उच्च शिक्षा निदेशक प्रो ब्रह्मदेव ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी "भारतीय संस्कृति में राजनीतिक चिंतन" विषय का किया शुभारंभ

  

सिद्धेश्वर पाण्डेय

 

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी "भारतीय संस्कृति में राजनीतिक चिंतन" का शुभारंभ हुआ । 

 गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक प्रो ब्रह्मदेव द्वारा किया गया । गोष्ठी के प्रारंभ में महाविद्यालय के गोष्ठी के संयोजक डा नंदलाल चौरसिया ने विस्तार से बताया कि भारतीय राजनीतिक चिंतन बहुत पहले से है ।  पाश्चात्य राजनीतिक चिंतन आधुनिक चिंतन हैं । 

 प्रोफ़ेसर अजीत राय ने अपने वक्तव्य में भारतीय संस्कृति की उस गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए बताया कि पश्चिम की धरती बहुरंगी विपुलता को प्रस्तुति प्रस्तुत करती हैं , लेकिन हमारी धरती राजधर्म को प्रस्तुत करती है ।

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन ,दौरे जहां हमारा" उन्होंने मैक्स मूलर से लेकर मैक्स तक की राजनीतिक विचारधाराओं के माध्यम से बताया कि प्राचीन भारत में राजनीतिक चिंतन पाश्चात्य से श्रेष्ठ है। 

 विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा के सहायक निदेशक प्रो जय सिंह ने संस्कृति और परंपरा का उल्लेख करते हुए गोष्टी को आगे बढ़ाया ।

 वही महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा राम नारायण राम ने बताया कि हमें अपने इस परंपरा में आम जन की जन समस्याओं को समाप्त कर आगे बढ़ने के लिए संकल्प होना चाहिए।

 इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक प्रो ब्रह्मदेव ने अपनी प्राचीन भारतीय चिंतन की परंपरा को रेखांकित किया । आज पूरी भारतीय राजनीतिक चिंतन पाश्चात्य राजनीतिक चिंतन से श्रेष्ठ रहा है । हम अपने विद्वानों को भूल जाते है ,और विदेशियों को याद रखते है , जो अच्छा नहीं है। उन्होंने बताया कि हमे मधुमक्खी की तरह ज्ञान को इकट्ठा करना चाहिए, एवम अपनी संस्कृति को बचाए रखना चाहिए । 

इस अवसर पर संगोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो राकेश यादव ,डॉ प्रवीण कुमार यादव, पूजा पल्लवी , डा अनूप पांडेय , पप्पू गिरी, मुलायम यादव , ओमप्रकाश चौरसिया ने भी अपने विचार रखे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा यादवेंद्र कुमार आर्य ने एवं संचालन समारोहक डा उदयभान यादव ने किया।

किसान पंचायत के रूप में मनायी गयी डॉ नन्द किशोर की पुण्यतिथि


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित सरस्वती राधाकृष्ण मन्दिर पर डॉ नन्दकिशोर यादव की छठवीं पुण्यतिथि किसान पंचायत के रूप में मनायी गयी । किसान पंचायत मे डॉ नन्दकिशोर के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर चर्चा के अलावा किसानों के ज्वलंत मद्दों पर चर्चा किया । इस दौरान किसानों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।

किसान आंदोलन को किया जाएगा तेज : पूर्व विधायक श्याम बहादुर

सर्व प्रथम डॉ नन्दकिशोर यादव की छठवीं पुण्यतिथि पर लोगो ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया । वक्ताओं ने डॉ नन्दकिशोर यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि डॉ नन्दकिशोर यादव चिकित्सक के साथ साथ किसानों के हितों की लड़ाई हमेशा लड़ते थे । वक्ताओं ने कहा कि आज एक बार फिर गांव गांव में किसान पंचायत की आवश्यकता है । किसानो के मुद्दों की हमेशा मंच से डॉ नन्द किशोर यादव उठाते रहे , किसानों के संघषों में शामिल रहे । किसानों का इस सरकार में शोषण हो रहा है । उनकी जमीनों को जबरदस्ती छीनी जा रही है ।

चाहे मन्दूरी हवाई अड्डा के विस्तारीकरण का मुद्दा हो ,चाहे फूलपुर तहसील के अन्डिका ,छज्जोपट्टी ,खुरचंदा ,चकिया ,सलेमपुर ,गोखवल ,बखरिया आदि गांवों के किसानों की खेती योग्य जमीनों को जबरदस्ती छीना जा रहा है । किसानों की जमीनों को छीनना किसान के साथ अन्याय है । इसलिए किसान चुप नही रहेगा । क्योंकि किसानों के हित मे डॉ नन्दकिशोर यादव लड़ाई लड़ते हैं । यही डॉ नन्दकिशोर के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होंगी । अंत मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने कहा कि जो सरकार किसानों ,महिलाओं ,युवाओं की बात न सुन सके उस सरकार को बदल देनी चाहिए ।

