देवघर: रामनवमी पर हनुमान जी की विशेष पूजा एवं हनुमान चालीसा पाठ के बाद दोपहर तीन बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी

देवघर में रामनवमी की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आज बाबा मंदिर सहित शहर के चौक चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के अलावा सभी प्रमुख अखाड़ो में हनुमान जी की विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा. 

बाबा मंदिर में सुबह से ही पूजा शुरू होगी. यहां पर मंदिर के पुजारी चक्रवर्ती परिवार की ओर से षोडशोपचार विधि से पूजा का आयोजन होगा. शाम में 108 बार हनुमान चालीसा पाठ और शृंगार पूजा के बाद आरती होगी. 

शहर के प्रमुख अखाड़ाें में शामिल महावीर अखाड़ा परिसर में हनुमान जी की विशेष पूजा एवं हनुमान चालीसा पाठ के बाद दोपहर तीन बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी. 

यह शोभायात्रा मुख्य बाजार से घूमते हुए टावर चौक होते पुनः अखाड़ा में आकर संपन्न होगी.

फिर जिन्न निकला बाहर : 10 साल में मैट्रिक की परीक्षा पास करने के मामले के कारण।खतरे में पड़ी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की सदस्यता!


देवघर (डेस्क): 10 साल में मैट्रिक परीक्षा पास करने का मामला फिर से तूल पकड़ते जा रहा है। क्या निशिकांत दुबे की सांसद सदस्यता खतरे के घेरे में है? यह सवाल इसलिए कि निशिकांत दुबे द्वारा 10 साल की उम्र में मैट्रिक परीक्षा पास करने से संबंधित हलफनामा की शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की गयी है। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा के स्पीकर समेत चुनाव आयोग और विजिलेंस कमीशन को इस विषय पर कार्यवाई के लिए पत्र लिखा है।

इस पत्र के अनुसार, सांसद निशिकांत दुबे ने अपने चुनावी हलफनामे में 10 साल की आयु में मैट्रिक परीक्षा पास करने, 17 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने का दावा किया है। इसके अलावे निशिकांत दुबे ने 1993 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पार्ट टाइम एमबीए करने का भी दावा किया है। जबकि, दिल्ली विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार, निशिकांत दुबे कभी दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नहीं रहे हैं। इसके अलावे निशिकांत दुबे ने 2013-15 सत्र में राजस्थान के प्रताप यूनिवर्सिटी से फुल टाइम एमबीए करने का भी दावा किया है। 

निशिकांत दुबे के इस दावे पर महुआ मोइत्रा ने प्रताप यूनिवर्सिटी का अटेंडेंस रिकॉर्ड के जांच की मांग की है। इसके साथ ही निशिकांत दुबे द्वारा प्रताप यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के दावे की भी जांच की मांग की गयी है। टीएमसी सांसद ने आरोपों के संबंध में साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है।

ब्रेकिंग: आज से देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा,एक दिन पहले पटना के लिए हुई शुरू


देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा आज सोमवार से शुरू हो रही है. पहले दिन उद्घाटन फ्लाइट से रांची जाने के लिए रविवार देर शाम त क 25 लोगों ने बुकिंग करायी थी. 

इंडिगो का 78 सीटर विमान देवघर एयरपोर्ट के लिए दोपहर 3:25 बजे रांची से उड़ान भरेगा तथा शाम 4:25 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगा. 

यह विमान पुन: रांची के लिए 4:45 बजे उड़ान भरेगा, जो शाम 5:45 बजे रांची पहुंचेगा.वहीं एक दिन पहले पटना के लिए भी उड़ान सेवा शुरू हो चुकी है।

आज से देवघर एयरपोर्ट से पटना के लिए उड़ान शुरू, सोमवार से होगी रांची के लिए उड़ान शुरू,76 सीट वाला एटीआर विमान भाड़ेगा उड़ान


(झारखंड डेस्क)

देवघर,  देवघर एयरपोर्ट से पटना की पहली फ्लाइट उड़ान आज उड़ान भर रही है जो एक घंटा में देवघर से पटना पहुंचाएगी। ये सप्ताह में चार दिन चलेगी। इसके साथ हीं सोमवार से रांची की फ्लाइट भी शुरू होगी, जो सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी।

इस एयरपोर्ट से देवघर से बिहार, झारखंड और बंगाल की राजधानी का सफर अब सुलभ हो गया।  वहीं यहां से कोलकाता के लिए पहले से हर दिन फ्लाइट चल रही थी । जिसे पैसेंजर भी मिल रहा है।

केंद्र सरकार के नागरिक विमानन विभाग ने उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों को सीधे हवाई सेवा से बड़े शहरों को जोड़ने की पहल शुरु की है । इस योजना से देवघर में तीन बड़े शहर अब जुड़ रहे हैं। देवघर से कोलकाता की फ्लाइट जुलाई से चल रही है।

आठ महीने में बिहार और झारखंड की राजधानी से देवघर जुड़ गया। देवघर एक तीर्थस्थल है। हवाई सेवा से इस शहर के जुड़ जाने से यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।

