धरोहर : अंग्रेजों के समय बने 141 वर्ष पुराने रेजलीबांध तालाब का अस्तित्व खतरे में

  


धनबाद : जिले के गोविंदपुर स्थित ऐतिहासिक रेजलीबांध का अस्तित्व खतरे में. अंग्रेजों के समय में 1882 में बना यह जलाशय 17 एकड़ में फैला है.

लेकिन जिला परिषद की उदासीनता और रख-रखाव के अभाव में तालाब में चारों ओर जलकुंभी फैलती जा रही है. 

पास के बंद पड़े केमिकल कारखाने से निकला कचरा-गाद बरसात में बहकर तालाब में जमा हो गया है. वहीं, गोविदपुर बाजार का कचरा भी इसी में गिराया जाता है. इस कारण तालाब का प्रदूषित होकर उपयोग के लायक नहीं रह गया है.

स्थानीय लोगों की लगातार के मांग के बाद जिला प्रशासन ने रेजलीबांध के सौंदर्यीकरण के लिए डीएमएफटी से 5 करोड़ की राशि आवंटित की है. इसके लिए टेंडर भी निकाला गया है, लेकिन ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं.

ऐतिहासिक रेजलीबांध तालाब कभी रंग-बिरंगी मछलियों के लिए जाना जाता था. लेकिन आज यह गंदगी व जलकुंभी के कारण उपेक्षा का दंश झेल रहा है. 

अंग्रेजी हुकूमत में इस तालाब का नर्माण वर्ष 1882 में गोविदपुर के तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी रिश्ले साहब ने कराया था. तब इसका नाम रिश्लेबांध रखा गया था. तालाब के टापू पर विश्राम गृह व खूबसूरत पार्क था. टापू तक जाने के लिए बने पुल के अवशेष अब भी मौजूद हैं. यहां अंग्रेज छुट्टियां मनाने आते थे. 

करमाटांड़, बड़ानवाटांड़, गोविदपुर बाजार व अमरपुर पंचायत के लोग इसके पानी का उपयोग करते थे.

वर्ष 2008-09 में रेजलीबांध तालाब के सौंदर्यीकरण पर तत्कालीन बीडीओ मनोज कुमार ने मनरेगा के फंड से 30 लाख रुपये खर्च किए थे. गाद की सफाई कर और टापू में गार्डवाल का निर्माण कर वहां नौकायान शुरू करवाया था. बांध के पश्चिमी छोर की ओर घेराबंदी भी हुई थी. इसके बाद बांध के रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. यही नहीं आसपास के कुद लोग तालाब की जमीन का अतिक्रमण करने की जुगाड़ में लगे हुए हैं.

स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विनोद प्रसाद ने बताया कि रेजलीबांध का जीर्णोद्धार कर पुराना गौरव लौटाने की मांग वह लंबे समय से करते आ रहे हैं. जिला परिषद व जिला प्रशासन को कई बार पत्र लिखा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. यह तालाब पहले गोविदपुर के लोगों के लिए काफी उपयोगी था. दर्जनों गांवों के लोग यहां रोजाना स्नान करने आते थे. इसके पानी की सप्लाई भी की जाती थी.

इस मुद्दे पर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा देवी से बात की गई. उन्होंने कहा कि रेजलीबांध तालाब धनबाद की धरोहर है. इसे नष्ट नहीं होने देंगे. बांध के जीर्णोद्धार के लिए डीएमएफटी से टेंडर निकाला गया है. प्रक्रिया पूरी होते ही सौंदर्यीकरण का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा.

खुशखबरी : धनबाद-बोकारो के रास्ते शीघ्र रांची पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन


धनबाद : राज्य के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. झारखंड को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. जी हां, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से रांची के लिए जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी.

रांची से शाम को और हावड़ा से सुबह चलेगी यह ट्रेन!

खबरों के अनुसार, यह ट्रेन रांची से शाम को और हावड़ा से सुबह चलेगी. हावड़ा के बाद दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी होते हुए यह रांची पहुंचेगी. 

वहीं, ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी से 150 किमी के बीच होगी. सूत्रों का यह भी कहना है कि ट्रेन के रांची से हावड़ा के किराए के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन यह शताब्दी एक्सप्रेस से करीब 300 रुपये ज्यादा होगी. जानकारी हो कि शताब्दी एक्सप्रेस को हावड़ा से रांची पहुंचने में सात घंटे से ज्यादा का समय लगता है.

