फिलीपींस में 250 यात्रियों को ले जा रही नाव में लगी आग, 12 की मौत, सात अन्य अभी भी लापता, तलाशी और बचाव अभियान जारी

फिलीपींस से एक बड़ी त्रासदी की खबर आ रही है। फिलीपीन द्वीपों के बीच लगभग 250 यात्रियों और चालक दल को ले जा रहे एक नौका में आग लग गई। खबरों के मुताबिक, हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 7 अन्य अभी भी लापता हैं। सूबे के गवर्नर ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बेसिलन के दक्षिणी द्वीप प्रांत के गवर्नर जिम हैटामन ने कहा कि आग लगने के बाद कई लोगों को बचाया गया और वे घबरा गए और कूद गए।

तटरक्षक बल, नौसेना, अन्य नावों और स्थानीय मछुआरों ने उन्हें समुद्र से बचाया। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। राज्यपाल ने कहा कि रात भर चले अभियान के दौरान नाव ‘एमवी लेडी मैरी जॉय 3’ में सवार अधिकांश लोगों को बचा लिया गया। जैसा कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा मरने वालों की संख्या का अनुमान लगाया जा रहा है, मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। राज्यपाल ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

यात्री सवार हो गए

दुर्घटना में कम से कम 23 यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गवर्नर जिम हेटमैन ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘आग के कारण हुए हंगामे से कुछ यात्रियों की नींद खुल गई। कुछ पानी में कूद गए।’ अधिकारियों ने कहा कि डूबने वाले ज्यादातर लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हाटामन ने बताया कि जलती हुई नाव को बेसिलन के तट से खींच लिया गया था।

फिलीपींस में दुर्घटनाएं क्यों होती हैं?

मामले की जांच की जा रही है। फिलीपीन द्वीपसमूह में समुद्री दुर्घटनाएं आम हैं। ये घटनाएं अक्सर तूफान, खराब रखरखाव वाली नावों, भीड़भाड़ और सुरक्षा नियमों के ढीले प्रवर्तन के कारण होती हैं, खासकर दूरदराज के प्रांतों में। गौरतलब है कि दिसंबर 1987 में नौका ‘डोना पाज’ एक ईंधन टैंकर से टकराने के बाद डूब गई थी, जिसमें 4,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

रामनवमी पर इंदौर में मंदिर का कुआं धसने से श्रद्धालुओं के गिरने की घटना के बाद पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम से ली जानकारी, राहत बचाव कार्य जारी


मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। रामनवमी पर भक्तों की भीड़ बढ़ने के कारण श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में पाटे गए कुएं पर बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंस गई जिससे करीब दो दर्जन लोग गिरकर मलबे में दब गए हैं जिसमें दो बच्चियां भी हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य तेजी से कराया जा रहा है। हादसे की खबर मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया और सीएम शिवराज चौहान से बात करके राहत कार्यों की जानकारी ली है।

राहत कार्य में जुटा सरकारी अमला

बताया जाता है कि स्नेह नगर के पास पटेल नगर में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बावड़ी के ऊपर की छत धंस गई। बताते हैं कि बावड़ी पर हवन किया जा रहा था। तंग गलियों में मंदिर होने के कारण राहत कार्यों में देरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां पहुंच गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए थे। जिसमें अधिकांश को निकाल लिया गया है। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर इलैय्या राजा टी राहत कार्यों की निगरानी में लगे हैं। जानकारों का कहना है कि मंदिर के पास टीनशेड में बावड़ी पर निर्माण है जिसपर श्रद्धालु रामनवमी पर हवन कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताया और सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात कर रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी भी ली है। महापौर समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर क्षेत्र के नेताओं का भी जनमावड़ा हो गया है।

चालीस फीट गहरा है कुआं

निगम टीम का कहना है कि मंदिर के पास टीनशेड में बावड़ी पर निर्माण है जिसपर हवन हो रहा था। बावड़ी 40 फीट गहरी बताई गई है जिसपर लोहे की जाली डाली गई थी। कमरे के बराबर चौड़ाई है बावड़ी की। लोहे की जाली पर स्लैब डालकर निर्माण किया गया। हवन के दौरान बावड़ी की छत पर ज्यादा लोगो के होने से जाली टूटी और हादसा हुआ। बावड़ी की जानकारी निगम के अफसरों को नहीं थी। हादसे के बाद अफसरों को पता चला कि यहां बावड़ी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना का संज्ञान लिया है। सीएम ने कलेक्टर व कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू आॅपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड के गुरुकुल कांगड़ी विवि के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे, छात्रों को देंगे डिग्री


