*डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन 27 मार्च को होगा लांच: नगर आयुक्त*


गोरखपुर। नगर निगम के 80 वार्डों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने पहले दो वार्ड के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत राप्तीनगर (3000) विकासनगर (2200) कुल 5200 घरों का कूड़ा कलेक्शन डोर टू डोर कलेक्शन करने का निर्णय लिया गया है सफलता मिलने के बाद 80 वार्ड में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि 27 मार्च को राप्तीनगर और विकास नगर वार्ड को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जाएगा जहां इन दोनों वार्डो के लगभग 5200 घरों का कूड़ा हमारे नगर निगम के कर्मचारी घर-घर पहुंचकर कूड़ा एकत्रित करेंगे इन वार्डों में कूड़ा कलेक्शन में कितने वाहन और कर्मचारियों की आवश्यकता है।

व्यवस्था कर ली गई है इन वार्ड के बुद्धिजीवी सम्मानित व्यक्तियों से वार्ता कर अन्य समस्याओं का निदान करने का कार्य किया जा रहा है जिससे 27 मार्च से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन लांच किया जाएगा। वही नगर आयुक्त ने बताया कि बुधवार से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों के आसपास अभियान चलाकर साफ सुथरा कराया जा रहा जहां पर्याप्त मात्रा में संबंधित को हर मंदिरों के आसपास सफाई कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

गोरखपुर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर आयुक्त कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अगर पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत दोनों वार्ड राप्तीनगर और विकास नगर में सफलता मिल जाती है तो 80 वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने का कार्य किया जाएगा जिससे नगर निगम स्वच्छ और सुंदर हो सके।

*सर्किल अफसर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा प्रदान करेंगे: एसएसपी*


गोरखपुर। नवरात्रि पवित्र माह रमजान माह में धर्मगुरुओं सम्मानित जनता से वार्ता कर सर्किल अफसर व पुलिस अधीक्षक अपने-अपने सर्किल में थाना प्रभारियों के साथ पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं बच्चों का ध्यान रखते हुए आम जनमानस को सुरक्षा प्रदान करते हुए रामनवमी व अन्य त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएं ।

सर्किल अफसर और थाना प्रभारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा है कि बुधवार से प्रारंभ हो रहे नवरात्र और 23 या 24 मार्च से प्रारम्भ हो रहे पवित्र माह रमजान में धार्मिक स्थलों व प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखे सर्किल अफसर थाना प्रभारियों को साथ में लेकर अपने-अपने सर्किल के अंतर्गत फ्लैग मार्च कर आम जनमानस महिला व बच्चों को सुरक्षा प्रदान करते हुए धर्मगुरुओं सम्मानित जनता से सामंजस्य बनाते हुए गश्त करेंगे जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।

रामनवमी को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रमुख धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ के स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेंगी आम जनमानस महिलाओं व बच्चों को किसी प्रकार कोई दिक्कत महसूस नहीं होगा सभी सर्किल अफसर अपने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने अपने सर्किल में अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

*धरौनी वितरण मई अंत तक सभी को मिलेगा मालिकाना हक संजीव मित्तल*


गोरखपुर। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वेक्षण कराकर गांव में रह रहे ग्रामीणों को मालिकाना हक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर जनपदों का ड्रोन सर्वेक्षण कराकर ग्राम वासियों को मालिकाना हक दिलाने का कार्य किया जा रहा।

आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्व परिषद अध्यक्ष संजीव मित्तल गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ अपर आयुक्त अजय कांत सैनी ने स परिषद अध्यक्ष से बताया कि गोरखपुर जनपद में 3535 गांव को ड्रोन सर्वेक्षण के लिए अधिसूचित किया गया था इनमें 852 ग्राम गैर आबादी या अन्य कारणों से सर्वे का कार्य नहीं किया जा रहा।