किसानों को अस्वासन दिया कि किसानों की जमीन के सुरक्षा के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव , कमलेश यादव ,डॉ सुरेश यादव ,रफीक अहमद , डॉ सुभाष यादव , सूरज विश्वकर्मा , राजीव यादव ,राम जग यादव , आद्या प्रसाद सिंह ,बिरेन्द्र यादव ,रामाज्ञा यादव ,आरती आदि रहे । अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य शाह मोहमद इस्माइल एवं संचालन दिनेश यादव ने किया । कार्यक्रम के संयोजक बिरेन्द्र यादव एवं राजेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक शातिर अपराधी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़। अतरौलिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद अतरौलिया पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

अतरौलिया पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपनिरीक्षक राम निहाल वर्मा मय हमराहियों द्वारा कबीरूद्दीन पर पुल पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। जिसके दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली गई ।

जिसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बर एक जिंदा कारतूस 315 बरामद हुआ। उसके आधार पर पकड़े गए व्यक्ति के पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम आकाश धरीकार पुत्र गुलाब चंद धरीकर निवासी ग्राम भीलमपुर छपरा थाना अतरौलिया आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष बताया ।पुलिस के पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया ।अतरौलिया पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 82 /23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया ।

पुलिस द्वारा उसे जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक राम निहाल वर्मा ,थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ हेड कांस्टेबल अक्षय यादव, हेड कांस्टेबल हरिभान सिंह यादव, हेड कांस्टेबल अनुराग तिवारी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

बाइक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर बाजार में पवन यादव की मोटरसाइकिल की दुकान है ।जिसमें बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई ।जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया ।पीड़ित पवन यादव ने बताया कि मैं दुकान बंद करके घर चला गया। 

थोड़ी देर बाद अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। जिसकी सूचना मुझे स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल पर दी गई। जब तक मैं आता तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। जिसमें 40 से 50 बैटरी व बाइक के समान थे वो जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया । आग लगने का कारण कुछ पता नहीं चल रहा है ।

वही पीड़ित का कहना है ।कि इस बात की सूचना जब एसडीएम बूढ़नपुर को दी गई ।एसडीएम के आदेश से हल्का लेखपाल मौके पर आए हल्का-लेखपाल ने बताया कि मेरे द्वारा जांच की गई है।

रिपोर्ट एसडीएम को दे दी जाएगी। जो भी कार्यवाही होगी एसडीएम द्वारा की जाएगी। पीड़ित पवन यादव का कहना है। कि मैं इसी बाइक के दुकान के भरोसे पूरे परिवार का खर्च चलाता हूं ।मेरी दुकान का सामान जलकर खाक हो गया मेरी गरीबी में आटा गीला हो गया है।

ग्रामीणों को स्वच्छ जल का बताया महत्व

आजमगढ़। गोंडवाना रिसर्च फाउंडेशन द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को स्वच्छ जल उपलब्ध कराए जाने के‌ संबंध में लालगंज तहसील क्षेत्र के अकबालपुर में आज बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के लोगों ने बताया कि ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है।

 इस मौके पर गांव के लोगों को एकत्र करके जल सप्लाई के संबंध में विधिवत जानकारी प्रदान करते हुए दूषित पानी पीने के नुकसान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। संस्था के लोगों ने बताया कि लोग शौचालय के पास बोरिंग करा लेते हैं तथा कम लेवल पर पाइप लगाते हैं जिससे स्वच्छ जल नहीं मिल पाता और दूषित पानी पीने से लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां अपनी गिरफ्त में ले लेती हैं।

 संस्था के चीफ शैलेश प्रजापति की उपस्थिति में गोपाल यादव ने एकत्रित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह मंशा है कि सभी को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाए इसके लिए सरकार योजना चलाकर सभी को स्वच्छ जल प्रदान किए जाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए लालगंज ब्लाक पर विभिन्न प्रकार के लोगों को ट्रेनिंग दिए जाने का काम पूरा किया जा चुका है। शीघ्र ही स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा।

 इस अवसर पर संस्था के आकाश सरोज तथा अमलेश कुमार के साथ गांव के सुजीत कुमार यादव, सोबिन यादव, मेवा लाल यादव, सोहन यादव, रामचंद्र यादव, पूर्व बीडीसी सदस्य वीरेंद्र यादव, रामजीत यादव, रीता यादव, मर्यादी देवी, गीता यादव तथा अन्य संभ्रांत ग्रामीण मौजूद रहे।

मां काली तिलखरा पर भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद लगाया मां का जयकारा