लोकतांत्रिक व्यवस्था बचाने के लिए कांग्रेस कमिटी ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष किया सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन


 धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपाई षड्यंत्र के द्वारा देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करने के विरोध में जिला मुख्यालय सीटी सेंटर चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदमकद प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,एआईसीसी सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह व जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मुख्य रूप से उपस्थित थे।  

मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार द्वारा हम सभी के लोकप्रिय नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी की संसद की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद यह तय हो गया कि लोकतंत्र खतरे में है,बाबा साहब अंबेडकर जी के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार खतरे में है,देश में अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है,ऐसे में हम सभी को दायित्व है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी को तैयार रहने की जरूरत है।

कांग्रेस पार्टी आए दिन धरना-प्रदर्शन, नुक्कड़ सभा,रैली आदि कर जनता को केंद्र सरकार की तानाशाही रवैया एवं उनके कुकृत्यों से लोगों को अवगत कराने का काम करेगी आगे श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अन्याय और तानाशाह के खिलाफ एवं देश के ज्वलंत मुद्दों पर आवाज उठाने का काम कर रहे हैं तो उन्हें सीबीआई,ईडी,इन्कम टैक्स यहाँ तक की एफआईआर करके मोदी सरकार सरकार उनको डराने का काम कर रही है।

राहुल गांधी जी को सच बोलने की तानाशाह के खिलाफ आवाज बुलंद करने की सजा मिल रही है, राहुल जी का आंदोलन धर्म,सत्य और अहिंसा पर आधारित है राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस पार्टी फासिस्ट ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ते रहेगी। 

भाजपा की राहुल जी पर यह कार्रवाई प्रतिशोधनात्मक व तानाशाही पूर्ण करवाई है मोदी सरकार को उन पर ईमानदारी पूर्वक कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा जी,राजीव गांधी जी एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के प्रति असंसदीय व असंवैधानिक टिप्पणी करने का काम किया है इन पर गलत टिप्पणी करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। 

मौके पर एआईसीसी सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी सत्य एवं अहिंसा के सिपाही है,सरकार और सरकारी तंत्र के दबाव और और असत्य के सामने राहुल गांधी जी कांग्रेस पार्टी झुकने वाली नहीं है, देश की जनता देख रही है कि मोदी सरकार किस तरह से सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर रही है और जो सत्य बोलने में साहस करता है और सरकार के खिलाफ बोलने की कोशिश करता है उन पर सीबीआई,ईडी ,इन्कम टैक्स लगाया जा रहा है, इसे हम लोग डरने वाले नहीं हैं,कांग्रेस पार्टी बापू जी के विचारों को मानने वाली पार्टी है और महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलते हुए शांतिपूर्ण तरीके से देश में प्रेम,भाईचारा और सद्भावना का संदेश के साथ-साथ तानाशाह को समाप्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी आगे भी संघर्ष करते रहेगी,उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने का संकल्प लिया।

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता पर की गई कार्रवाई तानाशाहीपूर्ण है,केंद्र सरकार ने इस कुकृत्य कार्य कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक एआईसीसी सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह,जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी,एआईसीसी सदस्य सुल्तान अहमद,प्रदेश डेलिगेट मनोज यादव रामगोपाल भुवानियां,मुख्तार खान अशोक सिंह, राजेश्वर सिंह यादव,अब्दुल करीम अंसारी नवनीत नीरज रमेश जिंदल योगेंद्र सिंह योगी लक्ष्मण तिवारी अक्षयवर प्रसाद अनिल साव गुड्डू खान किरीटी भूषण रूज संजय कुमार महतो पिंटू तुरी दिनेश यादव मनोज सिंह श्रीराम चोरसिया कयूम खान कुमार गोरव सीता राणा गोपाल कृष्ण चौधरी जहीर अंसारी प्रो.डीके सिंह सरफराज आलम हुमायूं रजा जितेश सिंह पप्पू पासवान पप्पू कुमार तिवारी प्रसाद निधि संजय जायसवाल अवधेश पासवान डेविड सिंह डीएन यादव मनोज हाडी जयप्रकाश चौहान रत्नेश यादव बलराम महतो गैरूल हसन दिलीप मिश्रा अशोक लाल जियाउल हुसैन राहुल राज सूर्यकांत मिश्रा डॉ संतोष राय मोहम्मद शाहरुख साहब पूरनेन्दु सिंह प्रभाकर नोनीया कामता पासवान गंगा वाल्मीकि दीपक सिंह रवि 24 मुस्लिम अंसारी आशीष सिन्हा मधु फिलिप नाजिम आलम अरविंद सैनी सिकंदर ए आजम कपिलदेव प्रसाद नूतन विश्कर्मा अखिलेश चोधरी माली गोप मुकेश कुमार बरनवाल जितेंद्र शर्मा सुखदेव हांसदा श्यामल भंडारी मोहनचंद्र महतो अनवर हुसैन प्रीतम रवानी निवारण महतों नवीन पासवान रोहन चौधरी कृष्ण प्रसाद वर्मा अजय पांडे लक्ष्मी देवी हेमंती देवी रुबी खातून निशा सिंह राकेश पासवान अशोक दत्ता महेंद्र साहनी मनबोध सिंह परेश चोबे दीपक यादव अमन साव डीके झा मुकेश सिंह मुकेश मोदी विनोद मल्ला सूरज झा पूरन नापित डबलू अंसारी विजय राम सतेंद्र शर्मा बबलू पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

