dhanbad

Mar 25 2023, 17:23

धनबाद के रितेश सिंह चल निकले 'विजयपथ' पर, फिल्म में निरहुआ के साथ आ रहे नजर


धनबाद : फिल्म विजयपथ में धनबाद रितेश सिंह ने जमींदार की भूमिका अदा की है. यह फिल्म धनबाद के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न जिलों, बिहार, मुंबई, गुजरात के कई सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. ईगल होम एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं.

झरिया हेटली बांध के रहनेवाले रितेश कुमार सिंह आज अभिनय की दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं. इनकी विजयपथ फ़िल्म इनके अपने ही शहर धनबाद के पूजा टॉकीज में चल रही है. शहरवासी फ़िल्म को काफी सराह रहे हैं. 

फ़िल्म हॉउसफुल जाने से रितेश भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने धनबाद वासियों का दिल से आभार जताया है. रितेश इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नजर आ रहे हैं. रितेश कुमार इस फिल्म में जमींदार ठाकुर विक्रम सिंह की भूमिका में हैं.

यह फिल्म धनबाद के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न जिलों, बिहार, मुंबई, गुजरात के कई सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. ईगल होम एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं. संगीत ओम झा ने दिया है. वहीं, गीत प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, यादव राज और प्रकाश बारूद के हैं. पटकथा लेखन व निर्माण मुरारी लालवानी ने किया है. यह फ़िल्म 17 मार्च से मुंबई में भी देखी जा रही है.

रितेश सिंह ने बताया कि यह फिल्म आर्मी के नाम से 1 साल पहले ही तैयार हो चुकी थी. लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे रोक रखा था. क्योंकि किसी भी सेना से जुड़े नाम को लेकर फिल्म को टेलीकास्ट नहीं कर सकते हैं. तब जाकर इस फिल्म का नाम विजयपथ रखा गया.

स्व. नागेन्द्र सिंह के पुत्र रितेश की इस कामयाबी से उनकी माताजी प्रमिला देवी समेत परिवार के लोग और मित्र काफी ख़ुश है. रितेश सिंह के बचपन के साथी रहे हेटली बांध के रहनेवाले कुणाल सिंह ने बताया कि साथ में खेलने-कूदने और पढ़ने वाले रितेश सिंह की फिल्म निरहुआ के साथ आई है और धनबाद में प्रदर्शित हो रही है. यह गर्व की बात है. रितेश बचपन से ही जुनूनी व परिश्रमी रहे हैं. उनका संघर्ष काम आया.

झरिया के हेटलीबांध में जन्मे रितेश की स्कूली शिक्षा किड्स गार्डन से हुई. बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने आईएसएल झरिया से की. 2005 में इंजीनियरिंग करने को दिल्ली चले गए. जहां से अभियंता बनने के बाद नौकरी भी की. कुछ समय तक जॉब करने के बाद अभिनय के क्षेत्र में आ गए.

अभिनय के क्षेत्र में दो से ढाई साल तक लगातार संघर्ष के बाद रितेश को सफलता मिली और बड़े कलाकारों के साथ काम करने का न सिर्फ मौका मिला, बल्कि खुद को निखारने का अवसर भी पाया. रितेश अब अपनी अगली फ़िल्म में पवन सिंह व खेसारी लाल यादव के साथ नजर आएंगे. 

उन्होंने बताया तीन फिल्में अभी ट्रैक पर हैं, जो बारी-बारी से रिलीज होंगी. ये फिल्में भी बड़े पर्दे पर कमाल दिखाएंगी.

dhanbad

Mar 25 2023, 17:19

दुर्दशा : पिछले दिन अगलगी के बाद से एसएनएमएमसीएच में ठप पड़ी है सिटी स्कैन सेवा


धनबाद : एसएनएमएमसीएच में विगत 19 मार्च को अगलगी के बाद से सिटी स्कैन सेवा ठप पड़ी है. घटना के सप्ताह भर बाद भी मरीजों को राहत नहीं मिल रही है.अस्पताल प्रबंधन ने अगलगी से क्षतिग्रस्त यूपीएस की दो बार मरम्मत कराई. बावजूद वह काम नहीं कर रहा है. 

