ग्रामीणों को स्वच्छ जल का बताया महत्व
आजमगढ़। गोंडवाना रिसर्च फाउंडेशन द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को स्वच्छ जल उपलब्ध कराए जाने के संबंध में लालगंज तहसील क्षेत्र के अकबालपुर में आज बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के लोगों ने बताया कि ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है।
इस मौके पर गांव के लोगों को एकत्र करके जल सप्लाई के संबंध में विधिवत जानकारी प्रदान करते हुए दूषित पानी पीने के नुकसान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। संस्था के लोगों ने बताया कि लोग शौचालय के पास बोरिंग करा लेते हैं तथा कम लेवल पर पाइप लगाते हैं जिससे स्वच्छ जल नहीं मिल पाता और दूषित पानी पीने से लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां अपनी गिरफ्त में ले लेती हैं।
संस्था के चीफ शैलेश प्रजापति की उपस्थिति में गोपाल यादव ने एकत्रित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह मंशा है कि सभी को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाए इसके लिए सरकार योजना चलाकर सभी को स्वच्छ जल प्रदान किए जाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए लालगंज ब्लाक पर विभिन्न प्रकार के लोगों को ट्रेनिंग दिए जाने का काम पूरा किया जा चुका है। शीघ्र ही स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के आकाश सरोज तथा अमलेश कुमार के साथ गांव के सुजीत कुमार यादव, सोबिन यादव, मेवा लाल यादव, सोहन यादव, रामचंद्र यादव, पूर्व बीडीसी सदस्य वीरेंद्र यादव, रामजीत यादव, रीता यादव, मर्यादी देवी, गीता यादव तथा अन्य संभ्रांत ग्रामीण मौजूद रहे।
Mar 22 2023, 21:37