धनबाद के रितेश सिंह चल निकले 'विजयपथ' पर, फिल्म में निरहुआ के साथ आ रहे नजर


धनबाद : फिल्म विजयपथ में धनबाद रितेश सिंह ने जमींदार की भूमिका अदा की है. यह फिल्म धनबाद के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न जिलों, बिहार, मुंबई, गुजरात के कई सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. ईगल होम एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं.

झरिया हेटली बांध के रहनेवाले रितेश कुमार सिंह आज अभिनय की दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं. इनकी विजयपथ फ़िल्म इनके अपने ही शहर धनबाद के पूजा टॉकीज में चल रही है. शहरवासी फ़िल्म को काफी सराह रहे हैं. 

फ़िल्म हॉउसफुल जाने से रितेश भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने धनबाद वासियों का दिल से आभार जताया है. रितेश इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नजर आ रहे हैं. रितेश कुमार इस फिल्म में जमींदार ठाकुर विक्रम सिंह की भूमिका में हैं.

यह फिल्म धनबाद के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न जिलों, बिहार, मुंबई, गुजरात के कई सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. ईगल होम एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं. संगीत ओम झा ने दिया है. वहीं, गीत प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, यादव राज और प्रकाश बारूद के हैं. पटकथा लेखन व निर्माण मुरारी लालवानी ने किया है. यह फ़िल्म 17 मार्च से मुंबई में भी देखी जा रही है.

रितेश सिंह ने बताया कि यह फिल्म आर्मी के नाम से 1 साल पहले ही तैयार हो चुकी थी. लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे रोक रखा था. क्योंकि किसी भी सेना से जुड़े नाम को लेकर फिल्म को टेलीकास्ट नहीं कर सकते हैं. तब जाकर इस फिल्म का नाम विजयपथ रखा गया.

स्व. नागेन्द्र सिंह के पुत्र रितेश की इस कामयाबी से उनकी माताजी प्रमिला देवी समेत परिवार के लोग और मित्र काफी ख़ुश है. रितेश सिंह के बचपन के साथी रहे हेटली बांध के रहनेवाले कुणाल सिंह ने बताया कि साथ में खेलने-कूदने और पढ़ने वाले रितेश सिंह की फिल्म निरहुआ के साथ आई है और धनबाद में प्रदर्शित हो रही है. यह गर्व की बात है. रितेश बचपन से ही जुनूनी व परिश्रमी रहे हैं. उनका संघर्ष काम आया.

झरिया के हेटलीबांध में जन्मे रितेश की स्कूली शिक्षा किड्स गार्डन से हुई. बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने आईएसएल झरिया से की. 2005 में इंजीनियरिंग करने को दिल्ली चले गए. जहां से अभियंता बनने के बाद नौकरी भी की. कुछ समय तक जॉब करने के बाद अभिनय के क्षेत्र में आ गए.

अभिनय के क्षेत्र में दो से ढाई साल तक लगातार संघर्ष के बाद रितेश को सफलता मिली और बड़े कलाकारों के साथ काम करने का न सिर्फ मौका मिला, बल्कि खुद को निखारने का अवसर भी पाया. रितेश अब अपनी अगली फ़िल्म में पवन सिंह व खेसारी लाल यादव के साथ नजर आएंगे. 

उन्होंने बताया तीन फिल्में अभी ट्रैक पर हैं, जो बारी-बारी से रिलीज होंगी. ये फिल्में भी बड़े पर्दे पर कमाल दिखाएंगी.

दुर्दशा : पिछले दिन अगलगी के बाद से एसएनएमएमसीएच में ठप पड़ी है सिटी स्कैन सेवा


धनबाद : एसएनएमएमसीएच में विगत 19 मार्च को अगलगी के बाद से सिटी स्कैन सेवा ठप पड़ी है. घटना के सप्ताह भर बाद भी मरीजों को राहत नहीं मिल रही है.अस्पताल प्रबंधन ने अगलगी से क्षतिग्रस्त यूपीएस की दो बार मरम्मत कराई. बावजूद वह काम नहीं कर रहा है. 