सिटी स्कैन ठप पड़ने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. दूर दराज से आनेवाले गरीब मरीजों को निजी क्लिनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है, जहां उन्हें भारी भरकम चार्ज भी देना पड़ता है.

गिरिडीह की मंगला देवी पिछले 3 दिनों से सीटी स्कैन के लिए परेशान हैं. उनके पास इतने पैसे भी नहीं कि वह किसी निजी जांच घर में सीटी स्कैन करा सके. वह बताती हैं कि मारपीट की घटना में उसके 20 वर्षीय पुत्र को सिर पर चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बेहतर इलाज के लिए धनबाद लाया. डॉक्टरों ने सीटी स्कैन की सलाह दी थी. मगर सेवा ठप होने से मुश्किल में पड़ी है.

एसएनएमएमसीएच में गरीब मरीजों के लिए सीटी स्कैन की सेवा निःशुल्क है. मगर अभी मरीजों को निजी जांच घरों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. सिर के सीटी स्कैन के लिए 1700 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं तो चेस्ट व गले के लिए 3500 रुपये. सबसे अधिक पेट के सिटी स्कैन के लिए मरीजों को 5500 तक खर्च करने पड़ रहे हैं.

ज्ञातव्य है कि विगत19 मार्च को एसएनएमएमसीएच के सीटी स्कैन के यूपीएस में अचानक आग लग गई थी. हालांकि किसी भी मरीज या स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. परंतु सिटी स्कैन कमरे में रखा यूपीएस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

 रेडियोलॉजिस्ट विभाग के एचओडी डॉक्टर अनिल कुमार का कहना है सिटी स्कैन सेवा किसी निजी कंपनी के हवाले है. अगलगी के बाद क्षतिग्रस्त यूपीएस की मरम्मत कराई जा रही है और जल्द ही सेवा चालू हो जाएगी.

dhanbad

Mar 25 2023, 12:51

धनबाद में बैंक मोड़ के पास मंगलम अपार्टमेंट में लगी आग:बड़ा हादसा होते - होते बचा


धनबाद में बैंक मोड़ के पास मंगलम अपार्टमेंट में भीषण आग लगी। अचानक जनरेटर में आग लग गयी जिससे आग फैलने लगी। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने सबसे पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की। तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दे दी गयी।

घटना स्थल पर पहुंचे विधायक और थाना प्रभारी

तकनीकी खराबी आने से आग लगी की घटना घट गई। घटनास्थल पर विधायक राज सिन्हा और थाना प्रभारी पीके सिंह सहित कई अन्य लोग भी पहुंच गए। हालांकि घटना में किसी तरह के जान-माल की नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं है।

जनरेटर में आयी अचानक खराबी

जनरेटर में लगी आग पर काबू पाना मुश्किल रहगा लेकिन समय रहते इस पर अग्निशमन विभाग ने काबू पा लिया। कर्मचारियों को आग पर काबू पाते वक्त यह भी चिंता था कि जनरेटर में तेल होगा कहीं इस हादसे में यह फट ना जाए। अगर यह होता तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

जनरेटर मंगलम अपार्टमेंट की छत पर था। रामनवमी के मद्देनजर कल कई इलाकों में बिजली गायब थी। इसी के मद्देनजर अपार्टमेंट में जनरेटर की पूरी तैयारी कर ली गयी थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खभर नहीं है। समय पर आग लगी की घटना सामने आ जाने से स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हाजरा क्लिनिक और आशीर्वाद टावर की घटना याद आयी

इस दौरान अपार्टमेंट और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वही अग्निशमन विभाग के आने पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। वही लोगों में हाजरा क्लीनिक और आशीर्वाद टावर आग लगी घटना की यादें ताजा हो गई।

dhanbad

Mar 23 2023, 21:02

फायर सेफ्टी का इंतजाम नहीं रहने पर 45 बिल्डरों को नोटिस

धनबाद : फायर सेफ्टी का इंतजाम नहीं रहने पर शहर के 45 बिल्डरों को नोटिस दिया गया। आशीर्वाद टावर की घटना के बाद हाईकोर्ट ने सभी नगर निकायों को अपने क्षेत्र की ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जांच के आदेश दिए थे।

धनबाद नगर निगम ने शहर की 52 ऊंची बिल्डिंग की जांच की। जांच में 45 भवनों में फायर सेफ्टी का सही इंतजाम नहीं पाया गया। निगम ने बिल्डर को नोटिस देकर सात दिनों में अपना जवाब देने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने तीन टीमों का गठन किया था।

लगभग एक महीने तक शहर के अपार्टमेंट और मॉल की जांच की गई। जांच में नगर निगम ने कई गड़बड़ियां पकड़ी थीं। 90 प्रतिशत से अधिक अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी का सही इंतजाम नहीं किया गया था। अब निगम ने इसकी सूची तैयार कर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।

कहीं खराब है मशीन तो कहीं चलाने की ट्रेनिंग नहीं: नगर निगम की टीम ने जब ऊंची इमारतों की जांच की तो पाया कि अधिकतर अपार्टमेंट में मशीन खराब हो गई है। वहीं कई जगहों पर मशीन चलाने की ट्रेनिंग नहीं दी गई है।

नगर निगम ने ऐसे सभी बिल्डरों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को बुलाया है।

dhanbad

Mar 23 2023, 21:00

झारखंड विधान सभा में गूंजा संघवी ठाकुर की मौत का मामला

धनबाद : संघवी ठाकुर की मौत का मामला गुरुवार 23 मार्च को झारखंड विधानसभा में गूंजता रहा. शून्य काल में विधायक राज सिन्हा ने मामला सीआईडी को सौंपने की मांग की.

उन्होंने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने कहा कि 15 फरवरी 2023 को धनबाद के बरवड्डा थाना अंतर्गत ट्रिनिटी गार्डेन अपार्टमेंट के E ब्लॉक के नीचे 13 वर्षीय बच्ची संघवी ठाकुर उर्फ चारू गंभीर अवस्था में पड़ी मिली. बाद में उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने बच्ची हत्या की आशंका जताई है. कई सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखने के बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. घटना के 37 दिन बाद भी पुलिस की दीमी जांच से परिवार के साथ अन्य लोगों में भी आक्रोश है. विधायक ने आग्रह किया है कि पुलिस की लाचारी को देखते हुए अविलंब यह मामला सीआईडी को सौंपा जाए.

बता दें कि विगत 15 फरवरी को धनबाद के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डन के सात मंजिला अपार्टमेंट से गिर कर 13 वर्षीय संघवी की मौत हो गई थी. ट्रिनिटी गार्डन में बुधवार 22 मार्च 2023 को संघवी के पिता चंदन ठाकुर ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों वीडियो फुटेज दिखा कर आरोप लगाया कि धनबाद पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी हुई है.

dhanbad

Mar 23 2023, 20:59

दुखद : धनबाद शहर में हवाई भ्रमण कराने वाला ग्लाइडर बिरसा मुंडा पार्क के समीप एक घर पर जा गिरा,उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

धनबाद : धनबाद कोयलांचल में शहर के ऊपर हवाई भ्रमण कराने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना गुरुवार की दोपहर ध्वस्त हो गई। जब बरवाअड्डा हवाई पट्टी से उड़ान भरकर एक वीटी ग्लाइडर शहर के ऊपर भ्रमण कर रहा था। इसी दौरान ग्लाइडर में तकनीकी खराबी आने की वजह से वह अनियंत्रित होकर बिरसा मुंडा पार्क के समीप एक घर पर जा गिरा।

ग्लाइडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई है। जिसे नियंत्रित करने में पुलिस जुटी हुई है।

मालूम हो कि ग्लाइडर पिछले कुछ दिनों से धनबाद शहर के ऊपर लोगों को हवाई भ्रमण कराता था। इसी क्रम में गुरुवार को तकनीकी खराबी की वजह से वह अनियंत्रित होकर बरवा अड्डा हवाई अड्डे से 1-2 किलोमीटर दूर जाकर क्रैश हो गया।

dhanbad

Mar 23 2023, 15:51

अवैध उत्खनन के दौरान तेतुलमारी में चाल धंसी, चार लोगों की मौत होने की चर्चा,कई घायल

धनबाद के तेतुलमारी में अवैध माइनिंग के दौरान चाल धंस गयी।इस घटना में चार लोगो की मौत की सूचना अपुष्ट सूत्रों से मिल रही है। वहीं आधा दर्जन घायल होने की बात कही जा रही है।

मृतक की संख्या बढ़ सकती है। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला धनबाद जिले में तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग आउट सोर्सिंग की उत्खनन परियोजना की है।

कतरास क्षेत्र तेतुलमारी के आर एन सिंह बस्ती में संचालित भूमि आउटसोर्सिंग में चाल धंसने से अवैध उत्खनन कर रहे 4 लोगों की मौत की आशंका बताई जा रही है। मृत चारों युवक तेतुलमारी शक्ति चौक के आसपास के ही रहने वाले हैं. सभी मृतकों को उनके परिजन माइंस से लेकर चले गए।

dhanbad

Mar 22 2023, 12:07

गोल्फ ग्राउंड में बांस का उत्पाद लेकर आए शिल्पकारों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

धनबाद : गांधी शिल्प बाजार में शिल्पकार बांस और बेंत से बने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं।इन उत्पादों को बनाकर एक तरफ जहां प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के नारे को चरितार्थ कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ प्लास्टिक से दूर रहकर इन उत्पादों के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश भी दे रहे हैं।गांधी शिल्प बाजार में चार अलग - अलग स्टाल है जिनमे असम, देवघर और धनबाद के बलियापुर के शिल्पकार अपने उत्पाद के साथ पहुंचे हैं।

प्रशिक्षित बांस के शिल्पियों को गांधी शिल्प बाजार धनबाद में मार्केट उपलब्ध कराया जा रहा है। पालोजोरी,देवघर से आए मुकेश कुमार मोहली के स्टाल में बांस के सामानों जैसे उपहार बॉक्स, टोकरी, लेम्प, गृह सज्जा, पैकेजिंग और भी जीवन शैली के कई उत्पाद हैं। लेम्प में हैंगिंग लेम्प, टेबुल लेम्प, कलर लेम्प, पाईन एप्पल लेम्प आदि 15 से 20 तरह के लेम्प 100 से 1600 रू तक के रेंज में है।50 से 400 रू तक के कई और भी उत्पाद हैं। साथ ही बांस और बेंत से तैयार आरामदायक कुर्सी इनके स्टाल का मुख्य आकर्षण है।

 इनके स्टाल पर आनेवाले लोग कुर्सी पर बैठकर सेल्फी जरूर लेते है।इसकी कीमत 3000 रू है. मुकेश ने बताया बांस के उत्पाद बनाने में एक बांस 80 से 100 रू में खरीदते हैं वही बेंत और कलर बंगाल से मंगाया जाता है।एक बांस से लगभग 2000 छोटे उत्पाद तैयार होते हैं।उत्पादों को 35 कारीगर मिलकर बनाते हैं।एक दिन में उपहार बॉक्स व अन्य छोटे - छोटे 10 उत्पाद तैयार कर लिया जाता है जबकि एक आरामदायक कुर्सी तैयार करने में दो दिन का समय लगता है।उन्होंने बताया कि उत्पादों में रंगों से डिजाइन दी जाती है जिसकी खूबी है कि पानी लगने पर भी रंग नही जाता।भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय, कार्यालय विकास आयुक्त, हस्तशिल्प सेवा केंद्र देवघर जिला के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत देवघर के पालोजोरी प्रखंड के शिमला ग्राम एवं धनबाद जिला के बलियापुर प्रखंड के घोघाबाद ग्राम में कुल 50 बांस के शिल्पियों  को प्रशिक्षक मुकेश कुमार मोदी के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।

असम से आए शिल्पकार बाप्पा दास के स्टाल में बेंत से बनी कई डिजाइनों में लेडीज पर्स, हेंडबैग चप्पल के अलावे टेबुल मैट, वाटर बोतल बैग, लेपटॉप बैग इत्यादि उत्पाद हैं।असम से ही शिल्पाकर इसफादुर रहमान बांस व बेंत से बने 100 से ज्यादा गृह सज्जा के उत्पादों को लेकर आए हैं। 

