देवघर: नमनकाठी जंगल में बज्रपात से एक वनकर्मी की हुई मौत
देवघर के के नमनकाठी जंगल में ड्यूटी करने गए एक वन कर्मी की मौत वज्रपात गिरने से हो गई घटना की सूचना मिलते ही परिजन और अन्य वन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे वन कर्मी ने बताया कि मृतक वन कर्मी का नाम होपन मरांडी है और वह संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं ।
होपन मरांडी सुबह 3:00 से 4:00 के बीच ड्यूटी करने जंगल में गए जिस दौरान बारिश के साथ वज्रपात होने से उनकी मौत जंगल में ही हो गई जब होपन मरांडी जंगल से वापस नहीं लौटे तो अन्य कर्मी उक्त स्थान पर पहुंचे तो पता चला कि वज्रपात की चपेट में आने से होपन मरांडी की मौत हो गई है।
वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर देवघर सदर अस्पताल लाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंप दिया गया है
Mar 20 2023, 15:27