देवघर: पुरोहितों का पांचवा दिन भी आमरण अनशन जारी
देवघर: पंडा धर्म रक्षणि सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के नेतृत्व में पांचवा दिन भी अनशन पर पुरोहित डटे हुए है. वहीं आज पांचवे दिन के अनशन को लेकर कार्तिक नाथ ठाकुर के द्वारा आवाहन किया गया था कि आज देवघर को बंद रखा जाए जिसको लेकर आज देवघर बाजार लोग स्वत: अपनी दुकानें बंद करके इस अनशन आंदोलन का समर्थन किया है. बताते चलें कि बीते दिन देवघर अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन समाप्त करने का निवेदन भी किया था, लेकिन महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने बताया कि यह इनकी पुश्तैनी जमीन है और इस जमीन पर अपना अधिकार मांग रहे हैं.
इस जमीन पर ना सिर्फ पुरोहित बल्कि बनिया, मारवाड़ी, मुसलमान और अन्य समुदाय के लोग भी रहते हैं, और पुरोहित समाज इन सब की लड़ाई लड़ रहा है, महामंत्री ने कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं और किसी भी हालत में यह झुकने को तैयार नहीं है.
महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा की मंदिर और आसपास की जमीन लखराज प्रवृत्ति की है, और इसका निबंधन नहीं कराया जा रहा है. जबकि इसके पहले लखराज जमीन की रजिस्ट्री और हस्तांतरण हुआ करता था, यहां के अधिकारियों की मनमानी और भूमि माफियाओं की सांठगांठ से इस जमीन की रजिस्ट्री बंद कर दी गई.
विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुरोहितों को आश्वस्त दिया था कि चुनाव जीतने के बाद लखराज जमीन की रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी, लेकिन अब तक सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है.
Mar 19 2023, 19:45