धनबाद के रितेश सिंह चल निकले 'विजयपथ' पर, फिल्म में निरहुआ के साथ आ रहे नजर
धनबाद : फिल्म विजयपथ में धनबाद रितेश सिंह ने जमींदार की भूमिका अदा की है. यह फिल्म धनबाद के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न जिलों, बिहार, मुंबई, गुजरात के कई सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. ईगल होम एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं.
झरिया हेटली बांध के रहनेवाले रितेश कुमार सिंह आज अभिनय की दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं. इनकी विजयपथ फ़िल्म इनके अपने ही शहर धनबाद के पूजा टॉकीज में चल रही है. शहरवासी फ़िल्म को काफी सराह रहे हैं.
फ़िल्म हॉउसफुल जाने से रितेश भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने धनबाद वासियों का दिल से आभार जताया है. रितेश इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नजर आ रहे हैं. रितेश कुमार इस फिल्म में जमींदार ठाकुर विक्रम सिंह की भूमिका में हैं.
यह फिल्म धनबाद के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न जिलों, बिहार, मुंबई, गुजरात के कई सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. ईगल होम एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं. संगीत ओम झा ने दिया है. वहीं, गीत प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, यादव राज और प्रकाश बारूद के हैं. पटकथा लेखन व निर्माण मुरारी लालवानी ने किया है. यह फ़िल्म 17 मार्च से मुंबई में भी देखी जा रही है.
रितेश सिंह ने बताया कि यह फिल्म आर्मी के नाम से 1 साल पहले ही तैयार हो चुकी थी. लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे रोक रखा था. क्योंकि किसी भी सेना से जुड़े नाम को लेकर फिल्म को टेलीकास्ट नहीं कर सकते हैं. तब जाकर इस फिल्म का नाम विजयपथ रखा गया.
स्व. नागेन्द्र सिंह के पुत्र रितेश की इस कामयाबी से उनकी माताजी प्रमिला देवी समेत परिवार के लोग और मित्र काफी ख़ुश है. रितेश सिंह के बचपन के साथी रहे हेटली बांध के रहनेवाले कुणाल सिंह ने बताया कि साथ में खेलने-कूदने और पढ़ने वाले रितेश सिंह की फिल्म निरहुआ के साथ आई है और धनबाद में प्रदर्शित हो रही है. यह गर्व की बात है. रितेश बचपन से ही जुनूनी व परिश्रमी रहे हैं. उनका संघर्ष काम आया.
झरिया के हेटलीबांध में जन्मे रितेश की स्कूली शिक्षा किड्स गार्डन से हुई. बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने आईएसएल झरिया से की. 2005 में इंजीनियरिंग करने को दिल्ली चले गए. जहां से अभियंता बनने के बाद नौकरी भी की. कुछ समय तक जॉब करने के बाद अभिनय के क्षेत्र में आ गए.
अभिनय के क्षेत्र में दो से ढाई साल तक लगातार संघर्ष के बाद रितेश को सफलता मिली और बड़े कलाकारों के साथ काम करने का न सिर्फ मौका मिला, बल्कि खुद को निखारने का अवसर भी पाया. रितेश अब अपनी अगली फ़िल्म में पवन सिंह व खेसारी लाल यादव के साथ नजर आएंगे.
उन्होंने बताया तीन फिल्में अभी ट्रैक पर हैं, जो बारी-बारी से रिलीज होंगी. ये फिल्में भी बड़े पर्दे पर कमाल दिखाएंगी.
Mar 26 2023, 19:34