लाख रुपये खर्च किए थे. गाद की सफाई कर और टापू में गार्डवाल का निर्माण कर वहां नौकायान शुरू करवाया था. बांध के पश्चिमी छोर की ओर घेराबंदी भी हुई थी. इसके बाद बांध के रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. यही नहीं आसपास के कुद लोग तालाब की जमीन का अतिक्रमण करने की जुगाड़ में लगे हुए हैं.

स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विनोद प्रसाद ने बताया कि रेजलीबांध का जीर्णोद्धार कर पुराना गौरव लौटाने की मांग वह लंबे समय से करते आ रहे हैं. जिला परिषद व जिला प्रशासन को कई बार पत्र लिखा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. यह तालाब पहले गोविदपुर के लोगों के लिए काफी उपयोगी था. दर्जनों गांवों के लोग यहां रोजाना स्नान करने आते थे. इसके पानी की सप्लाई भी की जाती थी.

इस मुद्दे पर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा देवी से बात की गई. उन्होंने कहा कि रेजलीबांध तालाब धनबाद की धरोहर है. इसे नष्ट नहीं होने देंगे. बांध के जीर्णोद्धार के लिए डीएमएफटी से टेंडर निकाला गया है. प्रक्रिया पूरी होते ही सौंदर्यीकरण का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा.

dhanbad

Mar 26 2023, 19:39

खुशखबरी : धनबाद-बोकारो के रास्ते शीघ्र रांची पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन


धनबाद : राज्य के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. झारखंड को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. जी हां, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से रांची के लिए जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी.

रांची से शाम को और हावड़ा से सुबह चलेगी यह ट्रेन!

खबरों के अनुसार, यह ट्रेन रांची से शाम को और हावड़ा से सुबह चलेगी. हावड़ा के बाद दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी होते हुए यह रांची पहुंचेगी. 

वहीं, ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी से 150 किमी के बीच होगी. सूत्रों का यह भी कहना है कि ट्रेन के रांची से हावड़ा के किराए के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन यह शताब्दी एक्सप्रेस से करीब 300 रुपये ज्यादा होगी. जानकारी हो कि शताब्दी एक्सप्रेस को हावड़ा से रांची पहुंचने में सात घंटे से ज्यादा का समय लगता है.

dhanbad

Mar 26 2023, 19:34

लोकतांत्रिक व्यवस्था बचाने के लिए कांग्रेस कमिटी ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष किया सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन


 धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपाई षड्यंत्र के द्वारा देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करने के विरोध में जिला मुख्यालय सीटी सेंटर चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदमकद प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,एआईसीसी सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह व जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मुख्य रूप से उपस्थित थे।  

मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार द्वारा हम सभी के लोकप्रिय नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी की संसद की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद यह तय हो गया कि लोकतंत्र खतरे में है,बाबा साहब अंबेडकर जी के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार खतरे में है,देश में अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है,ऐसे में हम सभी को दायित्व है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी को तैयार रहने की जरूरत है।

कांग्रेस पार्टी आए दिन धरना-प्रदर्शन, नुक्कड़ सभा,रैली आदि कर जनता को केंद्र सरकार की तानाशाही रवैया एवं उनके कुकृत्यों से लोगों को अवगत कराने का काम करेगी आगे श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अन्याय और तानाशाह के खिलाफ एवं देश के ज्वलंत मुद्दों पर आवाज उठाने का काम कर रहे हैं तो उन्हें सीबीआई,ईडी,इन्कम टैक्स यहाँ तक की एफआईआर करके मोदी सरकार सरकार उनको डराने का काम कर रही है।

राहुल गांधी जी को सच बोलने की तानाशाह के खिलाफ आवाज बुलंद करने की सजा मिल रही है, राहुल जी का आंदोलन धर्म,सत्य और अहिंसा पर आधारित है राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस पार्टी फासिस्ट ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ते रहेगी। 

भाजपा की राहुल जी पर यह कार्रवाई प्रतिशोधनात्मक व तानाशाही पूर्ण करवाई है मोदी सरकार को उन पर ईमानदारी पूर्वक कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा जी,राजीव गांधी जी एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के प्रति असंसदीय व असंवैधानिक टिप्पणी करने का काम किया है इन पर गलत टिप्पणी करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। 

मौके पर एआईसीसी सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी सत्य एवं अहिंसा के सिपाही है,सरकार और सरकारी तंत्र के दबाव और और असत्य के सामने राहुल गांधी जी कांग्रेस पार्टी झुकने वाली नहीं है, देश की जनता देख रही है कि मोदी सरकार किस तरह से सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर रही है और जो सत्य बोलने में साहस करता है और सरकार के खिलाफ बोलने की कोशिश करता है उन पर सीबीआई,ईडी ,इन्कम टैक्स लगाया जा रहा है, इसे हम लोग डरने वाले नहीं हैं,कांग्रेस पार्टी बापू जी के विचारों को मानने वाली पार्टी है और महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलते हुए शांतिपूर्ण तरीके से देश में प्रेम,भाईचारा और सद्भावना का संदेश के साथ-साथ तानाशाह को समाप्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी आगे भी संघर्ष करते रहेगी,उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने का संकल्प लिया।

