उपायुक्त के निर्देशानुसार लखराज एवं अन्य लगान मुक्त भूमि के समुचित राजस्व संपादन हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन
उच्च स्तरीय समिति में अध्यक्ष होंगे अपर समाहर्त्ता
देवघर-उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि वर्तमान में देवघर जिला में लखराज एवं अन्य लगान मुक्त भूमि का राजस्व कार्यों का संपादन समुचित तरीके से नहीं हो पा रहा है, जैसे कि बिक्री निबंधन, दाखिल-खरिज, लगान रसीद इत्यादि।
ऐसे में उपरोक्त कार्यो के संपादन में आ रही समस्याओं को चिनि्हत करने एवं उन समस्याओं का एक विधिक समाधान कैसे किया जा सकता है के निमित्त एक सम्यक प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।
इसके अलावे उच्च स्तरीय समिति में अध्यक्ष के रूप में अपर समाहर्त्ता एवं सदस्य सचिव के रूप में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता के अलावा सदस्य के रूप में अंचल अधिकारी, देवघर, अंचल अधिकारी, मोहनपुर, सरकारी अधिवक्ता, देवघर को चिन्हित करते हुए प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही उपायुक्त द्वारा समिति को निर्देश दिया गया है कि लखराज एवं अन्य लगान मुक्त भूमि के संबंध में अविलम्ब प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।
Mar 21 2023, 16:49