गोरखपुर जनपद में 2683 गांव का ड्रोन सर्वेक्षण कराया जा रहा है जहा 2683 गांव का सर्वे हो चुका है 1977 गांव के मानचित्र जमा कर दिए गए हैं इनमें 71 गांव के मानचित्र त्रुटियां पाई गई उन्हें वापस कर दिया गया है। 1906 गांव का मानचित्र पड़ताल के बाद सही पाए गए हैं 265 गावो के धरौनी वितरण के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं 90 गांव का धरौनी वितरण किया जा चुका है बचे हुए सभी गांव का ड्रोन सर्वेक्षण का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है जो मई अंत तक सभी को धरौनी वितरण कर दिया जाएगा। क्यों की ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने घरों में सालों से रह रहे हैं,लेकिन उनके पास अपने घर का मालिकाना हक नहीं है।

इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही आबादी के घरों का सरकारी रिकार्ड भी उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर ड्रोन के माध्यम से जिले भर में एक-एक गांव और एक-एक घर का सर्वे किया जा चुका है मई अंत तक सभी मालिकाना हक मिल जायेगा और इनका सरकारी रिकार्ड भी तैयार हो जाएगा।

*डीवीओआर सिस्टम के लिए प्रशासन जल्द  उपलब्ध कराएगा भूमि सदर तहसील प्रशासन ने की बैठक*




गोरखपुर। सिविल एयरपोर्ट गोरखपुर में  डीवीओआर विस्थापन हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु की अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में एयर फोर्स वन विभाग जीडीए एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर प्रशासन चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दी।

डीवीओआर सिस्टम  शुरु हो जाने से फ्लाइट्स को रास्ता दूर तक दिखाएगा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमानों को 100 किलोमीटर की रेंज से ही कमांड किया जा सकेगा फ्लाइट्स की लैंडिग और टेकऑफ में मदद करेगी। एटीसी और पायलट के बीच संपर्क हाई-टेक्निक पर स्थापित हो पाएगा।

इससे विमान सेवा और सुगम होगी।जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में एयरफोर्स के डीवीओआर से काम चलाया जा रहा था। लेकिन नया डीवीओआर लगाए जाने से सुरक्षा को बल मिल सकेगा। नया डीवीओआर आधुनिक तकनीक पर आधारित है जो केवल बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे एयपोर्ट पर इस्तेमाल हो रहा है।

अब जमीन का  सर्वे हो गया है बहुत जल्द एयरपोर्ट्स अथॉरिटी को जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी जहा  डीवीओआर को स्थापित किया जा सकेगा। गोरखपुर एयरपोर्ट का 44 एकड़ में विस्तार को गति मिली है। एयरपोर्ट के टर्मिनल का विस्तार होगा। जिससे जहाजों की पार्किंग की संख्या 10 हो जाएगी। इसके अलवा उड़ानों की संख्या भी बढ़ सकेगी।

वायुसेवा में विस्तार से यहां से देश के कोने -कोने में हवाई मार्ग को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर नेहा बंधु एसओसी विनय पांडे सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह शहर कानूनगो प्रदुमन सिंह सहित वन विभाग जीडीए के अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

*डेढ़ दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों को एसएसपी ने किया  इधर से उधर*



गोरखपुर  ।  कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने रविवार की रात 6 सीओ  और 15 थानेदारों को इधर से उधर कर दिया। 5 थानेदारों से थानों की जिम्मेदारी छिन ली गई। एक को एसएसपी  ने अपना पीआरओ  बनाया तो दूसरे को एसओजी  टीम की कमान सौंपी। जबकि, 3 अन्य थानेदारों को पुलिस लाइन में भेज दिया। जबकि, 4 नए पर  पर भरोसा जताते हुए   उन्हें थानों की जिमेदारी सौप दी  है।


एसएसपी ने सीओ कैंपियरगंज श्यामदेव को  आकिक  पुलिस ऑफिस बनाया है। जबकि, सीओ  कोतवाली रत्नेश्वर सिंह को कैंपियरगंज सर्किल की कमान सौंप दी। वहीं, सीओ  गोला जगतराम कन्नौजिया को कोतवाली सर्किल भेजा गया है। इसी तरह सी ओ  मंदिर सुरक्षा अजय कुमार सिंह को गोला सर्किल की कमान सौंपी गई है। अब मंदिर की सुरक्षा की कमान सीओ  खजनी रहे अनिल कुमार सिंह संभालेंगे।


