फूलपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया विद्युत चेकिंग अभियान , दो पर मुकदमा दर्ज
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर और ग्रामीण इलाकों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया विद्युत चेकिंग के साथ मीटर भी लगाया गया ।
इस दौरान दो लोगो द्वारा विद्युत चोरी के मामले में जेई निखिल शेखर सिंह द्वारा मुकदमा फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया गया । चेकिंग के दौरान 3 लाख की राजस्व वसुली भी की गयी । विद्युत1 चेकिंग के दौरान लोगों में हड़कंप मच गया
फूलपुर नगर के शबाना आज़मी रोड , सुदनीपुर , उदपुर सहित कई गांवों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया ।
विद्युत चेकिंग के दौरान दर्जनों लोगों के घरों का विद्युत केबल कनेक्शन को काटा गया । जिनके घरों में मीटर नही था ,या खराब हो गया था मीटर लगाया गया । बकाये दारो को तत्काल विद्युत बिल जमा करने की चेतावनी दिया गया । विद्युत चेकिंग के दौरान लोगो मे हड़कम्प मचा रहा । विद्युत चोरी करने वाले अपना केवल उतरते नजर आए ।
जेई निखिल शेखर सिंह ने बताया कि लगभग 10 घरों में विद्युत मीटर लगाया गया है । दो दर्जन से अधिक बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया है । शबाना आज़मी रोड पर स्थित फिरोज अहमद एवं मुड़ियार रोड पर सम्पत प्रजापति के द्वारा बाईपास के माध्यम से विद्युत चोरी करने के मामले में दोनो के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है । 3 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई है । इस अवसर संतोषपाल ,आशीष , रमाकांत , भूपेश ,प्रशांत आदि लाइनमैन
Mar 30 2023, 10:09