राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने को।लेकर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर काला दिवस मनाया
देवघर। राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद आज देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर काला दिवस मनाया गया।
मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ,20 सूत्री उपाध्यक्ष और कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना है और इन्हें जेल भेजने की तैयारी करना इसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी l
भाजपा के स्थानीय सांसद सहित अन्य सांसदों ने सदन में इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि यह सभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना चाहते हैं सदन में ही इसकी पटकथा लिखी जा चुकी थी और सोची समझी साजिश के तहत पुलिस की मदद से इन पर मामला दर्ज करना और उनकी सदस्यता समाप्त करने की रणनीति तैयार की गई थी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आगामी दिनों में कांग्रेस मत डरो नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेगी जो कि जिला और प्रखंड स्तर पर किया जाएगा जिसमें बीजेपी के द्वारा अपने मित्रों को सहयोग करने और देश में प्रजातंत्र को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है उसे जनता के बीच बताया जाएगा ।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज बीजेपी की मंशा साफ हो गई है लेकिन देश में हर कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मत डरो यात्रा की शुरुआत की जाएगी।
Mar 26 2023, 12:46