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता पर की गई कार्रवाई तानाशाहीपूर्ण है,केंद्र सरकार ने इस कुकृत्य कार्य कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक एआईसीसी सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह,जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी,एआईसीसी सदस्य सुल्तान अहमद,प्रदेश डेलिगेट मनोज यादव रामगोपाल भुवानियां,मुख्तार खान अशोक सिंह, राजेश्वर सिंह यादव,अब्दुल करीम अंसारी नवनीत नीरज रमेश जिंदल योगेंद्र सिंह योगी लक्ष्मण तिवारी अक्षयवर प्रसाद अनिल साव गुड्डू खान किरीटी भूषण रूज संजय कुमार महतो पिंटू तुरी दिनेश यादव मनोज सिंह श्रीराम चोरसिया कयूम खान कुमार गोरव सीता राणा गोपाल कृष्ण चौधरी जहीर अंसारी प्रो.डीके सिंह सरफराज आलम हुमायूं रजा जितेश सिंह पप्पू पासवान पप्पू कुमार तिवारी प्रसाद निधि संजय जायसवाल अवधेश पासवान डेविड सिंह डीएन यादव मनोज हाडी जयप्रकाश चौहान रत्नेश यादव बलराम महतो गैरूल हसन दिलीप मिश्रा अशोक लाल जियाउल हुसैन राहुल राज सूर्यकांत मिश्रा डॉ संतोष राय मोहम्मद शाहरुख साहब पूरनेन्दु सिंह प्रभाकर नोनीया कामता पासवान गंगा वाल्मीकि दीपक सिंह रवि 24 मुस्लिम अंसारी आशीष सिन्हा मधु फिलिप नाजिम आलम अरविंद सैनी सिकंदर ए आजम कपिलदेव प्रसाद नूतन विश्कर्मा अखिलेश चोधरी माली गोप मुकेश कुमार बरनवाल जितेंद्र शर्मा सुखदेव हांसदा श्यामल भंडारी मोहनचंद्र महतो अनवर हुसैन प्रीतम रवानी निवारण महतों नवीन पासवान रोहन चौधरी कृष्ण प्रसाद वर्मा अजय पांडे लक्ष्मी देवी हेमंती देवी रुबी खातून निशा सिंह राकेश पासवान अशोक दत्ता महेंद्र साहनी मनबोध सिंह परेश चोबे दीपक यादव अमन साव डीके झा मुकेश सिंह मुकेश मोदी विनोद मल्ला सूरज झा पूरन नापित डबलू अंसारी विजय राम सतेंद्र शर्मा बबलू पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

dhanbad

Mar 25 2023, 17:23

धनबाद के रितेश सिंह चल निकले 'विजयपथ' पर, फिल्म में निरहुआ के साथ आ रहे नजर


धनबाद : फिल्म विजयपथ में धनबाद रितेश सिंह ने जमींदार की भूमिका अदा की है. यह फिल्म धनबाद के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न जिलों, बिहार, मुंबई, गुजरात के कई सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. ईगल होम एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं.

झरिया हेटली बांध के रहनेवाले रितेश कुमार सिंह आज अभिनय की दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं. इनकी विजयपथ फ़िल्म इनके अपने ही शहर धनबाद के पूजा टॉकीज में चल रही है. शहरवासी फ़िल्म को काफी सराह रहे हैं. 

फ़िल्म हॉउसफुल जाने से रितेश भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने धनबाद वासियों का दिल से आभार जताया है. रितेश इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नजर आ रहे हैं. रितेश कुमार इस फिल्म में जमींदार ठाकुर विक्रम सिंह की भूमिका में हैं.

यह फिल्म धनबाद के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न जिलों, बिहार, मुंबई, गुजरात के कई सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. ईगल होम एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं. संगीत ओम झा ने दिया है. वहीं, गीत प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, यादव राज और प्रकाश बारूद के हैं. पटकथा लेखन व निर्माण मुरारी लालवानी ने किया है. यह फ़िल्म 17 मार्च से मुंबई में भी देखी जा रही है.

रितेश सिंह ने बताया कि यह फिल्म आर्मी के नाम से 1 साल पहले ही तैयार हो चुकी थी. लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे रोक रखा था. क्योंकि किसी भी सेना से जुड़े नाम को लेकर फिल्म को टेलीकास्ट नहीं कर सकते हैं. तब जाकर इस फिल्म का नाम विजयपथ रखा गया.

स्व. नागेन्द्र सिंह के पुत्र रितेश की इस कामयाबी से उनकी माताजी प्रमिला देवी समेत परिवार के लोग और मित्र काफी ख़ुश है. रितेश सिंह के बचपन के साथी रहे हेटली बांध के रहनेवाले कुणाल सिंह ने बताया कि साथ में खेलने-कूदने और पढ़ने वाले रितेश सिंह की फिल्म निरहुआ के साथ आई है और धनबाद में प्रदर्शित हो रही है. यह गर्व की बात है. रितेश बचपन से ही जुनूनी व परिश्रमी रहे हैं. उनका संघर्ष काम आया.

झरिया के हेटलीबांध में जन्मे रितेश की स्कूली शिक्षा किड्स गार्डन से हुई. बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने आईएसएल झरिया से की. 2005 में इंजीनियरिंग करने को दिल्ली चले गए. जहां से अभियंता बनने के बाद नौकरी भी की. कुछ समय तक जॉब करने के बाद अभिनय के क्षेत्र में आ गए.

अभिनय के क्षेत्र में दो से ढाई साल तक लगातार संघर्ष के बाद रितेश को सफलता मिली और बड़े कलाकारों के साथ काम करने का न सिर्फ मौका मिला, बल्कि खुद को निखारने का अवसर भी पाया. रितेश अब अपनी अगली फ़िल्म में पवन सिंह व खेसारी लाल यादव के साथ नजर आएंगे. 

उन्होंने बताया तीन फिल्में अभी ट्रैक पर हैं, जो बारी-बारी से रिलीज होंगी. ये फिल्में भी बड़े पर्दे पर कमाल दिखाएंगी.