सड़क पर बिखरी गिट्टी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर (आजमगढ़) ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी- दीदारगंज के बीच से निकली संग्रामपुर से मीरअहमदपुर तक 3 किमी मार्ग करीब 3 वर्षों से टूटकर पूरी तरह से जर्जर हो गई है, जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा डेढ़ माह पूर्व गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है । जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है।
आक्रोशित डीहपुर के ग्रामीणों ने टूटे सड़क पर प्रदर्शन कर विरोध जताया तथा जिलाधिकारी से अबिलंब सड़क बनवाने की मांग किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क करीब 3 वर्षों से टूटकर जर्जर हालत में है, बीते डेढ़ माह पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया , जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं सड़क पर डाली गई गिट्टियां इधर-उधर बिखर गई है जिससे यात्रा के समय मोटरसाइकिल सवार सिलिप करके गिर जाते हैं , और चोटिल हो जाते हैं ।
गिट्टी डालकर छोड़े जाने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है। इस सड़क से संग्रामपुर, डीहपुर, मीर अहमदपुर, गुवाई, समसपुर, राजापुर, हुब्बीगंज, शेखवलियां आदि गांव के हजारों लोग प्रतिदिन आते -जाते हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने टूटे सड़क को अबिलंब बनाने की मांग जिलाधिकारी से किया है। इस मौके पर राजेन्द्र, छोटेलाल, उपेन्द्र यादव, माखन, राजबली, देवेश मौर्य, बब्लू मौर्य, अनिरुद्ध राजभर आदि लोग मौजूद थे।






























Mar 30 2023, 13:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.6k