गया प्रसाद स्मारक राजकीय पीजी कालेज में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार की 24 वीं वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान छात्रओं ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जिसे देख लोग भाव विभोर हो गए ।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा यादवेंद्र कुमार आर्य एवं सांस्कृतिक प्रभारी डा पूजा पल्लवी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सांस्कृतिक प्रतियोगितों में एकल गायन, एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य, एवं नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग भाव विभोर हो गए । छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत नाटक बेटी बचाओ और भगत सिंह की फांसी की प्रस्तुति ने लोगों को झकझोर दिया ।
जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिसके परिणाम में एकल गायन में प्रथम स्थान पर अपूर्वा प्रजापति, द्वितीय स्थान पर श्रद्धा अग्रहरी एवं तृतीय स्थान पर आकांक्षा गुप्ता रही। एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर हिमांगी सोनकर, द्वितीय स्थान पर नेहा उपाध्याय एवं तृतीय स्थान पर श्वेता यादव रहीं, सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान पर रीशु यादव एवं साथी, द्वितीय स्थान पर आकांक्षा गुप्ता एवं साथी , तृतीय स्थान पर आकांक्षा यादव एवं साथी रहीं।
Mar 22 2023, 21:30