किसान पंचायत के रूप में मनायी गयी डॉ नन्द किशोर की पुण्यतिथि
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित सरस्वती राधाकृष्ण मन्दिर पर डॉ नन्दकिशोर यादव की छठवीं पुण्यतिथि किसान पंचायत के रूप में मनायी गयी । किसान पंचायत मे डॉ नन्दकिशोर के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर चर्चा के अलावा किसानों के ज्वलंत मद्दों पर चर्चा किया । इस दौरान किसानों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।
किसान आंदोलन को किया जाएगा तेज : पूर्व विधायक श्याम बहादुर
सर्व प्रथम डॉ नन्दकिशोर यादव की छठवीं पुण्यतिथि पर लोगो ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया । वक्ताओं ने डॉ नन्दकिशोर यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि डॉ नन्दकिशोर यादव चिकित्सक के साथ साथ किसानों के हितों की लड़ाई हमेशा लड़ते थे । वक्ताओं ने कहा कि आज एक बार फिर गांव गांव में किसान पंचायत की आवश्यकता है । किसानो के मुद्दों की हमेशा मंच से डॉ नन्द किशोर यादव उठाते रहे , किसानों के संघषों में शामिल रहे । किसानों का इस सरकार में शोषण हो रहा है । उनकी जमीनों को जबरदस्ती छीनी जा रही है ।
चाहे मन्दूरी हवाई अड्डा के विस्तारीकरण का मुद्दा हो ,चाहे फूलपुर तहसील के अन्डिका ,छज्जोपट्टी ,खुरचंदा ,चकिया ,सलेमपुर ,गोखवल ,बखरिया आदि गांवों के किसानों की खेती योग्य जमीनों को जबरदस्ती छीना जा रहा है । किसानों की जमीनों को छीनना किसान के साथ अन्याय है । इसलिए किसान चुप नही रहेगा । क्योंकि किसानों के हित मे डॉ नन्दकिशोर यादव लड़ाई लड़ते हैं । यही डॉ नन्दकिशोर के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होंगी । अंत मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने कहा कि जो सरकार किसानों ,महिलाओं ,युवाओं की बात न सुन सके उस सरकार को बदल देनी चाहिए ।
किसानों को अस्वासन दिया कि किसानों की जमीन के सुरक्षा के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव , कमलेश यादव ,डॉ सुरेश यादव ,रफीक अहमद , डॉ सुभाष यादव , सूरज विश्वकर्मा , राजीव यादव ,राम जग यादव , आद्या प्रसाद सिंह ,बिरेन्द्र यादव ,रामाज्ञा यादव ,आरती आदि रहे । अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य शाह मोहमद इस्माइल एवं संचालन दिनेश यादव ने किया । कार्यक्रम के संयोजक बिरेन्द्र यादव एवं राजेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Mar 26 2023, 22:05