 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बृहस्पतिवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं। आज वे तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे। यहां वे 182 छात्रों को गोल्ड मेडल व 181 छात्रों को पीएचडी की उपाधि देंगे।

विवि के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विवि के 113वें दीक्षांत समारोह में 8 वर्षों के करीब 1800 छात्र-छात्राओं को स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्मोला, पीएचडी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2022 तक के छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधि देने के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान गृहमंत्री को संस्कृत भाषा में अंकित विद्यामार्तण्ड की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। उन्होंने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। कहा कि अगली रामनवमी पर भगवान श्री राम अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे। आपको गर्व होगा कि आप आजादी के अमृत महोत्सव और महर्षि दयानंद के शताब्दी वर्ष वाले छात्र-छात्रएं हैं।

अमित शाह गुरुकुल के बाद ऋषिकुल और पतंजलि में होने वाले कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री की तीरथ सिंह रावत भी पहुंचे।

दोपहर पौने तीन बजे से पौने चार बजे तक ऋषिकुल बहुद्देश्यीय कार्यक्रम पैक्स कंप्यूराइजेक्शन का शुभारंभ करेंगे। चार बजे पतंजलि जाएंगे। यहां वे संन्यास दीक्षा महोत्सव में शामिल होंगे। पतंजलि के कार्यक्रम से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। पतंजलि में संन्यास दीक्षा समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंच चुके हैं।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने का कार्यक्रम जारी हो गया है। मुख्यमंत्री सुबह सवा ग्यारह बजे डामकोठी में पहुंचेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना है।

पुलिस का रहेगा सख्त पहरा

अमित शाह के दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों का पहरा रहेगा। गृहमंत्री की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों के अलावा तीन बटालियन पीएसी, तीन बीडीएस की टीम मुस्तैद रहेंगी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में क्या होगा जातीय समीकरण, जानें हार-जीत में इन दो समुदायों की क्या है भूमिका?

#karnataka_assembly_elections_2023_caste_equation

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजों का ऐलान होगा। ऐसे में राजनीतिक दल मजबूत उम्मीदवार की तलाश में जुट गए हैं। सभी पार्टियां जातीय समीकरण को साधते हुए उम्मीदवारों को उतारने की रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस पहले ही 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है।

लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय ही तय करते हैं परिणाम

देश के तमाम उत्तरी राज्यों की तरह यहां भी जातिगत और धार्मिक समीकरण चुनावों में बहुत बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय ही तय करते हैं कि कर्नाटक की सत्ता किसके हाथ रहने वाली है। कर्नाटक में हुए चुनावों का इतिहास देखें तो राज्य को मुख्यमंत्री देने वाले यही दो समुदाय थे।सिद्धारमैया एक मात्र ऐसे सीएम रहे हैं जो कुरुबा समुदाय से आते हैं। कर्नाटक में लिंगायत और वोक्कालिगा के अलावा एससी और मुस्लिम समुदाय भी यहां राजनीति को खूब प्रभावित करते हैं।

किसकी कितनी हिस्सेदारी

राज्य के मतदाताओं में लिंगायत की 17 फीसदी, वोक्कालिगा 11 फीसदी, दलित 19.5, ओबीसी 20, मुस्लिम 16, अगड़े 5, इसाई, बौद्ध और जैन की सात फीसदी भागदारी है। इनमें लिंगायत, अगड़ों, बौद्ध-जैन में भाजपा का प्रभाव ज्यादा है। ओबीसी, दलित और मुस्लिम में कांग्रेस का प्रभाव माना जाता है, जबकि वोक्कालिगा समुदाय में जदएस की पकड़ मानी जाती है। हालांकि, बीते चुनावा में भाजपा और कांग्रेस वोक्कालिगा समुदाय में सेंध लगाने में कामयाब हुई थी।