लालगंज /आजमगढ़,। नवरात्रि के प्रथम दिन शुभंकरी मां काली तिलखरा पर भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद लगाया मां का जयकारा। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मां काली मंदिर तिलखरा पर भक्तों का लगा तांता। 

भक्तों ने श्रद्धा और विश्वास के साथ मां काली के आराधना कर अपने सुख मय जीवन हेतु मां से प्रार्थना किया। ओमप्रकाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व प्रधान धनंजय सिंह ने कहा कि मां की आराधना से होती है मन की मुराद पूरी। मां के दरबार में जो भी हाजिरी लगाता है‌। मां की आराधना करता है ,उसको अभीष्ट फल अवश्य मिलता है। मां काली सृष्टि की आदि देवी हैं।उन्हीं से सृष्टि की उत्पत्ति माना जाता है। 

विज्ञान में ब्लैक होल का काफी वर्णन आया है। ब्लैक होल अर्थात कृष्ण क्षिद्र:। ब्लैक होल जिसमें सब कुछ समाहित करने की सामर्थ है। वही उत्पत्ति और प्रलय का कारक है। और यह सब घटित करने वाली देवी ही मां काली हैं। 

इस अवसर पर पूर्व प्रधान धनंजय सिंह,अरुण सिंह उर्फ पप्पू सिंह, राहुल सिंह ,मुन्ना सिंह, सोनू कश्यप,विवेक पाण्डेय, हरिओम सिंह,प्रिंस सिंह,बब्बू सिंह, गोलू कश्यप, राकेश कश्यप, अवधेश कश्यप, आदर्श, अमन सिंह, नमन सिंह,सूरज कनौजिया आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।

विकास कार्यो का कमीशन मांग रहे ग्राम पंचायत अधिकारी का वीडियो वायरल

लालगंज (आज़मगढ़ )तहसील क्षेत्र के हैबतपुर डुभाव गाँव के प्रधान से कराए गए विकास कार्यो का कमीशन मांग रहे ग्राम पंचायत अधिकारी का वीडियो वायरल होते ही शासन व प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेने के परिणाम स्वरूप जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया ।

पल्हना ब्लॉक क्षेत्र के हैबतपुर डुभाव ग्राम में कराए गए विकास कार्यो का प्रधान से ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार ने ब्लॉक परिसर में कमीशन मांगने लगा ।कमीशन मांगने का वीडियो वायरल हो गया जो शासन व प्रशासन के संज्ञान में आ गया ।

22 मार्च को अपर निदेशक पंचायत उत्तर प्रदेश ने उक्त वीडियो को जिला पंचायत राज अधिकारी आज़मगढ़ को प्रेषित कर दिया ।वीडियो प्राप्त होते ही जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कांत दवे ने प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार को निलम्बित कर खण्ड विकास अधिकारी मेहनगर के कार्यालय से निलम्बन की अवधि तक सम्बद्ध कर दिया है ।भ्रष्टाचार के मामले में प्रशासन द्वारा किए गए त्वरित कार्यवाही की क्षेत्र में जोरों पर चर्चा है ।

गया प्रसाद स्मारक राजकीय पीजी कालेज में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार की 24 वीं वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान छात्रओं ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जिसे देख लोग भाव विभोर हो गए ।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा यादवेंद्र कुमार आर्य एवं सांस्कृतिक प्रभारी डा पूजा पल्लवी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

सांस्कृतिक प्रतियोगितों में एकल गायन, एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य, एवं नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग भाव विभोर हो गए । छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत नाटक बेटी बचाओ और भगत सिंह की फांसी की प्रस्तुति ने लोगों को झकझोर दिया ।

जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिसके परिणाम में एकल गायन में प्रथम स्थान पर अपूर्वा प्रजापति, द्वितीय स्थान पर श्रद्धा अग्रहरी एवं तृतीय स्थान पर आकांक्षा गुप्ता रही। एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर हिमांगी सोनकर, द्वितीय स्थान पर नेहा उपाध्याय एवं तृतीय स्थान पर श्वेता यादव रहीं, सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान पर रीशु यादव एवं साथी, द्वितीय स्थान पर आकांक्षा गुप्ता एवं साथी , तृतीय स्थान पर आकांक्षा यादव एवं साथी रहीं।

नायक बनने के लिए ज्ञान जरूरी : फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर ( आजमगढ़ ) । जेसीआई फूलपुर कुंवर और जेसीआई शाहगंज सिटी के संयुक्त तत्वावधान में फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी के पैतृक गांव मेज़वा में कैफ़ी आज़मी कन्या इंटर कालेज में एक प्रशिक्षण सत्र "द रियल हीरो" का आयोजन किया ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात फ़िल्म अदाकारा और पूर्व सांसद शबाना आजमी मौजूद रहीं । 