वहीं जितेंद्र कुमार शर्मा को एसएसपी  ने खजनी सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है।
रणधीर मिश्रा कैंट और अंजूल चतुर्वेदी बनें इंस्पेक्टर कोतवाल
इंस्पेक्टर सुधीर सिंह को  चौरी चौरा मनोज कुमार पांडेय को शाहपुर  थाने की जिमेदारी दी इंस्पेक्टर कोतवाली रणधीर मिश्रा इंस्पेक्टर कैंट बनाए गए हैं। कोतवाली थाने की जिम्मेदारी अब रिट सेल प्रभारी रहे इंस्पेक्टर अंजुल चतुर्वेदी को दी गई है। जबकि, इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय को रामगढ़ताल थाने भेज दिया गया। वहीं, इंस्पेक्टर रामगढ़ताल सुधीर सिंह को चौरीचौरा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


एसओजी  टीम के प्रभारी बने मधुप मिश्रा इसी तरह चौरीचौरा इंस्पेक्टर रहे संजय कुमार सिंह को गुलरिहा भेजा गया। जबकि, गुलरिहा इंस्पेक्टर रहे मनोज कुमार पांडेय को इंस्पेक्टर शाहपुर बनाया गया है। वहीं, शाहपुर इंस्पेक्टर रहे मधुप मिश्रा एसओजी  टीम के प्रभारी बनाए गए हैं।


वहीं, इंस्पेक्टर बड़लहलगंज जय नारायण शुक्ला को खोराबार इंस्पेक्टर तो खोराबार इंस्पेक्टर रहे कल्याण सिंह सागर को बड़हलगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अपराध शाखा इंस्पेक्टर सुबोध को इंस्पेक्टर खजनी बनाया गया। जबकि,खजनी थाना प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को एसएसपी  ने अपना पीआरओ  बनाया है।

इसके साथ ही तीन थानेदारों पर गाज भी गिर गई। इंस्पेक्टर उरुवा सुनील कुमार, इंस्पेक्टर गगहा संदीप सिंह और इंस्पेक्टर कैंपियरगंज भूपेंद्र सिंह से थानेदारी छिनते हुए एसएसपी  ने इन्हें पुलिस लाइन से अटैच कर दिया। जबकि, एसओजी टीम के प्रभारी रहे एसआई मनीष यादव को सिकरीगंज का थानेदार, रेलवे चौकी इंचार्ज एसआई अरविंद सिंह को उरुवा का थानेदार और एसपी  सिटी के वाचक  एसआई महेंद्र मिश्रा को सहजनवा का नया थानेदार बनाया गया है। वहीं, सिकरीगंज थाना प्रभारी रहे एसआई राजकुमार सिंह को कैंपियरगंज का थानेदार, सहजनवा थानेदार रहे एसआई  नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव को पिपराइच का थानेदार बनाया गया। जबकि, पिपराइच थाना प्रभारी रहे एसआई सूरज सिंह को थानाध्यक्ष गगहा बनाया गया।

अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट का हुआ उद्घाटन
गोरखपुर। अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट अबू बाजार उच्छवास के उद्घाटन के मौके पर गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉ अजीज अहमद ने फीता काटकर के हॉस्पिटल एवं डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया | इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया डॉक्टर शारिक इकबाल ने बताया कि इसका उद्देश्य समाज में दिए जा रहे लोगों के निरंतर योगदान के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजीज अहमद ने कहा कि पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा स्वरूप होता है डॉक्टर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि डॉक्टरों को निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए विशिष्ट अतिथि के रूप में सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, भगवती प्रसाद जालान,संजय सिंघानिया, महबूब सईद हारीश,मनीष चंद्र वासियों, सूर्य प्रकाश पांडेय ने भी संबोधित किया | इस अवसर पर डॉक्टर संजीव गुलाटी,सरदार जसपाल सिंह, राकेश श्रीवास्तव,शिवेंद्र पांडेय, डॉक्टर पी एन सिंह,फादर राय,हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई,आमिर सामानी,सेराज कुरैशी,ताहिर अली सब्जपोश, मिन्नत गोरखपुरी, सैय्यद इरशाद अहमद,डॉक्टर आफताब,डॉ सदरूद्दीन वारसी,प्रमोद कुमार चोखानी, शहाब अंसारी, काजी कलीम उल हक,सैय्यद आसिफ राऊफ,विजय बहादुर यादव, शकील शाही, राजू पेंटर,रूप रानी,डॉक्टर राशिद हुसैन,अमरनाथ जयसवाल, रवि प्रकाश गुप्ता,पल्लवी पांडेय, डॉक्टर आजम बेग,डॉक्टर जावेद, डॉक्टर मुकर्रम, डॉक्टर अखिलेश मिश्रा,डॉक्टर इमरान अख्तर,डॉक्टर नदीम अरशद , डॉक्टर रहमत अली, डॉ अजहर अली,डॉ मुजीब,डॉ शाहनवाज,डॉ मिर्जा आरिफ,डॉ तारीक, डॉक्टर मुनव्वर आदि को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर यासिर सामानी,मोहम्मद आकिब अंसारी,हाजी जलालुद्दीन कादरी,आरिफ सामाननी, डॉक्टर दिलशाद गोरखपुरी,आदिल अमीन,अनीश एडवोकेट ,शफी अंसारी, ताहिर अमीन, कुलदीप पाण्डेय आदि मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन मुर्तुजा हुसैन रहमानी एवं मिन्नत गोरखपुरी ने संयुक्त रूप से किया | सभी को अपना कीमती समय देने के लिए कार्यक्रम के संयोजक आसिफ इकबाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया |

*सीएम के कार्यक्रम स्थल का डीएम ने किया अपने सहयोगियों के साथ किए स्थलीय निरीक्षण*




गोरखपुर।प्रस्तावित खोराबार आवासीय एवं मेडिसिटी योजना के शिलान्यास प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा नवरात्रि में प्रबल संभावना  को देखते हुए जिलाधिकारी  कृष्ण  करुणेश अपने सहयोगी अधिकारियों जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ संजय कुमार मीना पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई के साथ  खोराबार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिससे गोरखपुर वासियों को मूलभूत सुविधाओं युक्त आवास मिल सकेगा।विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से प्रस्तावित खोराबार आवासीय एवं मेडिसिटी योजना का करदायी संस्था ढांचागत विकास करेगी और इसके बदले में प्राधिकरण उसे भूखंड उपलब्ध कराएगा।


खोराबार में 175 एकड़ में आवासीय एवं मेडिसिटी योजना विकसित करने की योजना को अमली जामा पहनाने के लिए नवरात्रि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा उससे पूर्व जिलाधिकारी ने अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रस्तावित इस योजना के 100 एकड़ क्षेत्रफल में आवासीय जबकि 75 एकड़ में मेडिसिटी विकसित होगी।

*पशुओं की हत्या कर तस्करी करने के आरोप में 06 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद*
गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्रान्तर्गत 17 मार्च को पशुओं के मांस, खाल व शरीर के अन्य हिस्सो के टुकड़े बरामद हुए थे जिसके संबंध में थाना गोला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमों को लगाया गया था । सीसीटीवी, सर्विलांस व अन्य माध्यमों से 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है । पिन्टू कुमार उर्फ किलकिल पुत्र झिनक प्रसाद नि0 मरचीपार थाना बड़हलगंज गोरखपुर हा0 मु0 केवनहरा थाना बेलीपार गोरखपुर पिन्टू लोना उर्फ प्रधान पुत्र किशोरी प्रसाद उर्फ किशोर नि0 मरचीपार थाना बड़हलगंज गोरखपुर मुकेश लोना चमार उर्फ पकौड़ी पुत्र जेठू प्रसाद नि0 मरचीपार थाना बड़हलगंज गोरखपुर नेहाल अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ नि0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मोहम्मद शाद पुत्र नेहाल अहमद नि0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ सज्जाद पुत्र स्व0 हमिद नि0 वार्ड नं0 09 कस्बा गोला काली चौरा थाना गोला गोरखपुर इन अभियुक्तों के पास से 04 अदद चाकू/दाव 02 अदद मोबाइल बरामद किया गया । इनके ऊपर मु0अ0सं0 107/2023 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आर्मस एक्ट थाना गोला पर दर्ज किया गया। अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास- नेहाल अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ नि0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़* i. 1-मु0अ0सं0-53/19 धारा-3/5/8 गौ हत्या निवारण अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ii. 2-मु0अ0सं0- 81/20 धारा-3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ iii. 3-मु0अ0सं0-120/18 धारा- धारा-3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ iv. 4-मु0अ0सं0-240/18 धारा- धारा-3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ पिन्टू लोना उर्फ प्रधान पुत्र किशोरी प्रसाद उर्फ किशोर* i. 1-मु0अ0सं0-11/18 धारा-3/8 गौ हत्या निवारण अधि0 थाना लार जनपद देवरिया ii. 2-मु0अ0सं0-280/17 धारा-147,323,506 भा0द0वि0 थाना सलेमपुर जनपद देवरिया मुकेश लोना चमार उर्फ पकौड़ी पुत्र जेठू प्रसाद नि0 मरचीपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर* i. मु0अ0सं0-32/21 धारा-3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशू क्रूरता निवारण अधि0 थाना मईल जनपद देवरिया गिरफ्तारी करने वालो में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी थाना गोला उ0नि0 अनीश कुमार सिंह थाना गोला उ0नि0 मायाराम यादव थाना गोला उ0नि0 विकास सिंह थाना गोला उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना गोला का संदीप यादव थाना गोला का0 विरेन्द्र चौधरी थाना गोला का0 ज्वाला सिंह थाना गोला का प्रदीप जायसवाल थाना गोला का विकास सिंह थाना गोला का शिवसरन चौरसिया थाना गोला । *स्पेशल टीम पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के द्वारा गठित टीम* व0उ0नि0 अरुण कुमार सिंह थाना गोला हे0का0 अनिल यादव थाना उरूवा बाजार का0 सत्येन्द्र भाष्कर थाना गोला का0 मृत्युन्जय यादव थाना गोला गोरखपुर एसओजी टीम-उप नि0 मनीष यादव प्रभारी - एसओजी टीम हे0का0 राज मंगल सिंह – एसओजी टीम हे0का0 अरूण खरवार- एसओजी टीम हे0का0 करूणा पती तिवारी - एसओजी टीम हे0का0 दुर्गेश कुमार मिश्रा- एसओजी टीम का0 रवि चौधरी - एसओजी टीम में सर्विलांश टीम- हे0का0 मनोज चौरसीया ह0का0 अरूण यादव समलित रहे।

