नायक बनने के लिए ज्ञान जरूरी : फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । जेसीआई फूलपुर कुंवर और जेसीआई शाहगंज सिटी के संयुक्त तत्वावधान में फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी के पैतृक गांव मेज़वा में कैफ़ी आज़मी कन्या इंटर कालेज में एक प्रशिक्षण सत्र "द रियल हीरो" का आयोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात फ़िल्म अदाकारा और पूर्व सांसद शबाना आजमी मौजूद रहीं ।
फूलपुर तहसील के मेज़वा स्थित कैफ़ी कैफ़ी आज़मी कन्या इंटर कालेज में सर्व प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी के पहुँचने पर करतल ध्वनि से स्वागत किया ।
जेसीआई शाहगंज सिटी के अध्यक्ष निर्भय जायसवाल और प्रोविजनल जोन ट्रेनर एवं पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल के द्वारा " द रियल हीरो" विषय पर स्कूल छात्र छात्राओं और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया ।
उन्होंने बताया की नायक बनने के लिए ज्ञान सबसे जरूरी है , किसी भी विषय का नायक वही बन सकता है , उस विषय के बारे में जानकारी हो । नायक बनने के लिए भेष भूषा का चयन जरूरी है । इसका जीता जागता उदाहरण हम लोगो के बीच मौजूद फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी जी है ।
फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कहा कि जिसकी जो जिम्मेदारी है । वह अपनी जिम्मेदारी वखूबी निभाता है , वही आगे चलकर नायक बन सकता है , वैसे सभी लोग किसी न किसी रूप में योग्यतानुसार अपने परिवार अपने क्षेत्र में लोग नायक की भूमिका निभाते हैं ।
जेसीआई फूलपुर कुंवर के अध्यक्ष धीरज मिश्रा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महान शायर कैफ़ी आज़मी की बेटी और प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी ने प्रशिक्षण सत्र की तारीफ करते हुए कहा कि समय समय पर विद्यार्थियों और शिक्षकों में मानवता के प्रति जिम्मेदारी जगाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण सत्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में मनीष अग्रहरि, राजकिशोर यादव, डॉ उमेश पाण्डेय, डॉक्टर सचिन गुप्ता, डॉक्टर दिनेश प्रजापति , आशुतोष त्रिपाठी,घनश्याम प्रजापति आदि लोग रहे । अध्यक्षता धीरज मिश्रा एवं संचालन प्रद्युम्न मिश्र ने किया ।
Mar 22 2023, 18:44