देवघर: प्रथम सूर्य का अभिनंदन कार्यक्रम शिवगंगा के दक्षिण तट पर किया जाएगा आयोजित
देवघर-सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति देवघर द्वारा विगत 14 वर्षों से भारतीय नव वर्ष के प्रथम सूर्य का अभिनंदन कार्यक्रम शिवगंगा के दक्षिण तट पर आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 अंग्रेजी तिथि 22 मार्च प्रातः 5:30 बजे भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर आरती कर एक दूसरे को मिठाई बांटकर नववर्ष का स्वागत शिव गंगा तट पर किया जाएगा।
इसी को लेकर आज के के एन स्टेडियम देवघर में सभी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक घरों में से संपर्क कर शिव गंगा तट पर आने का आग्रह करना तथा सभी सदस्य अपने मोहल्ले एवं वार्ड में ध्वज का वितरण,खासकर युवाओं एवं बच्चों के बीच भारतीय नववर्ष के बारे में बतलाना,उनको इससे जोड़ना उद्देश्य है।
इस बैठक में मुख्य रूप से मधुकर चौधरी,विशाल,बिंदल,अमरेश सिंह,उदय जी,विजय पांडे,कुलदीप महतो,नारायण जी, संतोष शर्मा, विपेंद्र जी,राहुल,निक्कू पांडे,संदीप जयसवाल,रीता राज,राजेश तिवारी आदि उपस्थित थे।इस आशय की जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी विजय कुमार पांडे ने दी।
Mar 20 2023, 15:24