देवघर: नगद 17 हज़ार रु के साथ दो साइबर अपराधी को किया गया गिरफ्तार
देवघर-नगर थाना अंतर्गत वीआईपी चौक के निकट छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है।मिली गुप्त सूचना और साक्ष्य के आधार पर इन्हें गिरफ़्तार किया गया है।
बताते चलें कि ये साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजिन पर कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस का एप डालकर,अपना फर्जी मोबाइल नंबर सेट करके विभिन्न नंबर पर कॉल फॉरवर्ड कर देते हैं जिससे आम व्यक्ति स्वयं कॉल करते हैं और ठगे जाते हैं।वहीं फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए सीरियल कॉल करना,उसके बाद कस्टमर को झांसा देकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी का कार्य करते हैं।
साथ ही सभी अपराधी ठगी के लिए विभिन्न हथकंडा भी अपनाते हैं।वहीं गिरफ्तार अपराधियों में मलाई मंडल उम्र 22 वर्ष पिता स्व तुलसी मंडल ग्राम राखजोर थाना चितरा और विश्वजीत गौस्वामी 23 वर्ष पिता राजु गौस्वामी ग्राम शिमला थाना खागा शामिल है।वही मौके पर गिरफ्तार अपराधियों से 4 मोबाइल,5 फर्जी सिम सहित 17हजार रुपये नगद बरामद किया गया है।
Mar 25 2023, 16:32