*आने वाला है भारत का स्वर्णिम काल : डॉ जीएन सिंह*
गोरखपुर। भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन, तकनीकी विकास एवं युवा ऊर्जा के समन्वय से भारत का स्वर्णिम काल आने वाला है। विगत कुछ वर्षों से देश के नेतृत्व में जो दूरदर्शिता व कर्मठता दिखाई है, उसके परिणामस्वरूप वर्ष 2047 तक भारत पूरी दुनिया में सर्वोपरि होगा। डॉ सिंह रविवार को महाराणा प्रताप महाविद्यालय जंगल धूसड़ के 16वें समावर्तन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि 1300-1500 वर्ष पूर्व भारत हर क्षेत्र में विश्व के लिए आदर्श था। इसकी जीडीपी करीब 35 प्रतिशत थी। उस समय पूरी दुनिया भारत पर निर्भर थी। आज देश एक बार फिर सशक्त नेतृत्व के बल पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में भारत अखंड भारत और विश्व गुरु बनने जा रहा है। और, नॉलेज बेस्ड सेक्टर (ज्ञान आधारित क्षेत्र) देश को विश्व गुरु बनाने का आधार होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इसी परिप्रेक्ष्य में तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि एक समय वह भी था कि जब हम वैक्सीन के लिए विदेशों पर निर्भर रहते थे। जबकि वैश्विक महामारी कोरोना के समय अल्प समय में भारत ने न केवल वैक्सीन बना ली बल्कि पूरे विश्व को सप्लाई भी किया। पहले हम दवाओं के लिए दुनिया के अन्य देशों पर निर्भर रहते थे और आज दुनिया के 195 देश मेड इन इंडिया दवाओं का प्रयोग करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से भारत को महानतम देश बनाने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें न सिर्फ देश के विकास में योगदान देना है बल्कि उसमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना भी है। डॉ सिंह ने समावर्तन समारोह की सराहना करते हुए कहा कि आज इस दिव्य समारोह का साक्षी होना अपने आप में गर्व की बात है। गुलामी के प्रतीक काले गाउन को नकारकर भारतीय परिधान में दीक्षांत संस्कार करवाना न सिर्फ राष्ट्र के वैचारिक अधिष्ठान की मजबूती का प्रमाण है अपितु इन परिधानों से नव ऊर्जा, नव जीवन और नव चेतना का संचार भी होता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान का सही अर्थ उसके उपयोग में है और समावर्तन संस्कार का मूल हमें अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से जोड़े रखना है। यह महाविद्यालय इन दोनों उद्देश्यों की पूर्ति में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहा है। *मूल्य आधारित शिक्षा का आदर्श केंद्र है महाराणा प्रताप महाविद्यालय : कुलपति* समावर्तन समारोह की अध्यक्षता करते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप महाविद्यालय वैल्यू बेस्ड एजुकेशन (मूल्य आधारित शिक्षा) का आदर्श केंद्र है। यहां अनुशासन और संस्कार के साथ शिक्षा की व्यवस्था अद्भुत है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में वैल्यू बेस्ड एजुकेशन के जो तीन महत्वपूर्ण कोर्स चलते हैं उनका आर्किटेक्ट एक तरह से या महाविद्यालय ही है। सिद्ध गोरक्षपीठ द्वारा श्रेष्ठ भारतीय जीवन मूल्य आदर्श एवं संस्कार युक्त शिक्षा के प्रसार के जिन पावन उद्देश्यों को ध्यान में रखकर 1932 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की गई थी,उन उद्देश्यों को पूरा करने में महाराणा प्रताप महाविद्यालय का प्राण प्राण से जुड़े रहना अत्यंत सुखद अनुभूति कराता है। उन्होंने कहा कि नैक द्वारा ए प्लस प्लस घोषित किए जाने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय देश के टॉप रैंकिंग शिक्षण संस्थाओं में यह शुमार हो चुका है। 