जेसीआई फूलपुर कुंवर के द्वारा 200 छात्र छात्राओं को फ्यूचर ट्रेनिंग के तहत दिया गया प्रशिक्षण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । जे.सी.आई. फूलपुर कुंवर के द्वारा ओम प्रकाश मिश्र महाविद्यालय फुलेश में फ्यूचर ट्रेनिंग के अंतर्गत द्वितीय सत्र में "टाइम मैनेजमेंट और इंटरव्यू स्किल" विषय पर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान जे.सी.आई. शाहगंज सिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जोन ट्रेनर रविकांत जायसवाल ने ट्रेनिंग में 200 छात्र/ छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया ।
टाइम मैनेजमेंट के अंतर्गत ट्रेनर रविकांत जायसवाल ने बताया कि सभी के पास 24 घंटे हैं, हम इसे यदि सही ढंग से व्यवस्थित करके चले तो जीवन में हमेशा सफल रहेंगे। अति महत्वपूर्ण, महत्वपूर्ण एवं कम महत्वपूर्ण काम के हिसाब से समय को व्यवस्थित करके चलना चाहिए। भारत के कई सफल व्यक्तित्व जैसे एम.एस. धोनी, आमिर खान, मुकेश अंबानी आदि की सफलता के पीछे समय प्रबंधन का ही कमाल रहा है। जब हम समय पर हर कार्य नहीं करते तो हम दुख, दबाव, चिंता, तनाव, अवसाद से ग्रस्त हो जाते हैं ।
प्रभावशाली समय प्रबंधन के 6 गोल्डन नियम बताए गए । जिसमें सूर्योदय से पूर्व उठने, अति महत्वपूर्ण कार्य पहले, टीवी और मोबाइल के अधिक प्रयोग से बचने, कल के काम को आज ही करने जैसे 6 गोल्डेन नियमो के बारे में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया । दूसरे सत्र में इंटरव्यू स्किल पर ट्रेनिंग देते हुए रविकांत जायसवाल ने बताया कि नौकरी में साक्षात्कार दौरान साक्षात्कार में जाने से पूर्व ड्रेस के पहनावे पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।
साक्षात्कार के समय कंपनी के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए , अपने बारे में सभी जानकारी प्रस्तुत करना चाहिए । इंट्रोडक्शन विशेष मायने रखता है ।
अध्यक्षता जे.सी.आई. फूलपुर कुंवर के अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र और संयोजक जेसी प्रद्युम्न मिश्र ने संचालन किया । इस अवसर पर प्राचार्य धीरेंद्र कुमार मिश्र ,समाजशास्त्र विभाग की अध्यापिका प्रतिमा सिंह आदि रहे । अंत मे महाविद्यालय के संरक्षक छोटे लाल चतुर्वेदी ने जोन ट्रेनर रविकान्त जायसवाल को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Mar 22 2023, 08:57