देवघर से पटना और रांची के लिए 76 सीट वाला एटीआर जहाज चलेगा।

देवघर से पटना और देवघर से रांची के लिए 76 सीट वाला एटीआर यानि छोटा जहाज चलेगा। एक घंटा में पटना और रांची की यात्रा पूरी की जा सकेगी।

इंडिगो ने जब शेड्यूल जारी किया तो किराया 2200 रुपया रखा गया। अभी पटना का किराया 2900 रुपया है। चूंकि पैसेंजर की भीड़ होने पर किराये में बदलाव होता है। बदलता रहता है। रांची का 2500 रुपया है।

देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा ने बताया कि देवघर से पटना की फ्लाइट रविवार को शुरू हो रही है। रांची के लिए सोमवार से शुरू होगी। बता दें कि देवघर से दिल्ली की प्रतिदिन 180 सीटर कामर्शियल फ्लाइट चल रही है।

देवघर से उड़ान का सिड्यूल इस प्रकार है

देवघर से पटना की फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। पटना से देवघर के लिए भी इसी तरह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार की सेवा होगी।

देवघर से रांची की फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रहेगी। रांची से देवघर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सेवा में रहेगी।

देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट 11:15 बजे रवाना होगी, जो पटना 12:15 बजे पहुंचेगी। वहीं, पटना से 12:35 बजे फ्लाइट रवाना होगी, देवघर 13:35 पर पहुंचेगी। रांची से फ्लाइट 15:25 रवाना होकर देवघर 16:25 पर पहुंचेगी। इसके अलावा, देवघर से 16:45 फ्लाइट चलकर रांची 17:40 पहुंचेगी।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने को।लेकर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर काला दिवस मनाया


देवघर। राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद आज देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर काला दिवस मनाया गया।

 मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ,20 सूत्री उपाध्यक्ष और कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना है और इन्हें जेल भेजने की तैयारी करना इसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी l 

भाजपा के स्थानीय सांसद सहित अन्य सांसदों ने सदन में इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि यह सभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना चाहते हैं सदन में ही इसकी पटकथा लिखी जा चुकी थी और सोची समझी साजिश के तहत पुलिस की मदद से इन पर मामला दर्ज करना और उनकी सदस्यता समाप्त करने की रणनीति तैयार की गई थी।

 कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आगामी दिनों में कांग्रेस मत डरो नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेगी जो कि जिला और प्रखंड स्तर पर किया जाएगा जिसमें बीजेपी के द्वारा अपने मित्रों को सहयोग करने और देश में प्रजातंत्र को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है उसे जनता के बीच बताया जाएगा ।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज बीजेपी की मंशा साफ हो गई है लेकिन देश में हर कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मत डरो यात्रा की शुरुआत की जाएगी।

देवघर: नगद 17 हज़ार रु के साथ दो साइबर अपराधी को किया गया गिरफ्तार


देवघर-नगर थाना अंतर्गत वीआईपी चौक के निकट छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है।मिली गुप्त सूचना और साक्ष्य के आधार पर इन्हें गिरफ़्तार किया गया है।

बताते चलें कि ये साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजिन पर कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस का एप डालकर,अपना फर्जी मोबाइल नंबर सेट करके विभिन्न नंबर पर कॉल फॉरवर्ड कर देते हैं जिससे आम व्यक्ति स्वयं कॉल करते हैं और ठगे जाते हैं।वहीं फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए सीरियल कॉल करना,उसके बाद कस्टमर को झांसा देकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी का कार्य करते हैं।

साथ ही सभी अपराधी ठगी के लिए विभिन्न हथकंडा भी अपनाते हैं।वहीं गिरफ्तार अपराधियों में मलाई मंडल उम्र 22 वर्ष पिता स्व तुलसी मंडल ग्राम राखजोर थाना चितरा और विश्वजीत गौस्वामी 23 वर्ष पिता राजु गौस्वामी ग्राम शिमला थाना खागा शामिल है।वही मौके पर गिरफ्तार अपराधियों से 4 मोबाइल,5 फर्जी सिम सहित 17हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।

सदर अस्पताल के सिस्टम पर सहिया रूपी ग्रहण का प्रकोप, प्रसव कक्ष में आने वाले मरीजों व परिजनों से की जाती है मोटी रकम की वसूली


देवघर -सहिया को अस्पताल प्रबंधन का तनिक भी भय नहीं है।साथ ही अपने क्रियाकलापों से सदर अस्पताल के सारे सिस्टम पर सहिया रूपी ग्रहण का प्रकोप है और सारे सिस्टम को पंगु बना रखा है।स्वास्थ्य महकमा के आला अधिकारी भी इन पर कार्रवाई करने से कतराते है।जिससे इनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