लिंगायतों पर सर्वाधिक पकड़ भाजपा की

कर्नाटक की राजनीति की दिशा तय करने में लिंगायत मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं। लिंगायतों पर सर्वाधिक पकड़ भाजपा की रही है, कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम येदियुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से ही ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में भाजपा को कभी लिंगायत वोटों के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी। हालांकि इस बार लिंगायत समाज कुछ नाराज है, लेकिन भाजपा को भरोसा है कि लिंगायत समाज का सर्वाधिक साथ उसे ही मिलेगा। कांग्रेस की भी लिंगायतों पर नजर है और इस समुदाय को वोट बैंक बनाने के लिए पार्टी लगातार भाजपा पर हमले बोल रही है।

वोक्कालिगा समुदाय पर किसकी पकड़  

लिंगायत की तरह कर्नाटक की राजनीति में जिस दूसरे समुदाय का रसूख है वह है वोक्कालिगा। राज्य में वोक्कालिगा समुदाय की आबादी 11% है, लेकिन इस समुदाय पर सबसे ज्यादा पकड़ जेडीएस की मानी जाती है। चुनावी आंकड़ों के मुताबिक जेडीएस को सर्वाधिक वोट वोक्कालिगा समुदाय का ही मिलता है, हालांकि अब भाजपा इस वोट बैंक की तरफ कदम बढ़ा रही है। टीपू सुल्तान पर दिए जा रहे बयान भाजपा की इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

जिधर दलित मतदाताओं का हुआ झुकाव, चमक सकती है किस्मत

प्रदेश के कास्ट फैक्टर में दलित समाज का भी बहुत बड़ा रोल माना जा सकता है। राज्य में इनकी जनसंख्या 19.5% है। मतलब, जिस भी दल की तरफ दलित मतदाताओं का ज्यादा रुझान हुआ, उसकी किस्मत चमक सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस की राजनीति के दिग्गज चेहरा हैं और इसी समाज से सियासत में आगे बढ़कर देश की सबसे पुरानी पार्टी की सबसे ऊंची कुर्सी पर विराजमान हुए हैं।

ओबीसी का वोट बैंक बहुत भी महत्वपूर्ण

इसी तरह कर्नाटक में ओबीसी या अन्य पिछड़ी जातियों का वोट बैंक बहुत ही महत्वपूर्ण है। ओबीसी में अकेले कुरुबा जाति की जनसंख्या 7% है। बाकी ओबीसी की कुल आबादी भी 16% है। कुरुबा जाति पारंपरिक तौर पर भेड़ पालन से जुड़ी रही है। कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया इसी समाज से हैं। इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज भी ओबीसी समाज से हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी अन्य पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते हैं।

इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, हवन करते वक्त धंसी बावड़ी की छत, 25 से ज्यादा लोग अंदर गिरे

#temple_collapses_during_worship_in_indore

मध्य प्रदेश के इंदौर में जूनी थाना क्षेत्र के बेलेश्वर मंदिर में गुरुवार की दोपहर में बड़ा हादसा हो गया। हवन और पूजा के दौरान अचानक मंदिर की बावड़ी पर छत धंस गई।बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए।बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआईआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुट गई है।

बता दें कि मंदिर में गुरुवार की सुबह हवन पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें शामिल होने के लिए आसपास के काफी लोग मौजूद थे। अचानक हादसा होने की वजह से इनमें से किसी को भी बचकर निकलने का मौका तक नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक मंदिर में हर साल राम नवमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस बार भी इस मौके पर यज्ञ हो रहा था। बताया जा रहा है कि इसमें शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। ऐसे में मंदिर की इमारत इतने लोगों के वजन को झेल नहीं पायी।

दरअसल, मंदिर में ही एक बाउड़ी है, जिसकी छत धंस गई। बताया जा रहा है कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ सहन नहीं कर सकी और ढह गई।श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। बावड़ी से अब तक 7 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं 13 लोग और सुरक्षित हैं, जिन्हें बावड़ी से निकाला जा रहा है। बाकि लोगों को रेस्क्यू करने के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे के बाद डीएम और कमिश्नर से फोन पर बात की और जल्द से जल्द फंसे हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के निर्देश दिए। डीएम इंदौर ने मुख्यमंत्री को मौके पर चल रहे राहत कार्य की जानकारी दी। बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं।

अब राहुल गांधी के खिलाफ ललित मोदी ने दी कोर्ट जाने की धमकी, कहा- आपके पास विदेशी संपत्ति, कहो तो सबूत भेजूं

