अंतरराष्ट्रीय रोट्रैक्ट साप्ताहिक रक्तदान शिविर के पाँचवें दिन हुआ 31 यूनिट रक्तदान
गोरखपुर। रोट्रैक्ट क्लब गोरखपुर युवा एवं यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक रक्तदान शिविर ‘महादान 8.0’ के तहत आज 17 मार्च दिन शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन सर्राफा भवन, हिंदी बाजार, गोरखपुर के परिसर में मुख्य अतिथि सर्राफ़ा मण्डल अध्यक्ष गणेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि महामंत्री हरिद्वार सर्राफ़, विशिष्ट अतिथि मंत्री कृष्णकांत वर्मा, सुरेंद्रपाल यादव, राजीव तिवारी, शोभा राय एवं अन्य मण्डल कोर सदस्यों द्वारा रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया।
सर्राफ मण्डल की ओर से सर्राफा के मंत्री कृष्णकांत वर्मा मुख्य कॉर्डिनेटर एवं प्रथम रक्तदाता रहे और उनके साथ विजय वर्मा, संतोष वर्मा, अमरजीत सिंह आदि ने भी रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। सर्राफा व्यवसाईयों द्वारा इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। श्री गणेश वर्मा ने रक्तदान शिविर हेतु रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा, युवा इंडिया एवं सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और आगे भी समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहने की इच्छा जाहिर की।
उन्होंने ने कहा कि ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। हरिद्वार जी ने कहाँ कि आधुनिक युग में अपनी पढ़ाई के को सार्थक करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि पढ़े-लिखे समाज में किसी भी व्यक्ति की जान खून की कमी की वजह से न जाए।
कृष्णकान्त जी ने कहाँ कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति दूसरे की जान बचाने के लिए रक्तदान कर सकता है. 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ऊपर हो, वह आसानी से रक्तदान कर सकता है।
शायं 4 बजे तक ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान महादान अभियान के पहले दिन 31 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। जिसमें राहुल गुप्ता, शेषनाथ गुप्ता, नंदू वर्मा, उमेश, संदीप वर्मा, प्रदीप वर्मा, मोहित वर्मा, अमित वर्मा, अनिल वर्मा, राज कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार वर्मा आदि व्यापारी बन्धुओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे रत्नेश तिवारी, विरेंद्र त्रिपाठी, सुमन गुप्ता, पारुल यादव, गोविंद जयसवाल, वैभव गुप्ता, महंत शिवराम दस, दीपक, रोशनी पाल, विमल सिंह, साकेत, सुशील कुमार, राकेश, अभिषेक, किशन आदि जिनके अभूतपूर्व सहयोग से इस महादान अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।


Mar 20 2023, 18:30