सिटी स्कैन ठप पड़ने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. दूर दराज से आनेवाले गरीब मरीजों को निजी क्लिनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है, जहां उन्हें भारी भरकम चार्ज भी देना पड़ता है.

गिरिडीह की मंगला देवी पिछले 3 दिनों से सीटी स्कैन के लिए परेशान हैं. उनके पास इतने पैसे भी नहीं कि वह किसी निजी जांच घर में सीटी स्कैन करा सके. वह बताती हैं कि मारपीट की घटना में उसके 20 वर्षीय पुत्र को सिर पर चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बेहतर इलाज के लिए धनबाद लाया. डॉक्टरों ने सीटी स्कैन की सलाह दी थी. मगर सेवा ठप होने से मुश्किल में पड़ी है.

एसएनएमएमसीएच में गरीब मरीजों के लिए सीटी स्कैन की सेवा निःशुल्क है. मगर अभी मरीजों को निजी जांच घरों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. सिर के सीटी स्कैन के लिए 1700 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं तो चेस्ट व गले के लिए 3500 रुपये. सबसे अधिक पेट के सिटी स्कैन के लिए मरीजों को 5500 तक खर्च करने पड़ रहे हैं.

ज्ञातव्य है कि विगत19 मार्च को एसएनएमएमसीएच के सीटी स्कैन के यूपीएस में अचानक आग लग गई थी. हालांकि किसी भी मरीज या स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. परंतु सिटी स्कैन कमरे में रखा यूपीएस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

 रेडियोलॉजिस्ट विभाग के एचओडी डॉक्टर अनिल कुमार का कहना है सिटी स्कैन सेवा किसी निजी कंपनी के हवाले है. अगलगी के बाद क्षतिग्रस्त यूपीएस की मरम्मत कराई जा रही है और जल्द ही सेवा चालू हो जाएगी.

धनबाद में बैंक मोड़ के पास मंगलम अपार्टमेंट में लगी आग:बड़ा हादसा होते - होते बचा


धनबाद में बैंक मोड़ के पास मंगलम अपार्टमेंट में भीषण आग लगी। अचानक जनरेटर में आग लग गयी जिससे आग फैलने लगी। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने सबसे पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की। तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दे दी गयी।

घटना स्थल पर पहुंचे विधायक और थाना प्रभारी

तकनीकी खराबी आने से आग लगी की घटना घट गई। घटनास्थल पर विधायक राज सिन्हा और थाना प्रभारी पीके सिंह सहित कई अन्य लोग भी पहुंच गए। हालांकि घटना में किसी तरह के जान-माल की नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं है।

जनरेटर में आयी अचानक खराबी

जनरेटर में लगी आग पर काबू पाना मुश्किल रहगा लेकिन समय रहते इस पर अग्निशमन विभाग ने काबू पा लिया। कर्मचारियों को आग पर काबू पाते वक्त यह भी चिंता था कि जनरेटर में तेल होगा कहीं इस हादसे में यह फट ना जाए। अगर यह होता तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

जनरेटर मंगलम अपार्टमेंट की छत पर था। रामनवमी के मद्देनजर कल कई इलाकों में बिजली गायब थी। इसी के मद्देनजर अपार्टमेंट में जनरेटर की पूरी तैयारी कर ली गयी थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खभर नहीं है। समय पर आग लगी की घटना सामने आ जाने से स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हाजरा क्लिनिक और आशीर्वाद टावर की घटना याद आयी

इस दौरान अपार्टमेंट और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वही अग्निशमन विभाग के आने पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। वही लोगों में हाजरा क्लीनिक और आशीर्वाद टावर आग लगी घटना की यादें ताजा हो गई।

फायर सेफ्टी का इंतजाम नहीं रहने पर 45 बिल्डरों को नोटिस

धनबाद : फायर सेफ्टी का इंतजाम नहीं रहने पर शहर के 45 बिल्डरों को नोटिस दिया गया। आशीर्वाद टावर की घटना के बाद हाईकोर्ट ने सभी नगर निकायों को अपने क्षेत्र की ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जांच के आदेश दिए थे।

धनबाद नगर निगम ने शहर की 52 ऊंची बिल्डिंग की जांच की। जांच में 45 भवनों में फायर सेफ्टी का सही इंतजाम नहीं पाया गया। निगम ने बिल्डर को नोटिस देकर सात दिनों में अपना जवाब देने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने तीन टीमों का गठन किया था।

