*नालों की चल रहे सफाई अभियान का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण*
![]()
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सांगरवाल ने महानगर में कराये जा रहे नालों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम सीटीमाल के सामने अध्यात्त गली में नाले के दोनों तरफ झाड / पेड़-धी को काट कर हटाने तथा कार्मल रोड पर मिलने वाले नाले की सफाई कराने हेतु जोनज अधिकारी व सफाई निरीक्षक रामविजय पाल की निर्देशित किया गया।
इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा गोहद्दीपुर के आगे नहर रोड पर नाले का निरीक्षण किया गया नाले की सफाई / शिल्ट निकलवाने का कार्य मेनपावर व जे०सी०बी० की मदद से कराने हेतु सुनील मामा सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान चार फटाक रोड पर काफी गन्दगी पायी गया जिसके कारण सुनील मणि सफाई निरीक्षक पर नाराजगी व्यक्त की गयी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सागरवाल द्वारा नाले की सफाई के सम्बन्ध में लगातार प्रतिदिन बैठक कर नाले की सफाई की समीक्षा की जाती है।
महानगर में अधिकाश बड़े नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि मझोले नाले। छोटे नाले की सफाई व निरीक्षण का कार्य जोनल अधिकारी व सफाई निरीक्षक सफाई को सौपा गया है। नगर आयुक्त द्वारा पशुओं के मालिको को सड़क पर घूमते हुए पालतु गोवंश को हटाने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। इसके बाद सड़क पर पशु पाये जाने पर सम्बन्धित मालिक पर 5000 का जुर्माना लगाया जायेगा। =
Mar 18 2023, 18:42