#lalitmodiispreparingtosuerahulgandhiinukoverbhagodacomment

मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही ओबीसी के अपमान को लेकर कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है, उसके बाद राहुल गांदी की सांसदी भी जा चुकी है। जिसके बाद कांग्रेस नेता से माफी की मांग की जा रही है। इस बीच आईपीएल के संस्थापक रहे ललित मोदी ने राहुल गांधी पर आज जमकर हमला बोला है। ललित मोदी ने घोषणा की है कि वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी उन टिप्पणियों के लिए यूनाइटेड किंगडम की अदालत में मुकदमा दायर करेंगे, जिनमें राहुल ने उनका नाम भ्रष्टाचार और मनी लॉन्डरिंग से जोड़ा था।

ललित मोदी ने खुद को भगोड़ा कहने पर आपत्ति जताई

ललित मोदी पर राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार हमले कर रही है। अब ललित मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्हें ब्रिटेन की कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है। एक के बाद एक कई ट्वीट में ललित मोदी ने खुद को भगोड़ा कहने पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है।

राहुल को उन्होंने “पप्पू” बताया

राहुल को उन्होंने “पप्पू” बताया और पूछा कि आखिर वह कब दोषी करार दिए गए? उन्होंने कहा कि एक और अन्य विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए और कुछ नहीं है, या तो उनके पास जानकारी गलत है या वे बदले की भावना से बोलते हैं।

कांग्रेस के इन नेताओं के विदेशों में संपत्ति होने का दावा किया

अपने ट्वीट में ललित मोदी ने हैशटैग के साथ कांग्रेस नेताओं आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा और सतीश चरण का नाम लेते हुए उनपर विदेशों में संपत्ति होने का दावा किया। ललित मोदी ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी को भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने पूछा कि आखिर ‘आप सभी के पास विदेश में संपत्ति कैसे है? कमलनाथ से पूछिए… मैं तो सबूत के लिए एड्रेस ओर फोटोज भी भेज सकता हूं। 

गांधी परिवार पर बोला हमला

ललित मोदी ने अन्य ट्वीट में कहा कि भारत की जनता को बेवकूफ मत बनाओ… गांधी परिवार को लगता है कि वह ही देश में शासन के असली हकदार हैं। भगोड़े ने यह भी कहा कि वह स्वेदश वापस आ जाएंगे, लेकिन इसके लिए कड़े कानून पारित करने होंगे। ललित मोदी ने कहा कि 15 सालों में मैंने एक भी पैसा लिया हो ये साबित नहीं हुआ। ये जरूर साबित हुआ है कि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट बनाया जिसने करीब 100 अरब डॉलर की कमाई की है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल, 1 दिन में नए केस का आंकड़ा 3 हजार के पार

#covid_cases_rise_in_india_more_than_three_thousand_cases_recorded_in_24_hours

कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों का आंकड़ा सीधे 3 हजार के पार पहुंच गया।स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी डेली रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है।जान लें कि पिछले 6 महीने में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं।इससे पहले पिछले साल 2 अक्टूबर को एक दिन में 3,375 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश भर में कोविड के कुल 3016 मामले रजिस्टर किए गए हैं। वहीं, कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 13,509 हो गई है। इस दौरान कोरोना की वजह 6 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। महाराष्ट्र में 3, दिल्ली 2 और हिमाचल प्रदेश में 1 की बीते 24 घंटे में वायरस के कारण मौत हुई। 

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच कोविड के बढ़ते मामले की वजह से डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73% हो गया है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने का यानी रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत हो गया है। तो वहीं कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,41,68,321 हो गई है।भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

भारत में 7 अगस्त 2020 को कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी। फिर अगले साल 2021 के जून महीने में कोरोना के मामलों का ये आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया था। फिर 25 जनवरी 2022 को संक्रमण के कुल केस 4 करोड़ से ज्यादा हो गए थे।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर जर्मनी की प्रतिक्रिया, कही ये बात

#rahul_gandhi_case_germany_foreihn_ministry_statement 

राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर जर्मनी की सरकार ने बयान जारी किया है। जर्मनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, उन्हें भरोसा है कि राहुल के खिलाफ की गई कोई भी कार्रवाई न्यायिक स्वतंत्रता के दायरे में और उनके मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखकर की गई होगी।