फूलपुर तहसील के मेज़वा स्थित कैफ़ी कैफ़ी आज़मी कन्या इंटर कालेज में सर्व प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी के पहुँचने पर करतल ध्वनि से स्वागत किया ।

 जेसीआई शाहगंज सिटी के अध्यक्ष निर्भय जायसवाल और प्रोविजनल जोन ट्रेनर एवं पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल के द्वारा " द रियल हीरो" विषय पर स्कूल छात्र छात्राओं और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया । 

 उन्होंने बताया की नायक बनने के लिए ज्ञान सबसे जरूरी है , किसी भी विषय का नायक वही बन सकता है , उस विषय के बारे में जानकारी हो । नायक बनने के लिए भेष भूषा का चयन जरूरी है । इसका जीता जागता उदाहरण हम लोगो के बीच मौजूद फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी जी है ।

फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कहा कि जिसकी जो जिम्मेदारी है । वह अपनी जिम्मेदारी वखूबी निभाता है , वही आगे चलकर नायक बन सकता है , वैसे सभी लोग किसी न किसी रूप में योग्यतानुसार अपने परिवार अपने क्षेत्र में लोग नायक की भूमिका निभाते हैं ।

जेसीआई फूलपुर कुंवर के अध्यक्ष धीरज मिश्रा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महान शायर कैफ़ी आज़मी की बेटी और प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी ने प्रशिक्षण सत्र की तारीफ करते हुए कहा कि समय समय पर विद्यार्थियों और शिक्षकों में मानवता के प्रति जिम्मेदारी जगाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण सत्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं ।

कार्यक्रम में मनीष अग्रहरि, राजकिशोर यादव, डॉ उमेश पाण्डेय, डॉक्टर सचिन गुप्ता, डॉक्टर दिनेश प्रजापति , आशुतोष त्रिपाठी,घनश्याम प्रजापति आदि लोग रहे । अध्यक्षता धीरज मिश्रा एवं संचालन प्रद्युम्न मिश्र ने किया ।

जेसीआई फूलपुर कुंवर के द्वारा 200 छात्र छात्राओं को फ्यूचर ट्रेनिंग के तहत दिया गया प्रशिक्षण


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । जे.सी.आई. फूलपुर कुंवर के द्वारा ओम प्रकाश मिश्र महाविद्यालय फुलेश में फ्यूचर ट्रेनिंग के अंतर्गत द्वितीय सत्र में "टाइम मैनेजमेंट और इंटरव्यू स्किल" विषय पर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान जे.सी.आई. शाहगंज सिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जोन ट्रेनर रविकांत जायसवाल ने ट्रेनिंग में 200 छात्र/ छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया ।

टाइम मैनेजमेंट के अंतर्गत ट्रेनर रविकांत जायसवाल ने बताया कि सभी के पास 24 घंटे हैं, हम इसे यदि सही ढंग से व्यवस्थित करके चले तो जीवन में हमेशा सफल रहेंगे। अति महत्वपूर्ण, महत्वपूर्ण एवं कम महत्वपूर्ण काम के हिसाब से समय को व्यवस्थित करके चलना चाहिए। भारत के कई सफल व्यक्तित्व जैसे एम.एस. धोनी, आमिर खान, मुकेश अंबानी आदि की सफलता के पीछे समय प्रबंधन का ही कमाल रहा है। जब हम समय पर हर कार्य नहीं करते तो हम दुख, दबाव, चिंता, तनाव, अवसाद से ग्रस्त हो जाते हैं ।

प्रभावशाली समय प्रबंधन के 6 गोल्डन नियम बताए गए । जिसमें सूर्योदय से पूर्व उठने, अति महत्वपूर्ण कार्य पहले, टीवी और मोबाइल के अधिक प्रयोग से बचने, कल के काम को आज ही करने जैसे 6 गोल्डेन नियमो के बारे में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया । दूसरे सत्र में इंटरव्यू स्किल पर ट्रेनिंग देते हुए रविकांत जायसवाल ने बताया कि नौकरी में साक्षात्कार दौरान साक्षात्कार में जाने से पूर्व ड्रेस के पहनावे पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।

साक्षात्कार के समय कंपनी के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए , अपने बारे में सभी जानकारी प्रस्तुत करना चाहिए । इंट्रोडक्शन विशेष मायने रखता है ।

अध्यक्षता जे.सी.आई. फूलपुर कुंवर के अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र और संयोजक जेसी प्रद्युम्न मिश्र ने संचालन किया । इस अवसर पर प्राचार्य धीरेंद्र कुमार मिश्र ,समाजशास्त्र विभाग की अध्यापिका प्रतिमा सिंह आदि रहे । अंत मे महाविद्यालय के संरक्षक छोटे लाल चतुर्वेदी ने जोन ट्रेनर रविकान्त जायसवाल को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।