3.78 नैक पॉइंट्स के साथ इसकी रैंकिंग देश में चौथी है। यह सर्वोच्चता विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में भी झलकनी चाहिए। ताकि हम मूल्य और आदर्शों से परिपूर्ण होने के साथ बाजार एवं रोजगार की आवश्यकताओं को पूरा कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि समावर्तन के उपरांत जीवन और जगत के क्षेत्र में हमारा वास्तविक मूल्यांकन होता है। क्योंकि, डिग्री मिल जाना ही वास्तविक शिक्षा नहीं है बल्कि निरंतर स्वाध्याय के माध्यम से अपने को परिमार्जित और परिष्कृत करते हुए समाजोपयोगी तथा प्रासंगिक बनना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। कुलपति ने कहा कि बेहतरीन शिक्षा बेहतरीन व्यक्तित्व के उन पहलुओं को रेखांकित करती है जिसकी वृहद संभावनाएं हम सभी में छिपी होती हैं। हमें वैश्विक समस्याओं के प्रति एक ऐसी सोच एवं दृष्टि रखनी होगी जो उनका हल ढूंढते हुए सतत विकास का वाहक बन सके। हमें अपने शिक्षा के माध्यम से केवल अपने व्यक्तिगत जीवन को ही नहीं संवारना है बल्कि राष्ट्रीय सोच एवं भारतीय संस्कृति के प्रति अपने वैश्विक दृष्टिकोण को भी इंगित करना है। *संस्कार आधारित शिक्षा के लिए संकल्पित है महाराणा प्रताप महाविद्यालय : डॉ राव* महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार राव ने समावर्तन समारोह की प्रस्ताविकी प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप महाविद्यालय संस्कार आधारित शिक्षा देने के लिए संकल्पित है। महाविद्यालय ने अपनी स्थापना से ही समाज के प्रति अपने दायित्वों का पूरी क्षमता के साथ निर्वहन करने का प्रयास किया है। वर्ष 2008 में महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का समावर्तन संस्कार कर उन्हें विदा करने के साथ ही महाविद्यालय का यह प्रयास अनवरत जारी है। यह महाविद्यालय गोरक्षपीठाधीश्वर एवं संप्रति मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महंत योगी आदित्यनाथ जी के सपनों का महाविद्यालय है। ऐसी स्थिति में समाज के प्रति हमारी जवाबदेही और जिम्मेदारी है कि हम महाविद्यालय में संस्कृति और संस्कार युक्त ऐसे क्षमतावान युवाओं का सृजन करें जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सामाजिक विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकें। कार्यक्रम के अंत में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रो उदय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती मीना सिंह, प्रो गोपाल प्रसाद, प्रो आरडी राय, डॉ के. सुनीता, रामजन्म सिंह, प्रमोद कुमार चौधरी, पीके मल्ल, डॉ शुभ्रांशु शेखर, डॉ विवेक सहाय, डॉ अविनाश प्रताप सिंह, डॉ सत्यपाल सिंह, निलांबुज, संदीप कुमार, महाराणा प्रताप महाविद्यालय के प्रथम बैच के छात्र एवं वर्तमान में केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक आशुतोष कुमार श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन, शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन महाविद्यालय की उप