जर्मन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘हमने भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ फैसले के साथ-साथ उन्हें मिले संसदीय जनादेश के निलंबन पर भी ध्यान दिया है। हमारी जानकारी के अनुसार राहुल गांधी इस फैसले के खिलाफ अपील करने की स्थिति में हैं।उसके बाद साफ होगा कि फैसला किस आधार पर दिया गया और क्या उन्हें संसद सदस्यता से बर्खास्त करने का कोई आधार था या नहीं।

उन्होंने कहा, जर्मनी उम्मीद करता है कि इस मामले में 'न्यायिक स्वतंत्रता के मानक और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत' लागू किए जाएंगे। जर्मनी के विदेश मंत्रालय के बयान के बाद अभी तक भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बात पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

इससे पहले अमेरिका की इस मामले में प्रतिक्रिया आई थी। इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा था कि अमेरिका भारतीय अदालतों में राहुल गांधी के मामले को देख रहा है। वाशिंगटन में एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा, कानून के शासन और न्यायिक स्वतंत्रता के लिए सम्मान किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला है और हम गांधी (राहुल गांधी) के मामले को भारतीय अदालतों में देख रहे हैं।

बता दें कि मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बीते दिनों सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई। दो साल की सजा होने के बाद कानून के मुताबिक राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई।

अमृतपाल सिंह का नया वीडियो आया सामने, पंजाब पुलिस के सामने रखी ये शर्तें

#amritpal_singh_releases_video 

खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा-भागा फिर रहा है। पुलिस उसके पीछे 18 मार्च से लगी हुई है, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है। अमृतपाल एक बार फिर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया। इस बीच अमृतपाल सिंह ने एक वीडियो बयान जारी किया है।

अमृतपाल सिंह ने पुलिस से फरार होने के दौरान ही अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो में उसने कई बातें कही हैं। उसने पंजाब सरकार और पुलिस की आलोचना की है, साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से एक अपील भी की है।

18 मार्च से फरार अमृतपाल का ये पहला वीडियो है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो सिख चैनल नाम के एक फेसबुक पेज पर लाइव हुआ था। इस वीडियो में अमृतपाल अपने साथियों से संगत में इकट्ठा होने को कह रहा है। पंजाब के युवाओं को अपने साथ आने के लिए कह रहा है और ये भी कह रहा है कि वो इतने दिनों से घूम रहा है और कोई उसका बाल भी बांका नहीं कर पाया।

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में अमृतपाल ने कहा है, ''अगर पंजाब सरकार का इरादा मुझे गिरफ्तार करने का होता तो पुलिस मेरे घर आती और मैं इसके लिए मान जाता। अमृतपाल सिंह का यह वीडियो बुधवार शाम अचानक विभिन्न डिजिटल और सैटेलाइट चैनलों पर दिखने लगा। हालांकि पंजाब पुलिस ने इसके समय और स्थान की पुष्टि नहीं की है।

देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है रामनवमी, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

#ram_navami_celebrated_across_country 

देशभर में आज रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है। चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी का महाउत्सव मनाया जाता है। चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था। उस दिन राम नवमी मनाई जाती है। हिंदू धर्म में राम नवमी के पर्व का बेहद खास महत्व है। इस दिन जो भी भक्त पूरे भक्ति भाव और विधि विधान से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा करते हैं, उनके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है।

अयोध्या में रामनवमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम और मेले आयोजित किए जाते हैं। मान्यता है कि रामनवमी के दिन मां भगवती और श्रीराम की पूजा पूरे विधि विधान से करने वाले भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही उनके जीवन से कष्टों का नाश होता है। रामनवमी के साथ नवरात्रि का समापन भी किया जाता है। यही वजह है कि इस दिन कई लोग कन्या पूजन कर माता रानी की आराधना करते हैं।

इस मौके राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि राम नवमी पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के चरित से त्याग व सेवा का अमूल्य संदेश मिलता है। सभी देशवासी, प्रभु राम के उच्च आदर्शों को आचरण में ढालें और एक गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करें, ऐसी मेरी मंगलकामना है।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भगवान राम का जीवन हर युग में मानवता के लिए प्रेरणा बना रहेगा। मोदी ने ट्वीट किया कि रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा।