धनबाद में बैंक मोड़ के पास मंगलम अपार्टमेंट में लगी आग:बड़ा हादसा होते - होते बचा
धनबाद में बैंक मोड़ के पास मंगलम अपार्टमेंट में भीषण आग लगी। अचानक जनरेटर में आग लग गयी जिससे आग फैलने लगी। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने सबसे पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की। तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दे दी गयी।
घटना स्थल पर पहुंचे विधायक और थाना प्रभारी
तकनीकी खराबी आने से आग लगी की घटना घट गई। घटनास्थल पर विधायक राज सिन्हा और थाना प्रभारी पीके सिंह सहित कई अन्य लोग भी पहुंच गए। हालांकि घटना में किसी तरह के जान-माल की नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं है।
जनरेटर में आयी अचानक खराबी
जनरेटर में लगी आग पर काबू पाना मुश्किल रहगा लेकिन समय रहते इस पर अग्निशमन विभाग ने काबू पा लिया। कर्मचारियों को आग पर काबू पाते वक्त यह भी चिंता था कि जनरेटर में तेल होगा कहीं इस हादसे में यह फट ना जाए। अगर यह होता तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
जनरेटर मंगलम अपार्टमेंट की छत पर था। रामनवमी के मद्देनजर कल कई इलाकों में बिजली गायब थी। इसी के मद्देनजर अपार्टमेंट में जनरेटर की पूरी तैयारी कर ली गयी थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खभर नहीं है। समय पर आग लगी की घटना सामने आ जाने से स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हाजरा क्लिनिक और आशीर्वाद टावर की घटना याद आयी
इस दौरान अपार्टमेंट और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वही अग्निशमन विभाग के आने पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। वही लोगों में हाजरा क्लीनिक और आशीर्वाद टावर आग लगी घटना की यादें ताजा हो गई।
Mar 25 2023, 17:19