देवघर में लौटा कोरोना,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,सिविल सर्जन ने कहा,लोग करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
देवघर में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है, लगातार कोरोना के 2 मरीज देवघर में पाए गए हैं, जिसके बाद देवघर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
देवघर में कोरोना के साथ-साथ अन्य वायरल इंफेक्शन की भी जांच में तेजी लाई गई है, इस बाबत देवघर सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी ने बताया कि देवघर में बीते दिनों एक मैट्रिक के छात्र और एक महिला का कोरोना जांच पॉजिटिव आया था।
जिसके बाद देवघर सदर अस्पताल में कोरोना जांच और इसके साथ-साथ इन्फ्लूएंजा H3N2 की भी जांच को बढ़ा दिया गया है, ताकि वायरल इनफेक्शन को फैलने से रोका जा सके, साथ ही साथ कोरोना के गाइडलाइंस को भी पालन करने के लिए सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है।
मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग का मेंटेन करना अनिवार्य है, सदर अस्पताल में ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को भी पहले कोरोना जांच कराना अनिवार्य है।
Mar 20 2023, 15:26