सभी उत्पाद 60 रू से 400 तक के रेंज में है. उन्होंने बताया असम वन संसाधनों में समृद्ध है और इसके अधिकतर वनों में विभिन्न प्रजातियों के बांस और बेंत प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। बांस एक बहुउपयोगी कच्ची सामग्री है और यह असम की जीवनशैली तथा अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न हिस्सा है। गोल्फ ग्राउंड में यह गांधी शिल्प बाजार 28 मार्च तक रहेगा। मेला में एंट्री फ्री है। यहां 100 स्टाल में घरेलू सामान, साज सज्जा की वस्तुएँ, वस्त्र, कारपेट, मनमोहक पेंटिंग आदि उपलब्ध है.सम्पूर्ण भारतवर्ष के हस्तशिल्प का अनोखा संगम इस मेला में है। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), 

वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार इसके प्रायोजक तथा ऑल इंडिया परिवर्तन सेवा समिति इसके आयोजक हैं।

dhanbad

Mar 22 2023, 11:54

गोल्फ ग्राउंड में बांस का उत्पाद लेकर आए शिल्पकारों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश


धनबाद : गांधी शिल्प बाजार में शिल्पकार बांस और बेंत से बने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं।इन उत्पादों को बनाकर एक तरफ जहां प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के नारे को चरितार्थ कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ प्लास्टिक से दूर रहकर इन उत्पादों के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश भी दे रहे हैं।गांधी शिल्प बाजार में चार अलग - अलग स्टाल है जिनमे असम, देवघर और धनबाद के बलियापुर के शिल्पकार अपने उत्पाद के साथ पहुंचे हैं।

प्रशिक्षित बांस के शिल्पियों को गांधी शिल्प बाजार धनबाद में मार्केट उपलब्ध कराया जा रहा है। पालोजोरी,देवघर से आए मुकेश कुमार मोहली के स्टाल में बांस के सामानों जैसे उपहार बॉक्स, टोकरी, लेम्प, गृह सज्जा, पैकेजिंग और भी जीवन शैली के कई उत्पाद हैं। लेम्प में हैंगिंग लेम्प, टेबुल लेम्प, कलर लेम्प, पाईन एप्पल लेम्प आदि 15 से 20 तरह के लेम्प 100 से 1600 रू तक के रेंज में है।50 से 400 रू तक के कई और भी उत्पाद हैं। साथ ही बांस और बेंत से तैयार आरामदायक कुर्सी इनके स्टाल का मुख्य आकर्षण है।

 इनके स्टाल पर आनेवाले लोग कुर्सी पर बैठकर सेल्फी जरूर लेते है।इसकी कीमत 3000 रू है. मुकेश ने बताया बांस के उत्पाद बनाने में एक बांस 80 से 100 रू में खरीदते हैं वही बेंत और कलर बंगाल से मंगाया जाता है।एक बांस से लगभग 2000 छोटे उत्पाद तैयार होते हैं।उत्पादों को 35 कारीगर मिलकर बनाते हैं।एक दिन में उपहार बॉक्स व अन्य छोटे - छोटे 10 उत्पाद तैयार कर लिया जाता है जबकि एक आरामदायक कुर्सी तैयार करने में दो दिन का समय लगता है।उन्होंने बताया कि उत्पादों में रंगों से डिजाइन दी जाती है जिसकी खूबी है कि पानी लगने पर भी रंग नही जाता।भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय, कार्यालय विकास आयुक्त, हस्तशिल्प सेवा केंद्र देवघर जिला के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत देवघर के पालोजोरी प्रखंड के शिमला ग्राम एवं धनबाद जिला के बलियापुर प्रखंड के घोघाबाद ग्राम में कुल 50 बांस के शिल्पियों  को प्रशिक्षक मुकेश कुमार मोदी के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।

असम से आए शिल्पकार बाप्पा दास के स्टाल में बेंत से बनी कई डिजाइनों में लेडीज पर्स, हेंडबैग चप्पल के अलावे टेबुल मैट, वाटर बोतल बैग, लेपटॉप बैग इत्यादि उत्पाद हैं।असम से ही शिल्पाकर इसफादुर रहमान बांस व बेंत से बने 100 से ज्यादा गृह सज्जा के उत्पादों को लेकर आए हैं। 