लगभग एक महीने तक शहर के अपार्टमेंट और मॉल की जांच की गई। जांच में नगर निगम ने कई गड़बड़ियां पकड़ी थीं। 90 प्रतिशत से अधिक अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी का सही इंतजाम नहीं किया गया था। अब निगम ने इसकी सूची तैयार कर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।

कहीं खराब है मशीन तो कहीं चलाने की ट्रेनिंग नहीं: नगर निगम की टीम ने जब ऊंची इमारतों की जांच की तो पाया कि अधिकतर अपार्टमेंट में मशीन खराब हो गई है। वहीं कई जगहों पर मशीन चलाने की ट्रेनिंग नहीं दी गई है।

नगर निगम ने ऐसे सभी बिल्डरों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को बुलाया है।

झारखंड विधान सभा में गूंजा संघवी ठाकुर की मौत का मामला

धनबाद : संघवी ठाकुर की मौत का मामला गुरुवार 23 मार्च को झारखंड विधानसभा में गूंजता रहा. शून्य काल में विधायक राज सिन्हा ने मामला सीआईडी को सौंपने की मांग की.

उन्होंने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने कहा कि 15 फरवरी 2023 को धनबाद के बरवड्डा थाना अंतर्गत ट्रिनिटी गार्डेन अपार्टमेंट के E ब्लॉक के नीचे 13 वर्षीय बच्ची संघवी ठाकुर उर्फ चारू गंभीर अवस्था में पड़ी मिली. बाद में उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने बच्ची हत्या की आशंका जताई है. कई सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखने के बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. घटना के 37 दिन बाद भी पुलिस की दीमी जांच से परिवार के साथ अन्य लोगों में भी आक्रोश है. विधायक ने आग्रह किया है कि पुलिस की लाचारी को देखते हुए अविलंब यह मामला सीआईडी को सौंपा जाए.

बता दें कि विगत 15 फरवरी को धनबाद के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डन के सात मंजिला अपार्टमेंट से गिर कर 13 वर्षीय संघवी की मौत हो गई थी. ट्रिनिटी गार्डन में बुधवार 22 मार्च 2023 को संघवी के पिता चंदन ठाकुर ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों वीडियो फुटेज दिखा कर आरोप लगाया कि धनबाद पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी हुई है.

दुखद : धनबाद शहर में हवाई भ्रमण कराने वाला ग्लाइडर बिरसा मुंडा पार्क के समीप एक घर पर जा गिरा,उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

धनबाद : धनबाद कोयलांचल में शहर के ऊपर हवाई भ्रमण कराने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना गुरुवार की दोपहर ध्वस्त हो गई। जब बरवाअड्डा हवाई पट्टी से उड़ान भरकर एक वीटी ग्लाइडर शहर के ऊपर भ्रमण कर रहा था। इसी दौरान ग्लाइडर में तकनीकी खराबी आने की वजह से वह अनियंत्रित होकर बिरसा मुंडा पार्क के समीप एक घर पर जा गिरा।

ग्लाइडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई है। जिसे नियंत्रित करने में पुलिस जुटी हुई है।

मालूम हो कि ग्लाइडर पिछले कुछ दिनों से धनबाद शहर के ऊपर लोगों को हवाई भ्रमण कराता था। इसी क्रम में गुरुवार को तकनीकी खराबी की वजह से वह अनियंत्रित होकर बरवा अड्डा हवाई अड्डे से 1-2 किलोमीटर दूर जाकर क्रैश हो गया।

अवैध उत्खनन के दौरान तेतुलमारी में चाल धंसी, चार लोगों की मौत होने की चर्चा,कई घायल

धनबाद के तेतुलमारी में अवैध माइनिंग के दौरान चाल धंस गयी।इस घटना में चार लोगो की मौत की सूचना अपुष्ट सूत्रों से मिल रही है। वहीं आधा दर्जन घायल होने की बात कही जा रही है।

मृतक की संख्या बढ़ सकती है। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला धनबाद जिले में तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग आउट सोर्सिंग की उत्खनन परियोजना की है।

कतरास क्षेत्र तेतुलमारी के आर एन सिंह बस्ती में संचालित भूमि आउटसोर्सिंग में चाल धंसने से अवैध उत्खनन कर रहे 4 लोगों की मौत की आशंका बताई जा रही है। मृत चारों युवक तेतुलमारी शक्ति चौक के आसपास के ही रहने वाले हैं. सभी मृतकों को उनके परिजन माइंस से लेकर चले गए।