रांची के एक होटल में पिता-पुत्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस|
राजधानी रांची के होटल में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. शहर के चुटियाथाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड के सरकारी बस स्टैंड के पास होटल शिवालिक मेंपिता-पुत्र की हत्या हुई है. मृतक की पहचान हजारीबाग जिला के इचाक निवासी नागेश्वरमेहता और पुत्र अभिषेक मेहता के रूप में हुई है. डबल मर्डर की जानकारी मिलते हीपुलिस होटल पहुंच कर जांच में जुट गयी है. मौके पर सिटी एसपी, सिटी डीएसपी औरएफएसएल टीम मौजूद हैं..खूंटी (चंदन कुमार) : बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथयात्रा पर गये खूंटी जिले के चार श्रद्धालु फंस गये हैं. जिसमें सत्यनारायण गुप्ता,जगदीश गंझू, शशि कुमार गुप्ता और अनुज जायसवाल शामिल हैं. वे गुफा से छह किलोमीटरपूर्व पंचतरणी में फंसे हुए हैं. जगदीश गंझू ने बताया कि बादल फटने के बाद सभीरास्ते बंद हो गये हैं. यात्रा भी रोक दी गयी है. वापस लौटने और आगे जाने के रास्तेबंद हो गये हैं. एकमात्र हेलीकॉप्टर ही सहारा है, लेकिन लोगों की संख्या अधिक होनेके कारण टिकट में परेशानी हो रही है. लंगर में खाना खा रहे थे, लेकिन रास्ता बंदहोने के कारण लंगर की व्यवस्था कम हो रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन केअनुसार 15 से 16 जुलाई तक मलवा हटाया जा सकेगा. इसके बाद ही रास्ता खुलेगा.उन्होंने बताया कि फिलहाल वे सुरक्षित हैं. वे घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूरहैं..गम्हरिया : सरायकेला जिला अंतर्गत तीन माह पूर्व गंजिया में नदी से बरामद शवकी पहचान करते हुए गम्हरिया पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है. मृतक की पहचानबिहार के वैशाली निवासी नितीश कुमार के रूप में की गयी. युवक की प्रेमिका के पिताउद्धेश राय के इशारे पर भाई राहुल राय एवं दोस्त विवेक कुमार ने गंजिया बराज स्थितखरकई नदी में उसकी हत्या की थी. मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेलभेज दिया. इस बात की जानकारी एसपी आनंद प्रकाश ने गम्हरिया थाना में पत्रकारों कोदी..पलामू : त्याग एवं अकीदत का त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद पलामू जिला केहैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द्र के साथ मनाया गया. इस मौके परमुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह-सुबह नये परिधान में इलाके की विभिन्न मस्जिदोंमें पहुंचकर ईद उल अजहा की नमाज अता की. नमाज के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद कीमुबारकबाद दी. बड़ी मस्जिद भाई बिगहा के पेश इमाम अहमद अली खान रजवी ने नमाज केपूर्व अपनी तकरीर में कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार अकीदत और त्याग का प्रतीक है.उन्होंने कहा कि इस त्योहार में कुर्बानी देना हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नतहै. कोई भी व्यक्ति कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे किसी दूसरे को तकलीफ हो. उन्होंनेशांति और सौहार्द्र के साथ ईद उल अजहा का त्योहार मानने की हिदायत दी. कहा कि इसत्योहार में कुर्बानी तीन दिनों तक दी जाती है. ईद उल अजहा के मौके पर बाजारमस्जिद, करीमंडीह, दुबा, तारा, रामबंध, काबरा खुर्द, सिंघना समेत क्षेत्र की सभीमस्जिदों में नमाज अता की गयी..गिरिडीह (मृणाल सिन्हा) : पीरटांड़ थाना अंतर्गतपालगंज मोड़ स्थित पावर सब स्टेशन में 10 की संख्या में आये अपराधियों ने लूटपाट कीघटना को अंजाम दिया. सभी अपराधी रॉड, लाठी आदि से लैस थे. सभी पावर सब स्टेशन कीबाउंड्री के अंदर लकड़ी की सीढ़ी के सहारे अंदर घुसे और धमकी देकर गेट को खुलवाया.फिर सभी के मोबाइल आदि जब्त कर नकदी, सामान आदि लेकर उसी रास्ते भाग गए. घटना कीसूचना के बाद पीरटांड़ थाना के एसआई गौरव भगत सहित पुलिस बल के साथ पहुंचे.कर्मचारियों से पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरूकर दिया गया है..सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा शहरी क्षेत्र में एक महिला सेदुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि टाउन सेपैदल अपने घर जा रही थी. इसी बीच सुनसान जगह पाकर एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करनेलगा. शोर मचाने पर युवक जबरन उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजामदिया. घटना के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. उसके बाद पूरे घटनाकी जानकारी सदर थाना को दी गई. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.वहीं, पीड़िता के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुट गईहै..मेदिनीनगर : पलामू जिला अंतर्गत रेड़मा बाईपास रोड काली मंदिर स्थित सहाराब्रांच में अगलगी की घटना में सभी सामान जलकर नष्ट हो गये. सहारा बैंक के मैनेजरअनिल अग्रवाल ने बताया कि मकान मालिक संतोष कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने आग लगनेकी सूचना दी. ब्रांच पहुंचने के बाद ऑफिस खोला गया, तो देखा कि पूरा समान जलकर खाकहो गया. तत्काल पुलिस की सूचना दी गयी. उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का आशंकाजतायी है. दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में करीब आठ लाखका नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस ब्रांच से करीब 4000 खाताधारी जुड़े हैं.सहारा ब्रांच भवन के ऊपरी तल्ला में चलता है.
Mar 17 2023, 19:44