सभी उत्पाद 60 रू से 400 तक के रेंज में है. उन्होंने बताया असम वन संसाधनों में समृद्ध है और इसके अधिकतर वनों में विभिन्न प्रजातियों के बांस और बेंत प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। बांस एक बहुउपयोगी कच्ची सामग्री है और यह असम की जीवनशैली तथा अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न हिस्सा है। गोल्फ ग्राउंड में यह गांधी शिल्प बाजार 28 मार्च तक रहेगा। मेला में एंट्री फ्री है। यहां 100 स्टाल में घरेलू सामान, साज सज्जा की वस्तुएँ, वस्त्र, कारपेट, मनमोहक पेंटिंग आदि उपलब्ध है.सम्पूर्ण भारतवर्ष के हस्तशिल्प का अनोखा संगम इस मेला में है। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), 

वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार इसके प्रायोजक तथा ऑल इंडिया परिवर्तन सेवा समिति इसके आयोजक हैं।

dhanbad

Mar 22 2023, 11:41

8 गांवो को नगर निगम में शामिल करने के प्रस्ताव के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय सर्वदलीय धरना दिया गया


धनबाद । गोविंदपुर प्रखंड के 4 ग्राम पंचायतों के आठ गांवो को नगर निगम में शामिल करने के प्रस्ताव के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय सर्वदलीय धरना दिया गया दलगत राजनीति से हटकर इसमें सभी दलों के नेताओं, जिप सदस्य, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य एवं जन सामान्य शामिल हुए भाग लिया अध्यक्षता कर रही प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह ने कहा कि जियलगढ़ा पंचायत के गोसाईंडीह, साबलपुर व कंगालो, बड़ा नावाटांड़ पंचायत के आमाघाटा, गोविंदपुर पश्चिम पंचायत के गोविंदपुर चट्टी एवं अमरपुर पंचायत के अमरपुर, तिलकरायडीह एवं गायडहरा गांव को नगर निगम में शामिल करने का जिला प्रशासन का प्रस्ताव है इसका जोरदार विरोध होगा!

मुखिया रेशम कुमारी ने कहा कि गांव को किसी भी हाल में नगर निगम में शामिल होने नहीं दिया जाएगा इसके लिए जोरदार आंदोलन होगा ! 

जिप सदस्य सोहराब अंसारी ने कहा कि गोविंदपुर के किसी भी पंचायत को न तो नगर निगम में शामिल होने दिया जाएगा

और न ही प्रस्तावित राजगंज प्रखंड में जिप सदस्य नाजिश रहमानी ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात की जाएगी इससे पंचायतो एवं गांवो का अस्तित्व मिट जाएगा जिप सदस्य स्वाति कुमारी ने कहा कि कुछ पंचायतों को निगम और कुछ को राजगंज प्रखंड में शामिल करने के प्रस्ताव के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी संचालन झामुमो नेता प्राण चंद्र सोरेन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुखिया रेशम कुमारी ने किया धरना को उप प्रमुख रेखा देवी, मुखिया ममता देवी, शमीमा खातून, सोनी खातून , रेशम कुमारी, विनोद रजवार, कुरेशा खातून, मीना देवी, बेबी मंडल, निमाई महतो, शांतिराम रजवार, रेखा मंडल, मीरा देवी, आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीएन सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी, मोइन अंसारी, टिंकू अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अताउल अंसारी, मोकिम अंसारी, एजाज अहमद, माथुर अंसारी, भाजपा नेता रतिरंजन गिरि, अजय गिरि, नीतू शंकर, गायत्री देवी , आजसू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह, बसपा नेता सुबल दास, राम प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न साव, अख्तर अंसारी, संतोष महतो, वीरेंद्र रजक, अनीस अंसारी , राजकिशोर गोप, अख्तर अंसारी, कमलेश गोप, कृष्णा विश्वकर्मा, नितेश गोप, राजू अंसारी, शंकर तुरी, तारापद कुमार, बबलू कुमार, परमेश्वर गोप, भीम कुमार, उमेश गिरि, किशोर राय, अयूब अंसारी, शकील अख्तर, मीठू महतो, महेंद्र प्रसाद , नंदलाल सिंह, अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, जमुना दास, निरंजन गोप, दिलीप राय, संतोष गोप आदि आदि शामिल थे धरना के बाद डीसी के नाम का ज्ञापन बीडीओ संतोष कुमार को दिया गया!