महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के 24 वें पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । पुरस्कार वितरण में इस अवसर इस वर्ष के कार्यक्रमों में भाग लेने वाली प्रतिभा शाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ जय सिंह सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज, स्वर्गीय पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव के छोटे भाई डॉक्टर सुरेश कुमार यादव एवं प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने संयुक्त रूप से किया ।
महाविद्यालय की शानदार उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्राचार्य ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि जय सिंह ने कहा कि महाविद्यालय अपनी स्थापना से लेकर आज तक निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है । उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के प्रति विशेष रूप से प्रेरित किया और छात्राओं को आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुरेश यादव ने कहा कि महाविद्यालय की शानदार उपलब्धियों पर स्वागत किया और कहा कि मुझे उम्मीद है कि छात्राएं इसी तरह महाविद्यालय का नाम रोशन करती रहेगी ।
कार्यक्रम में विभिन्न पदाधिकारियों विभागीय परिषद,सांस्कृतिक परिषद एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए I लगातार चार वर्ष रक्तदान करने के कारण डॉक्टर अनूप पांडेय को विशेष सम्मान प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा निरंतर ऊंचाइयों को छूने पर हर्ष प्रकट किया और प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाई दिया I कार्यक्रम का संचालन समारोह डॉ उदय भान यादव ने किया ,और धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ लाल चौरसिया ने किया । इस अवसर पर डॉ पूजा मौर्य, डॉ प्रतिभा पांडे, डॉक्टर अशोक गुप्ता, अरविंद कुमार, सुशील त्रिपाठी ,विजय शुक्ला , डॉक्टर अरुण प्रताप यादव, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह यादव आदि उपस्थित रहे I छात्राओं में ब्यूटी सिंह , पलक बरनवाल , रविता मौर्य , ज्योति यादव ,नेहा उपाध्याय आदि को सम्मानित किया गया ।
Mar 30 2023, 16:50