अम्बारी श्री गांधी खादी भवन का हुआ उदघाटन , भवन खुलने के उपलक्ष्य में 30 प्रतिशत की छूट 10 दिनों तक
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित शाहगंज रोड गांधी आश्रम खादी बिक्री भवन का उदघाटन श्री गाँधी आजमगढ के क्षेत्रीय मंत्री ठाकुर प्रसाद राय एवं श्री गाँधी आश्रम पूर्वांचल के अध्यक्ष लाल चन्द यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस दौरान सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।
उदघाटन के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री ठाकुर प्रसाद राय ने कहा कि अम्बारी में श्री गाँधी आश्रम खादी बिक्री भवन की जरूर थी , अब लोगों को खादी के कपड़ो के लिए दूर नही जाना पड़ेगा । अब इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों और बाजारों में खादी के वस्त्रों की सुविधा मिलती रहेगी । गाँधी आश्रम पूर्वांचल के अध्यक्ष लाल चन्द यादव ने कहा कि अम्बारी में श्री गांधी खादी बिक्री भवन पर खादी , मसलन ,पोली ,रेशमी ,ऊनी ,कम्बल ,गद्दा ,रजाई ,तकिया ,मसनद ,साड़ी ,पैंट ,शर्ट ,शहद ,अगरबत्ती आदि गांधी आश्रम के शुद्ध उत्पाद मिलेंगे ।
खादी के कपड़ो पर 30 % की छूट दी जा रही है । भवन खुलने के उपलक्ष्य में 10 दिनों तक दिया जाएगा । इसके बाद बन्द हो जाएगी । इस अवसर दिनेश यादव , राजेन्द्र प्रसाद यादव,राजेश पाठक , शम्भूनाथ यादव ,राम प्यारे यादव ,अच्छेलाल यादव ,हरिराम यादव , अनिल कुमार , अधिवक्ता बाबूराम यादव आदि लोग रहे ।
Mar 30 2023, 15:37