प्राचार्य शिप्रा सिंह ने किया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं शिवन्या, दीपशिखा बबली आदि ने कुलगीत, स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। *समावर्तन पत्रिका का हुआ विमोचन* समावर्तन संस्कार समारोह के दौरान डॉ सुबोध मिश्र द्वारा संपादित 'समावर्तन 2023' पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ जीएन सिंह तथा समारोह अध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह द्वारा किया गया। *पारंपरिक भारतीय परिधान रहा आकर्षण का केंद्र* समावर्तन संस्कार समारोह में मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं का पारंपरिक भारतीय गणवेश रहा। केसरिया कुर्ता तथा सफेद धोती में छात्र व केसरिया साड़ी में छात्राएं समावर्तन संस्कार समारोह में शामिल हुईं। मुख्य अतिथि ने काले गाउन का यह विकल्प प्रस्तुत करने पर महाविद्यालय को बधाई दी। *सर्वश्रेष्ठ को मिला सम्मान* समावर्तन समारोह में शिक्षण, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सेवा के अलग-अलग आयामों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष ने सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के लिए सरस्वती सम्मान समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ हनुमान प्रसाद उपाध्याय को, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का महाराणा प्रताप सम्मान शंभू प्रताप सिंह को, सर्वश्रेष्ठ परिचर का महंत अवेद्यनाथ सम्मान दूधनाथ को, जीवन मूल्य श्रेष्ठतम विद्यार्थी महायोगी गोरखनाथ सम्मान बीएड द्वितीय सेमेस्टर के हिमांशु सिंह को, हमारे पूर्वज श्रेष्ठतम विद्यार्थी महंत दिग्विजयनाथ सम्मान बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की अर्चना यादव को, सिलाई-कढ़ाई श्रेष्ठतम प्रशिक्षु योगिराज बाबा गंभीरनाथ सम्मान सुभावती को, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण श्रेष्ठतम प्रशिक्षु चेतक सम्मान प्रतिमा गुप्ता को, ब्यूटी एंड सेल्फ केयर प्रमाण पत्र श्रेष्ठतम प्रशिक्षु महारानी पद्मिनी सम्मान गुंजा प्रजापति को, आपदा प्रबंधन प्रमाण पत्र श्रेष्ठतम प्रशिक्षु मेजर सोमनाथ शर्मा सम्मान बीएससी सेकंड सेमेस्टर की अर्पिता दुबे को, कंप्यूटर प्रशिक्षण श्रेष्ठतम प्रशिक्षु आचार्य कौटिल्य सम्मान एमकॉम तृतीय वर्ष की पूजा कुमारी को, बीएड विभाग द्वारा गोद लिए गांव मंझरिया में शिक्षा स्वास्थ्य एवं जन जागरण के लिए प्रमाण पत्र मिशन मंझरिया के प्रभारी बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के सत्य प्रकाश तिवारी को प्रदान किया गया।

*लूट करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूट की चेन बरामद*


गोरखपुर- गोरखनाथ पुलिस ने चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गोरखनाथ थाने पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित अभियुक्त अविनाश उर्फ मोटू पुत्र राजेश जायसवाल निवासी ग्राम बनगाई टोला बंजरवा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटी हुई चैन भी बरामद कर ली गई है।

गोरखनाथ पुलिस ने की पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शातिर अपराधी चेन लूटने के बाद फरार हो गया था जिसे गोरखनाथ इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों कीमत से गिरफ्तार किया।