सूत्र बताते हैं कि प्रसव कक्ष में कुछ सहियाओं द्वारा महिलाओं व परिजनों को डराकर सदर अस्पताल में पूर्ण व्यवस्था ना होने की बात बताते हुए उन्हें पैसे (कमीशन) के लालच में उन्हें निजी क्लीनिक में ले जाया जाता है।स्वास्थ्य महकमा जल्द प्रसव कक्ष में जो विचौलिया है उसे हटाने के बजाए लूट की खुली छूट दे रखी है।जबकि नियम है कि प्रसव कक्ष में पेशेंट के साथ संबंधित सहिया को ही प्रवेश करने की अनुमति दिए जाने की है।

इसको लेकर सदर अस्पताल के डीएस डॉ प्रभात रंजन ने पत्र जारी कर दिया है।इसके बावजूद प्रसव कक्ष में बिचौलिया किस्म के सहिया का जमावड़ा लगा रहता है और आसपास भी इन लोगों ने पूरे सिस्टम को बाधित कर रखा है। जिससे भोले-भाले मरीज व उनके परिजन बहकावे में आकर उनके चंगुल में फंस जाते हैं। 

परिजनों ने बताया कि अविलंब वहां से बिचौलिया किस्म के सहिया को हटाने के बाद ही प्रसव कक्ष की व्यवस्था में सुधार हो सकती है। इसके अलावा बिचौलिया किस्म के सहिया द्वारा ब्लड जांच और ब्लड की कमी होने की बात बता कर मरीजों से मोटी रकम को एठने का काम किया जा रहा है।सदर अस्पताल में पेयजल व्यवस्था मजबूत कराने का निर्देश भी दिया गया है।गर्मी का मौसम आते ही सदर अस्पताल में पेयजल की समस्या गहराने लगी है अस्पताल में कार्यरत कर्मियों से लेकर मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसकी जानकारी डीएस डॉ प्रभात रंजन को मिलते ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल के चयनित स्थलों में पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जाए।उनके निर्देश देने के बाद विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था को उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है ताकि गर्मी आने से पहले पेयजल की समुचित व्यवस्था सदर अस्पताल में की जा सके। साथ ही आने वाले मरीजों एवं कर्मियों को पेयजल की समस्या का सामना करना ना पड़े।

उपायुक्त के निर्देशानुसार लखराज एवं अन्य लगान मुक्त भूमि के समुचित राजस्व संपादन हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन


उच्च स्तरीय समिति में अध्यक्ष होंगे अपर समाहर्त्ता

देवघर-उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि वर्तमान में देवघर जिला में लखराज एवं अन्य लगान मुक्त भूमि का राजस्व कार्यों का संपादन समुचित तरीके से नहीं हो पा रहा है, जैसे कि बिक्री निबंधन, दाखिल-खरिज, लगान रसीद इत्यादि। 

ऐसे में उपरोक्त कार्यो के संपादन में आ रही समस्याओं को चिनि्हत करने एवं उन समस्याओं का एक विधिक समाधान कैसे किया जा सकता है के निमित्त एक सम्यक प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।

इसके अलावे उच्च स्तरीय समिति में अध्यक्ष के रूप में अपर समाहर्त्ता एवं सदस्य सचिव के रूप में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता के अलावा सदस्य के रूप में अंचल अधिकारी, देवघर, अंचल अधिकारी, मोहनपुर, सरकारी अधिवक्ता, देवघर को चिन्हित करते हुए प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही उपायुक्त द्वारा समिति को निर्देश दिया गया है कि लखराज एवं अन्य लगान मुक्त भूमि के संबंध में अविलम्ब प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

देवघर देवीपुर थाना क्षेत्र के लालोडीह गांव में वज्रपात से 55 वर्षीय सुरेंद्र मंडल की मौत


(झारखंड डेस्क)

देवीपुर : देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र के लालोडीह गांव में वज्रपात से 55 वर्षीय सुरेंद्र मंडल की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र शनिवार की शाम शौच के लिए घर से करीब 300 मीटर दूर शौच के लिए गये थे. 

इसी बीच अचानक हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस बीच अचानक वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. सुरेंद्र अपने घर से आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. रातभर घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.

 सुबह में एक पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा था. इसकी सूचना देवीपुर सीओ को देकर ग्रामीणाें ने आपदा प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की.

देवघर: नमनकाठी जंगल में बज्रपात से एक वनकर्मी की हुई मौत


देवघर के के नमनकाठी जंगल में ड्यूटी करने गए एक वन कर्मी की मौत वज्रपात गिरने से हो गई घटना की सूचना मिलते ही परिजन और अन्य वन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे वन कर्मी ने बताया कि मृतक वन कर्मी का नाम होपन मरांडी है और वह संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं ।

होपन मरांडी सुबह 3:00 से 4:00 के बीच ड्यूटी करने जंगल में गए जिस दौरान बारिश के साथ वज्रपात होने से उनकी मौत जंगल में ही हो गई जब होपन मरांडी जंगल से वापस नहीं लौटे तो अन्य कर्मी उक्त स्थान पर पहुंचे तो पता चला कि वज्रपात की चपेट में आने से होपन मरांडी की मौत हो गई है।

 वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर देवघर सदर अस्पताल लाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंप दिया गया है